क्षेत्रीय
26-May-2022

1 पुलिया में बैलगाड़ी पलटने से दो बुजुर्गों की मौत माहुलझिर में हुआ हादसा 2 परासिया क्षेत्र के परिवारों के पुनर्वास के लिए कमलनाथ ने लिखा रेलवे महाप्रबंधक को पत्र 3 हत्या करने के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार रमपुरी गेट के पास 5 दिन पहले मिली थी लाश 4 चर्च कंपाउंड के पास मिला नवजात शिशु जांच में जुटी कोतवाली पुलिस 5 प्रभारी कलेक्टर ने ली कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक दिए आवश्यक दिशा निर्देश break वीर शनि पिपलेश्वर धाम मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन चल रहा है। जिसमें अंकुश कृष्ण शास्त्री के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा पर प्रवचन दिए जा रहे हैं। आज भागवत कथा के दौरान भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप की आकर्षक झांकी बनाई गई। जिसे देख श्रद्धालुगण मंत्रमुग्ध हो गए। बाहर से आकर शहर में किराए से रहने वाले विद्यार्थियों के लिए कॉलेज प्रबंधन द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गई है। जिसके तहत विद्यार्थियों को गृह आवास के फॉर्म भर कर इसमें पुलिस वेरिफिकेशन कराना है। जिसके बाद कॉलेज में फॉर्म जमा होंगे। इस प्रक्रिया के चलते गुरुवार के दिन कोतवाली थाने में बड़ी संख्या में छात्राओं की भीड़ देखी गई। विगत दिनों नरसिंहपुर के ग्राम जैतपुर से बारात बटकाखापा आई थी। जिसमें बटकाखापा के दो युवक और बारातियों का विवाद हो गया था।युवकों ने धारदार हथियार से बारात में आए युवक के सिर और गले में वार किया था। जिसके चलते घायल युवक को जबलपुर मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए रेफर किया गया था। जहां पर बुधवार के दिन उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मारपीट करने और धारदार हथियार से हमला करने वाले दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान और सेंट्रल बैंक के द्वारा संयुक्त रूप से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रचार रथ निकाला गया। जिसमें शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए यह अभियान चलाया गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी भी सेंट्रल बैंक के द्वारा लोगों को दी गई। ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों जो अपने घर से दूर किराए के मकान में रहते हैं। उन्हें कुछ दिनों से गृह आवास के फॉर्म भरने में समस्या आ रही है।विद्यार्थियों की समस्या का निराकरण करने की मांग को लेकर छात्र महासंघ द्वारा पीजी कॉलेज के प्राचार्य के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर छात्र नेता इंद्रजीत पटेल अनिरुद्ध देशपांडे कुणाल शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।


खबरें और भी हैं