क्षेत्रीय
15-Apr-2021

शिवपुरी जिले में कोरोना से बचाव को लेकर चल रहे टीकाकरण अभियान में दिव्यांगजन भी टीका लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं। दिव्यांगजनों में कोरोना से बचाव का टीका लगवाने को लेकर को लेकर उत्साह है। इसी क्रम में शिवपुरी के दिव्यांग मांगीलाल धाकड़ ने भी टीका लगवाया है, जो दोनों पैरों से विकलांग हैं। इन्होंने अपनी ट्राईसाईकिल से कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर यहां कोरोना से बचाव का टीका लगवाया। उन्होंने सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की। शिवपुरी जिले में टीकाकरण को लेकर उत्साह के माहौल के तहत कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान के तहत कुल 105742 लोगों को 13 अप्रैल तक टीका लग चुका है। जिले में 16 जनवरी से शुरू किया गया। दूसरे चरण में 1 मार्च से वरिष्ठ नागरिकों को टीका लगाया जा रहा है और इसी क्रम में 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। जिले में 13 अप्रैल तक एक लाख से अधिक लोगों को टीका लग चुका है।


खबरें और भी हैं