1. फ्रंट लाइन के कोरोना योद्धाओं को वैक्सीन लगने के क्रम में अब पुलिस एवम प्रशासन के स्टाफ को वेक्सीनेशन किया जाने लगा है इसी क्रम में आज सोमवार को पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने जिला अस्पताल पहुचकर वैक्सीन लगवाई उंन्होने बताया कि यह काफीसुरक्षित है और जब जिसकी बारी आये ,वह बेझिझक लगवाए। 2 शनिचरा में पे्रक्टिस करने वाले वरिष्ट चिकित्सक डॉ एसके बिंद्रा पर मरीज के आक्रामक होकर उनकी उंगली काटखाने के मामले में अब इंडियन मेडिकल एसोसिएसन की इकाई ने आज पुलिस अधीक्षक के नाम एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया। आईएमए ने पुलिस प्रशासन से डाक्टरों क ी सुरक्षा की मांग की। 3 सोनपुर पीएम आवास में पानी की समस्या का अब तक निदान नहीं हुआ। अब भी लोगों को टैँकर के लिए देर रात तक आठ नौ बजे तक पानी के टैँकरों का इंतजार करना पड़ता है। स्थानीय रहवासियों ने बताया कि किसी ब्लाक में एक ही दिन में दो दो बार टैंकर भेजा जाता है तो किसी ब्लाक में दो दिन में एक बार टैंकर भेजा जा रहा है। जिसे कई लोग घुटने के दर्द एवं अन्य बीमारियों के कारण नहीं भर पाते हैं। 4 केंद्र सरकार की इस किसान विरोधी नीति के विरोध मे व किसानो के सम्मान व स्वाभिमान के लिये कांग्रेस संपूर्ण जिले मे पदयात्रा करेगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्दे’ाानुसार व प्रदे’ा कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथजी के मार्गदर्’ान मे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी 11 फरवरी से 20 फरवरी तक संपूर्ण जिले मे कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा पदयात्रा निकाली जायेगी। इस पदयात्रा के माध्यम से कांग्रेसजन प्रत्येक किसान व ग्रामीणजन को केंद्र सरकार की किसानविरोधी नीति व तीनो काले कानूनो से अवगत करायेंगे। 5 श्री सुंदरकांड ग्रुप द्वारा रामनवमीं के अवसर पर तीन दिन का उत्सव दो दिन पूर्व से ही मनाया जाएगा । जिसमें भव्य रैली और विशाल भण्डारे के आयोजन साथ अखण्ड रामायण पाठ होगा । गु्रप प्रमुख शुभम कसार ने बताया कि विगत् वर्ष कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते गु्रप द्वारा तैयारियाॅ होने के बावजूद शासन के निर्देश पर कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था । परंतु इस वर्ष शासन द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करते हुये दिनांक 19 से 21 अप्रैल तक भव्य रामजन्मोत्सव मनाया जाए 6 पानी की समस्या और उस पर मोहल्ले के दबंग की दादागिरी, के चलते रानी दुर्गावती वार्ड नं . 22, शक्कर मील के पीछे रहने वाले लोगो को काफी परेशानी हो रही है कलेक्ट्रेट पहुचे लोगो ने बताया कि दबंग पानी भरने जाने वाले लोगो के बर्तन फेक देता है। रोकने पर मारपीट करता है जिस पर कॉरवाई की माग की गई है। 7 जुन्नारदेव में महाशिवरात्रि पर्व के समय लगने वाले महादेव मेले के दौरान एमपी और महाराष्ट्र के श्रद्धालु भक्त गण यात्रा के लिए आते है। जो अंबेडकर तिराहा से पहली पायरी विशाला,गारादेही, भुराभगत होते हुए चैरागढ़ महादेव की यात्रा पैदल ओर वाहनों से करते है।लेकिन इन दिनों अंबेडकर तिराहा से गारादेही तक सड़क बुरी तरह छतिग्रस्त हो चुकी है जिस को लेकर आज शहर के युवाओं के दल ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मधुवंत राव धुर्वे के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के समय पूर्व अंत्योदय समिति के अध्यक्ष विवेक चन्द्रवंशी भाजपा नेता राहुल अमूले, धीरज सिंह कुशवाह,हरि प्रसाद सुर्यवंशी,विनम्र राजपूत,जितेंद्र सुर्यवंशी,निश्चय सेन,चंद्रक सेन उपस्थित थे। 8 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजनगर निवासी पप्पू यादव को कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में नगर कांग्रेस कमेटी के मनोनीत किया गया है । जिसको लेकर पप्पू यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं नकुल नाथ सांसद को सहित पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना सहित विश्वनाथ प्रसाद तिवारी एवं कांग्रेस के सभी सहपाठी वरिष्ठ साथियों का आभार व्यक्त करते हुए अपनी जिम्मेदारी सच्चाई से निभाने की बात कही है । 9 स्थानीय इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर ’युवक कॉंग्रेस छिन्दवाड़ा के द्वारा सांसद कप 2021 लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक उमेश चैहान,पिंचू बैस ने बताया कि पहला मैच जूनियर सर्कुलर क्लब जूनियर ने प्लेटो क्लब जूनियर को 9 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जबकि दूसरे मैच मे सीसीए क्लब ने आईपी एस परतला क्लब को 18 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। 10 संगीतमय श्रीमद महापुराण, भागवत ज्ञान यज्ञ एव श्रीराम कथा एव हरिनाम कीतर्नका आयोजन 7 फरवरी से 15 फरवरी तक खेड़ापति दरबार मेघासिवनी में किया जा रहा हैं। आयोजक समिति ने बताया कि श्रीमद भागवत कथावाचक रामेश्वर प्रसाद रिछारिया टीकमगढ, पण्डित गगन शर्मा मेघा सिवनी, पंडित रिया भारती श्रीराम कथा इंदौर के मुखारविंद से वाचन होगा। 14 फरवरी को 12 बजे से सत्ता का आयोजन किया गया हैं। 15 फरवरी को पूर्णाहुति एवं महाप्रसाद के पश्चात भागवत कथा सम्पन्न होगी। 11 जनपद पंचायत मोहखेड सभाकक्ष में सोमवार को जनपद पंचायत मोहखेड अध्यक्ष कीर्ति विजय गांवडे कि अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैंठक आयोजित की गई। बैठक में सीईओ अरविंद बोरकर द्वारा शासन के विभिन्न एजेंडो को पढ़कर सुनाया गया. और जनपद सदस्यों के अनुमोदन पर कार्ययोजना तैयार की गई. इसके बाद जनपद सदस्यों ने महलारीबाकुल में 28 लाख रूपये से निर्मित निस्तारी तलाब का गुणवत्ताहीन निर्माण से पहली बारिश में बहने के बाद पूनरू45 लाख रूपये रिवाइज किए जाने पर आपत्ति एंव जांच कि मांग के दोषियों पर कार्यवाही की अनुशंसा की गई। 12 नगर लोधिखेडा में स्टार भारत क्रीड़ा मंडल द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में मराठा लाइनर्स,काटोल ने प्रथम पुरस्कार जीता,एवं द्वितीय स्थान पर कोहिनूर नागपुर रहे। इस प्रतियोगिता की पुरस्कार राशि में सांसद नकुलनाथ,सौसर विधान सभा क्षेत्र के विधायक विजय चैरे, सौसर नगर पालिका के अध्यक्ष लक्ष्मण चाके, ब्लॉक किसान कमेटी सौसर अशोक ठाकरे,का विशेष योगदान रहा। 13 रोटरी क्लब की छिंदवाड़ा अपने आधिकारिक यात्रा पर रविवार को आए 3040 के डिस्ट्रिक गवर्नर गजेंद्र सिंह नारंग ने रात्रि को रोटरी के कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की जिसमे 8 बजे शहर के मध्य स्थित होटल शिल्वर साइन में रोटरी क्लब के मेंबर्स , इनरव्हील क्लब रोटरेक्ट क्लब के मेंबर एवं पदाधिकारी उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन दिलीप पाटनी ने की इस अवसर पर विशेष रूप से असिस्टेंट गवर्नर डॉ रत्नेश बग्गा, सचिव अश्विन भट्ट उपस्थित थे।।कार्यक्रम के शुभारंभ पर रोटरी चतुविद मंत्र का वाचन रोटेरियन विनोद तिवारी ने किया। कार्यक्रम में डिस्टिक गवर्नमेंट जी एस नारंग जी के हस्ते रोटरी क्लब के सीनियर मेंबर रोटे दर्शन मक्कड़,रोटे एच बी सुनेजा ,रोटे महेंद्र कुमार पाटनी, रोटे शिव कुमार गुप्ता ,रोटे अनुराग माथुर ,रोटे अशोक अग्रवाल को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया । 14 विद्युत कंपनियों के निजीकरण के विरोध में चलाए जा रहे आंदोलन के तृतीय चरण में 1 फरवरी से 1 घंटे के प्रतिदिन धरना के आठवे दिन प्रशासनिक भवन एम पी ई बी कार्यालय चक्कर रोड के पास सायं 5.30 से 6.30 तक धरना देते हुए तथा युवा विद्युत कार्मिकों के साथ हो रहे भेदभाव को समाप्त करने की मांग की गई । धरना स्थल पर संगठन पदाधिकारी जितेंद्र कड़वे, राकेश डेहरिया, दुर्गेश मालवी, दिनेश पवार, निखिल गावंडे आदि उपस्थित रहे।