मध्यप्रदेश के मुरैना में बदमाशों ने सिकरौदा रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी का डिब्बा काटकर उसमें लदी शक्कर की बोरियां उतार लींं। बदमाश बोरियां उतार ही रहे थे कि मौके पर RPF पहुंच गई। आरपीएफ को देखकर बदमाश बोरियां छोड़कर भागने लगे तथा RPF पर फायरिंग कर दी। दोनों तरफ से फायरिंग हुई जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे पुलिस ने पकड़ लिया है। दरअसल रात में गोवा एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया। सिकरौदा रेलवे स्टेशन पर इंजन फेल होने पर इस मालगाड़ी को रोका गया और इसका इंजन गोवा एक्सप्रेस में लगाया जा रहा था। इस मालगाड़ी का इंजन हटाने पर यह खड़ी रही। रात में ही किसी समय बदमाशों ने मालगाड़ी के सबसे पीछे के डिब्बे का पहला गेट काट लिया। जिस लुटेरे को पुलिस ने पकड़ा है उसका नाम रवि शर्मा है और वह मुरैना के पिपरसा गांव का रहने वाला है। उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही अन्य आरोपी पकड़े जाएंगे।