क्षेत्रीय
08-Apr-2021

राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नौ दिन के लिए बड़े कंटेंनमेंट जोन का ऐलान कर दिया है। प्राइवेट स्टाफ को भी आवाजाही की इजाजत नहीं होगी। यह जानकारी गुरुवार शाम को कलेक्टर अविनाश लवानिया ने दी। उन्होंने बताया कोलार में 9 अप्रैल शुक्रवार शाम 6 बजे से अगले सोमवार 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लगातार नौ दिन का प्रतिबंधित एरिया रहेगा। इसे आगे बढ़ाया जाता है या नहीं, यह स्थिति देखकर फैसला लिया जाएगा। इस दौरान केवल दवा दुकानें खुली रहेंगी। मेडिकल इमरजेंसी में ही आने-जाने की इजाजत रहेगी। सब्जी के ठेले वाले काॅलोनियों में आ-जा सकेंगे। प्राइवेट स्टाफ को भी सोमवार से शुक्रवार तक आने-जाने तक नहीं आ सकेंगे। कलेक्टर ने बताया भोपाल की आठ से नौ फीसदी आबादी उसी इलाके में रहती है लेकिन 40% प्रतिशत केस उसी इलाके से आ रहे हैं।भोपाल में 20 प्रतिशत से अधिक संक्रमण दर पहुंच चुकी है। इसके चलते यह फैसला लिया जा रहा है। भोपाल की तीन लाख की आबादी के कोलार के तीन क्षेत्रों को इस दायरे में लिया गया है।


खबरें और भी हैं