1 जंहा लॉक डाउन के दूसरे दिन ने पूरे शहर की रफ्तार पर लगाम लग दी है वही कोरोना संक्रमण और उससे होने वाली मौतों का आंकड़ा थमने का नाम नही ले रहा है, कोरोना का संक्रमण का कहर दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है ,आज शनिवार को बीते साल का भी रिकार्ड टूटते जा रहे है । आज कोरोना से 96 नए संक्रमित मरीज मिले जिसके बाद 686 सक्रिय कोरोना संक्रमित अस्पताल में उपचार करवा रहे हैं,सूत्रों की माने तो आज भी कोरोनॉ गाइडलाइन के अंतर्गत लगभग 31 दर लोगो का अंतिम संस्कार किया गया। वही 63 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए। 2 जिला अस्पताल पहले तो चिकित्सा सुविधा को लेकर विवादों में रहता था परंतु हमारे पास एक विडीओ है जो जिला अस्पताल का है जिसमे अस्पताल कर्मी और एम्बुलेन्स के ड्राइवरों के बीच जम के हातापाई हुई इस वीडियो में एक पुलिस कर्मी भी दिखाई दे रहा है जो बीच बचाव कर रहा है,परन्तु वो स्तिथि को संभाल नही पा रहा है,ये वीडियो शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है।हालांकि दोनों पक्षो में से किसी ने भी इसकी शिकायत दर्ज नही करवाई है। 3 जब से कोरोना की भीषण महामारी ने जिले को अपनी चपेट में लिया है,और मृत्यु का आंकड़ा और संक्रमण कर आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे जिले में स्वस्थ सुविधाओ को लेकर प्रश्नचिन्ह लगते जा रहे है,सोशल मीडिया में एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमे छिन्दवाड़ा मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग को कोविड के अस्थाई अस्पतालके तब्दील करने की मांग लगातार उठ रही,वायरल मैसेज में ये भी लिखा है कि मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास और निर्माण में दोनों ही दल श्रेय लेने आर पार की लड़ाई लड़ लेते है परंतु अब इस महामारी में सब से ज्यादा जरूरत जिस अस्पताल की है उसको लेकर कोई आगे नही आ रहा है।जब कि अभी तक शासन प्रशासन मेडिकल कॉलेज को कोविड केअर में तब्दील कर देना था। 4 जिला चिकित्सालय के कोविड 19 के आईसीयू वार्ड के सामने में गंदगी पसरी नजर आ रही है स जहां सफाई एजेंसी की लापरवाही दिख रही हैस प्रशासन को इस दिशा में तत्काल ध्यान देना होगा सअन्यथा संक्रमण और अधिक बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है।साथ ही संक्रमण से मृत लोगों के बिस्तर कपड़े वार्ड में पड़े हैं ,आईसीयू के सामने भी गंदगी देखी जा सकती है,जिससे और अधिक कोरोना महामारी संक्रमण की संभावना है। 5 छिन्दवाड़ा सांसद नकुल नाथ को जानकारी दी गई कि लॉक्डाउन के चलते अस्पताल में भर्ती लोगों के परिजनों को खाने का समान नही मिल पा रहा है जिसपर उनके निर्देश पर पूर्व मन्त्री दीपक सक्सेना द्वारा आज जिला अस्पताल छिन्दवाड़ा में खाद्य सामग्री पहुँचाई गयी। ज्ञात हो की कोविड संक्रमण तेजी से फैल रहा है इसलिए पैक्ड फूड इस वक्त वितरण करना ज्यादा सुरक्षित है ।बात दे कि इससे पहले भी सांसद नकुल नाथ द्वारा लगातार दवाई,इंजेक्शन ऑक्सिजन आदि की भी व्यवस्था की जा चुकी है। 6 आज शनिवार की दोपहर से मौसम ने अचानक करवट ली और बदलो और सूरज में आंख मिचैली का खेल चलता रहा एवं तेज हवाऐं चलती रही ,जो शाम होते होते तेज बारिश में तब्दील हो गई,जिससे मौसम में ठंडक घोल दी।वही आस पास के ग्रामीण इलाकों में भी गरज चमक के साथ बारिश हुई । 7 नगर में टीकाकरण महोत्सव का आयोजन दिनांक 11 से 14 अप्रैल 2021 तक आयोजित किया जायेगा जिसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी सी चैरसिया ने दी,उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के दिशा निर्देशन में जिले में दिनांक 11 अप्रैल से 14 अप्रैल 2021 तक टीकाकरण महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा जिले में कोविड-19 टीकाकरण महोत्सव को सफल बनाए जाने हेतु जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं, समुदाय के अध्यक्षों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं का अधिकाधिक सहयोग लेकर पात्र लाभार्थियों को निकटतम टीकाकरण स्थल पर टीकाकरण करने हेतु प्रेरित किया जाएगा।.सीएमएचओ डॉक्टर चैरसिया ने सभी पात्र लाभार्थियों को जो 45 वर्ष से ऊपर के हैं उनसे अपील की है कि टीका अवश्य लगाएं । जिले में 1 लाख से अधिक टीके सफलतापूर्वक लगाए जा चुके हैं। 8 लॉकडाउन के दूसरे दिन भी असर दिखा आवश्यक सेवा के अलावा सभी दुकानें बंद रही,डाॅ.संजय भटकर ने बताया कि आज दो कोरोनावायरस के मरीज मिलने से मरीजों की संख्या चैबीस हुईद्यबेवजह घूमने वालों पर पुलिस रोक लगाने के लिये दीनदयाल चैक परनगर निरीक्षक धर्मेंद्र कुशराम, एएसआई नारायण सिंह बघेल, पुलिस बल,एवं नगरपालिका के कर्मचारी गुल्लू ने चालान काट कर जुर्माना वसूला। 9 जुन्नारदेव नगर पालिका प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए संपूर्ण नगर में सेनेटराइज किया जा रहा है द्य नगर पालिका अधिकारी सत्येंद्र सालेवार एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा रमेश साहू के निर्देश अनुसार मधु खादीपुरे ,हेमंत, तरुण, जॉनी ,सिद्धार्थ ,गुरु ,आकाश, लक्ष्मण ,मोहसीन ,रंजीत ,आदि कर्मचारी मुस्तैदी से नगर को सेंनेट्राइज करने में लगे हुए हैं 10 जुन्नारदेव लॉकडाउन में भी लोगो को लापरवाही करते देखे जा रहे हैं स पीर जिले में लॉकडाउन लगा है ,जुन्नारदेव में भी इसका पालन किया जा रहा है ष्द्य लेकिन कुछ दवाइयों की दुकान में इस का खुला उल्लंघन देखा जा रहा हैद्यजहां सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैद्य दवाई की दुकान के बाजू में फल विक्रेताओं के हाथ ठेले सजे हुए हैं द्यजो लॉकडाउन को ठेंगा दिखा रहे हैं द्यस्थानीय प्रशासन की नजर इस ओर नहीं जा रही है। 11 शनिवार को छत्तीसगढ़ राज्यपाल अनुसुईया उइके के जन्मदिवस के अवसर पर हम फाऊंडेशन भारत ने जिला अस्पताल मे भर्ती कोरोना के गंभीर मरीजों के लिये रेडमेशिविर इन्जेक्शन कलेक्टर सौरभ सुमन को प्रदान किए । हम फाऊंडेशन भारत के जिलाध्यक्ष शासकीय अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर ने बताया कि राज्यपाल के जन्मदिन के अवसर पर हम फाऊंडेशन द्वारा कन्या परिषद मे जंहा 300 बैड का कोविड केयर सेंटर कोरोना में मरीजों के लिये 200 बाल्टी,200 मग,200 जग प्रदान किये गये... इस अवसर पर पूर्व मंत्री नाना मोहोड़ ,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश फोफली ,सांसद प्रतिनिधि दौलत सिंह ठाकुर ,पूर्व विधायक नत्थनशाह कवरेती ,नायाब तहसीलदार दीपक डकाते ,अधीक्षक अलमास खान , विवेकानंद शाखा संयोजक हिमाचल ठाकुर जी ,मनीष बत्रा आदि उपस्थित रहे। 12 जंहा एक और कोरोना के चलते पूरे शहर में लॉक डाउन है वही शराब माफिया के हौसले बुलंद है जिसको लेकर आज देहात थाना प्रभारी महेंद्र भगत ने बताया कि ग्राम गंगई में 15 हाथ शराब की भट्टियों को नष्ट करते हुए वंहा से 1500 किलो महुआ लहान जब्त कर उसे नष्ट किया गया वही दो बाइक सवार युवक रिंकू डेहरिया एवं उसका भाई पबलेश डेहरिया से 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई ,जंहा पबलेश डेहरिया मौके से फरार बताया जा रहा है..