क्षेत्रीय
शिवपुरी जिले के हातोद ग्राम में रहने वाले सर्वजीत सिंह ढिल्लन ने महान स्वतंत्रता सेनानी और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का फैसले का स्वागत किया है। शिवपुरी से वह इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कलकत्ता जा रहे हैं। इससे पहले शिवपुरी में एक बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जिन महान स्वतंत्रता सेनानियों के कारण आज देश आजाद हुआ उनका स्मरण हमें करना चाहिए साथ ही हर देशवासी में इसी तरह की भावना अपनी मातृभूमि के प्रति जागे इसके लिए सदा प्रयास करना चाहिए। शिवपुरी में बातचीत में सर्वजीत सिंह ढिल्लन ने कहा कि आज देश को एकता की बहुत जरूरत है और विभाजनकारी ताकतें से लड़ने की जरूरत है।