क्षेत्रीय
17-Mar-2021

सीहोर आज जिला कलेक्टर सीहोर अजय गुप्ता के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी रवि वर्मा के नेतृत्व में अवैध रूप से निर्मित दो कालोनियों पर कार्रवाई की गई दरअसल तकीपुर ग्राम पंचायत शेरपुरा में अवैध कॉलोनीओ ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई वही आज दो कालोनाइजर संतोष राठौर की खाटूश्याम बाटिका कालोनी ओर मोहम्मद जाहिद की अवैध कालोनी पर कार्येवही करते हुए निर्मित भवन ओर बाउन्ड्री को ध्वस्त किया मौके पर नगर पुलिस के साथ पुलिस बल एवम् नगरपालिका के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।


खबरें और भी हैं