विकराल कोरोना संकट के साथ भाजपा कांग्रेस के बीच राजनीति भी जमकर चल रही है । भाजपा द्वारा पीसीसी चीफ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने के बाद कांग्रेस क्राइम ब्रांच पहुंची । सोमवार को कांग्रेसका प्रतिनिधिमंडल राजधानी भोपाल स्थित क्राइम ब्रांच कार्यालय पहुंचा । जहां पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं कांग्रेसी विधायक एनपी प्रजापति के साथ , विधायक जीतू पटवारी , विधायक पीसी शर्मा , विधायक विजयलक्ष्मी साधो क्राइम ब्रांच पहुंचे । जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराने और प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा कोरोना से मृत व्यक्तियों के आंकड़े छुपाने की शिकायत क्राइम ब्रांच में की और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर धारा 304 के तहत केस दर्ज करने को लेकर क्राइम ब्रांच में आवेदन दिया ।