क्षेत्रीय
19-Mar-2021

छतरपुर के सटई रोड पर जुआ, सट्टा सहित अवैध कारोबार के खिलाफ रहवासियों ने सटई रोड की दुकानों को बंद कर जाम लगाकर जमकर प्रदर्शन कर किया। स्थानीय रहवासियों का आरोप है कि सिविल लाइन थाना पुलिस के 2 आरक्षकों के संरक्षण में अवैध शराब जुआ और सट्टा का कारोबार संचालित है। जिससे पूरी कॉलोनी का माहौल खराब हो रहा है और लगातार वह पुलिस से कार्यवाही की मांग करते हैं,और उन्हें यह अवैध कारोबारी डराते और धमकाते भी हैं, इसी को लेकर रहवासियों ने सटई रोड से लेकर पीतांबरा मंदिर तक बाजार भी बंद कर दिया है,और जाम लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं,उनका कहना है कि अवैध कारोबार पर पुलिस कार्यवाही करें नहीं तो उनका प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा,मामले की जानकारी लगते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी, वही पूरी मामले में जब मीडियाकर्मियों ने सिविल लाइन टीआई जीतेन्द्र वर्मा से बात करनी चाही तो वह मामले से बचते हुए गाड़ी में बैठ कर मौके से निकल गए। बाईट-मिंटू पंडा, स्थानीय रहवासी बाईट-जितेंद्र वर्मा,टीआई सिविल लाइन


खबरें और भी हैं