1 कोरोना के बाद ब्लैक फंगस का खतरा नई चुनौतियां खड़ा कर रहा है,अभी तक कुल 6 मरीज़ ब्लैक फंगस के मिले है।जिसमे से 3 लोगो को भोपाल रेफर किया जा चुका है,बाकी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।इन मरीज़ों के आंखों एंव चहरे पर सूजन है।हालांकि ये मरीज़ पहले कोरोना से संक्रमित थे,जो कुछ दिन पहले ही कोरोना से स्वस्थ हुए थे,लेकिन अब ये ब्लैक फंगस से जूझ रहे है।जिला अस्पताल के ब्लैक फंगस वार्ड में इनका इलाज चल रहा है। 2 कोरोना की तीसरी लहर में बच्चे भी चपेट में आ सकते है,इसको लेकर जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को हाइ अलर्ट में रखा है,जिला चिकित्सालय समेत सौसर,पांढुर्णा,अमरवाड़ा,जुन्नारदेव और परासिया ले अस्पतालों पर बच्चों के लिए विशेष वार्ड बनाए जा रहे है,कलेक्टर सौरभ सुमन के निर्देश पर पूरे जिले में 120 ऑक्सीजन युक्त बेड तैयार किए जा रहे है। 3 कोरोना का संक्रमण जिले में कम होता जा रहा है आज भी कोरोना से मात्र 8 नए संकरस्मित मिले है वही 30 लोग संक्रमण से मुक्त हुए है।मृत्यु की बात करे तो आज भी 8 लोगो का कोरोना प्रोटोकॉल से अन्तिमसंस्कार किया गया है। 4 कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन करने दुकानदारों पर निगम आयुक्त हिमांशु सिंह के आदेशानुसार निगम राजस्व अमले द्वारा शहर के मुख्य बाजार गांधी गंज, मेन हॉस्पिटल के सामने, इतवारी बुधवारी गल्ला बजार की दुकानों पर आपदा प्रबंधन नियमों का उल्लघंन करने पर कार्रवाई की गई एवं दुकानों से जुर्माना वसूल किया गया। मंगलवार को सोनाखार की तीन दुकान सहित बिना मास्क के घूम रहे 113 लोगो पर 16300 रुपये का भी जुर्माना किया गया। इस कार्यवाही में पुलिस एस आई शेंडे, राजस्व अधिकारी साजिद खान, वार्ड प्रभारी अमित सारवान, धर्मेन्द्र माहोरे शेखर पटेल, सहायक राजस्व निरीक्षक ऋषभ स्थापक एवं दुर्गेश रघुवंशी अब्दुल माज़िद अंसारी आदि कर्मचारी एवं पुलिसकर्मी शामिल रहे। 5 राजीव गांधी भवन में आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुल नाथ के द्वारा ऐसे छात्र छात्रा जिनकी आर्थिक स्थिति कमज़ोर है और वे अपनी फीस नही भर पा रहे है ऐसे छात्रों को 3,50,000 के चेक प्रदान किए विगत कई सालों से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ निर्धन एवं असहाय लोगों की साहयता करते आ रहा है उसी क्रम में आज भी ऐसे छात्र छात्राओं की की सहायता की गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे पप्पू यादव फिरोज खान एवम अन्य कांग्रेसी नेतागण उपस्थित रहे। 7 सौसर विधायक पूर्व विधायक नानाभाऊ मोहोड़ की उपस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहखेड़ को 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटेर बीएमओ डॉ केएस बजाज को सौपे गए. यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर राज्य शासन द्वारा आपदा प्रबंधन राहत मद की राशि से जिला प्रशासन द्वारा प्रदाय किए गए हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता टेकलाल साहू,पूर्व मंडल अध्यक्षलखन लाल डोंगरे, मदन साहू जिला पंचायत सदस्य, महामंत्री अनिल विश्वकर्मा, सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे 8 कलेक्ट्रेट कार्यालय मे वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी को लेकर प्रत्येक विभाग की समीक्षा कर रहे हैं उसी क्रम में आज मुख्यमंत्री द्वारा आपदा सहायता राशि का वितरण किया गया। 9 नगर कांग्रेस कमेटी लोधीखेड़ा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस थाना लोधीखेड़ा पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,संबधित विभाग के मंत्री प्रभु राम चौधरी,जिले के प्रभारी मंत्रियों,एवं जिले में पदस्थ जिम्मेदार अधिकारीयो के विरुद्ध कोरोना संक्रमण के लिए समुचित व्यवस्था नही करने,कोरोना पीड़ित व्यक्तियों के मौतों के जिम्मेदार,कोरोना से हुई मौतों के आंकड़े में हेरफेर कर भ्रमित करने के प्रयास,शासन के नाकामियों छुपाने,हत्या,धोखाघड़ी,कूट रचना देश द्रोह,आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की। उक्त विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी सचिव प्रशांत छवरे, कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल,तेजराम टेकाडे,अबूजर खान,श्रीकांत तिड़के, दिलीप,आरिफ,व अन्य नेता गण मौजूद रहे .. 10 सूर्योदय ग्रुप के सदस्यो की एक बैठक आज कोर्ट मे संपन्न हुई जिसमे समिति सदस्यो ने सामूहिक रुप से बताया कि जिला अधिवक्ता संघ के प्रत्येक अधिवक्ता के अतिरिक्त अब अधिवक्ता पर आश्रित परिवारजनो को भी निशुल्क ओ पी डी लाइफ केयर हॉस्पिटल द्वारा प्रदान की जायेगी सूर्योदय समिति द्वारा लाईफ केयर हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर दानिश खान से आग्रह किया गया था कि अधिवक्ताओ पर आश्रित परिवारजनो के लिये भी निशुल्क ओ पी डी की व्यवस्था कराई जाये एवं अधिवक्ताओ के लिये ब्लड टेस्ट व अन्य जांचो पर भी डिस्काउंट दिया जाये सूर्योदय समिति की मांग को लाइफ केयर हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर दानिश द्वारा स्वीकृति दी गई है इस नेक कार्य की स्वीकार्यता के लिये सूर्योदय समिति के विजय गौतम ,शासकीय अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर ,मुकुल सोनी ,अमित मेहता ने लाइफ केयर हॉस्पिटल के संचालकों के प्रति आभार व्यक्त किया है. 11 मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के समन्वयक पवन सहगल एवं सदस्य विनोद तिवारी के निर्देशन में डीडीसी कॉलेज की एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो रविंद्र नाफड़े के नेतृत्व में मैं हूं कोरोना वॉलिंटियर शासन की योजना अंतर्गत पंजीयन कराकर एनएसए स्वयंसेवक जिला एवं विकास खंड छिंदवाड़ा के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कोविड-19 की रोकथाम हेतु स्वयंसेवक रोको टोको अभियान के तहत ग्रामीण जन को रोक कर मांस का अनिवार्य रूप से पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही जिन के पास मास्क नहीं है उन्हें निशुल्क मास का वितरण भी किया जा रहा है। इतना ही नहीं बाहर बड़े शहरों से आने वाले लोगों को होम कोरेंटिन रहने सलाह भी दी जा रही है। स्वयंसेवकों द्वारा गांव में घर-घर जाकर हाथ सैनिटाइज करने, वैक्सीनेशन करने जागरूक किया जा रहा है, जन जागरूकता अभियान में एनएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवक नितिन गडकरी, यशवंत प्रजापति, आकाश का हार, शिवम भारती, मनेष आहके की विशेष भूमिका रही है। 12 जनपद पंचायत जुन्नारदेव के अंतर्गत ग्राम पंचायत डूंगरिया में जगह जगह कचरा फैला हुआ है एमपीईबी ऑफिस ,रोड के पास कूड़ा कचरा का अंबार लगा हुआ है| जिससे आसपास के लोगों को दुर्गंध के बीच होकर गुजरना पड़ रहा है |बदबू से बीमारी का डर बना हुआ है |आवारा पशु भी कूड़ा कचरा फैला रहे हैं |ग्राम वासियों ने इसका निराकरण करने की मांग की है| 13 कोरोना महामारी ने एक और लोगो से अपनो को छीन लिए है वही दूसरी ओर इस महामारी में दुसरो न आप ओ से बजी जसद मदद की है छिन्दवाड़ा के युवाओं ने हम होंगे क़ामयाब और उम्मीद के उदय व्हाट्सएप ग्रुप के बनाया जिससे इन्होंने लगातार लोगो की मदद की।ज़ूम में वेबिनार में जुड़े सैकड़ो प्रतिभागियों को यातायात सिंघम रंजीत सिंह ने उदबोधित करते हुए कहां की यह जीवन हमें हमारे देश के लिए कुछ करने के लिए मिला हैं।साथ ही उन्होंने देश के युवाओं से अपील की है आप सब जिम्मेदार बनें, अनुशासित रहें और जरूरतमंदों की मदद करे...ट्रैफिक नियमो का पालन कर स्वयं के शिक्षित ओर जिम्मेदार होने का परिचय दे। 14 जुन्नारदेव की समाज सेवी संस्था एम एच डी क्लब के सभी सदस्यों ने वैक्सीनेशन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर सभी सदस्यों ने वैक्सीन का प्रथम डोज ले लिया है | जिसका वह लोगों के सामने प्रचार-प्रसार भी कर रहे हैं ,ताकि लोग वैक्सीन से डरे नहीं|एम एच डी क्लब के अध्यक्ष सुधीर रघुवंशी ने बताया कि उनके क्लब द्वारा नि:शुल्क मास्क का वितरण करते हुए लोगों को कोरोना महामारी से सुरक्षित रहने की सलाह भी दी जा रही है | 15 मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हाल ही में की गई एफआईआर की कार्रवाई को लेकर युवक कांग्रेस की ओर से बुधवार को सौसर नगर के साथ नगर पंचायत लोधीखेड़ा में भी विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री,जिला प्रभारी मंत्रियों पर एफआईआर कर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की,विधानसभा युवक कांग्रेस के द्वारा नगर के गांधी प्रतिमा के सामने शांतिपूर्ण धरना देते हुए विरोध प्रदर्शन किया है, इस दौरान युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाथों में मैं भी हूं कमलनाथ मुझ पर भी हो एफआईआर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां हाथों में लेकर प्रदर्शन किया, नायब तहसीलदार अमित उपाध्याय को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की माग की । 16 राष्ट्रीय हिंदू सेना कोरोना कॉल में डोर टू डोर जाकर जुन्नारदेव विकासखंड में 60 हजार लोगो को लहसुन तेल, 450 ऑक्सीजन सिलेंडर का वितरण हुआ है साथ ही कोविड-19 में ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने वाली अमृत धारा का भी वितरण किया जा रहा है,ज़रूरतमंदों तक भोजन पैकेट भी उनके घर तक पहुंचाया जा रहे हैं, यह जानकारी राष्ट्रीय हिंदू सेना जुन्नारदेव के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित राजपूत, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिसोदिया, संयोजक राजेश खरे, मीडिया प्रभारी मोहित सिंह, नगर अध्यक्ष सत्यम सोनी, प्रदीप विश्वकर्मा इत्यादि इस सेवा कार्य में लगे हुए हैं ।