1 तीन फीट की दूरी पर पंाच दिनों तक रखा रहा शव और लोग पीते रहे पानी । शव का पीएम हो चुका था और नगर पालिका द्वारा दिए गए फ्रीजर में रखवा दिया था। दरअसल मानसिक रूप से कमजोर बिहार निवासी उदय पांढ़ुर्ना के पास ट्रेन रूकने पर उतर गया। और 20 दिसंबर क ो उसका शव जंगल में लटकी मिली। बाद में पीएम करवाकर उसके शव को परिजनों के इंतजार में फ्रीजर में रखवा दिया गया और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के जनरल वार्ड के समीप के पीने के पानी के पास के नल के पास रखवा दिया गया। ईएमएस संवाददाता ने फ्रीजर एवं पेयजल पर सवाल किया तो अस्पताल प्रबंधन ने आनन फानन ही उसका दाहसंस्कार करवा दिया। 2 बसों के संचालन शुरू हो चुका है जबकि ट्रेनों का संचालन अभी नहीं हो रहा है। जिले सहित प्रदेश के कई हिस्सों में आज तक ट्रेनों के संचालन नहीं होने से बसों में यात्री बढऩे लगे। जिसमें अब न तो सोसल डिस्टेसिंग का पालन हो रहा है और न ही बसों में मास्क को गंभीरता से लोग लगा रहे हैं। तीन फीट की डिस्टेंस तो दूर की बात तीन इंच की डिस्टेंस भी मेंटेन नही हो रही है। रेल के संचालन के बारे में जब जोनल सदस्य अधिवक्ता सत्येंद्र ठाकुर से बात की गई तो उन्होने बताया कि वे पहले ही राज्य सभा संासद कैलाश सोनी को जिले में अपनी ट्रेनों के संचालन के लिए पत्र लिख चुके हैं जिसे सांसद द्वारा रेल मंत्रालय को भी भेजा जा चुका है। 3 जिला कोचिंग एसोसिएशन ने कोचिंग शुरू करने में के लिए, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन देकर कोचिंग खोले जाने की मांग की। भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक साहू ने बताया कि जल्द ही कलेक्टर सोरव सुमन नई गाइड लाइन बनाकर कोचिंग सेंटर खोलने की अनुमति प्रदान करेंगे। 4 पुलिस ग्राउंड मैदान में हर दिन दो घंटे तक करीब आधा सैकड़ा से अधिक युवक युवतियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शारीरिक, मानसिक तथा व्यक्तित्व विकास का निरूशुल्क मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गो फोर्स एकेदमी के संचालक तथा राष्ट्ीय एनआईएस कोच, एक्स आर्मी मैन गोपाल धवन ने बताया कि 2017से निरूशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें अभी तक करीब 29 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल की है। प्रशिक्षण में छिंदवाड़ा के तत्कालीन एसपी गौरव तिवारी, पूर्व आरआई लाल बहादुर बौद्ध और सीआईडी इंस्पेक्टर प्रदीप वाल्मीक ने भी अपनी भागीदारी निभाई है।? 5 दो दिनों में दस कोरोना से संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 28 से बढक़र 38 हो गई। जबकि दो ही दिनों में एक भी कोरोना संक्रमित की उपचार के बाद छुट्टी नहीं हुई। जिले में आज 6 संक्रमितों के मिलने के बाद कुल संख्या 2241 हो चुकी है। जबकि करीब 246 सैँपलों की रिपोर्ट मीडिया बुलेटिन के अनुसार गुरूवार की शाम तक नहीं आई थी। 6 पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाये जाने के परिप्रेक्ष्य में आज जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा सुशासन की शपथ ली गई। कलेक्टर कार्यालय के प्रांगण में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने सुशासन दिवस पर सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने और शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जन कल्याण केंद्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिये हर संभव प्रयास करने के साथ ही प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने की शपथ दिलाई । 7 गोधूलि वृद्धआश्रम में ओबीसी एससी एसटी एकता महासभा महिला मोर्चा द्वारा वृद्धजनों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमे उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाएं दी गई। मोर्चा अध्यक्ष तृषा सूर्यवंशी ने बताया कि वर्द्धश्रम में स्वस्थ्य परीक्षण के साथ साथ सर्दी बुजुर्गों को कंबल भी वितरित किए । 8 गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष कपिल सोनी के नेतृत्व में आज कलेक्ट्रेट परिसर में पेसा एक्ट एवं वनाधिकार अधिनियम कानून को लागू करवाने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। प्रदेश महासचिव सतीश नागवंशी के नेतृत्व में ज्ञापन सौपते समय पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमरे कार्यवाहक अध्यक्ष कपिल सोनी प्रदेश सचिव जोहरी लाल ,आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बेलवंशी नगर निगम अध्यक्ष नरेंद्र उइके महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ज्योति गोहिया नगर निगम अध्यक्ष तोशिबा लोखंडे क्षेत्र के पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 9 राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के जिलाध्यक्ष पंडित श्रवण शर्मा के नेतृत्व में आदर्श गौशाला पाठाढाना चन्दनगांव स्थित गौशाला में भगवान श्री सत्यनारायण जी की कथा पूजन एवं गौ माता का पूजन और गौ माता के विशेष मंत्रों से आहुति हवन संस्कार किया गया एवं भंडारे का आयोजन भी किया गया ।बाद में गायों को गुड़ चना मैथी सम्हार फल आदि खिलाया गया । 10 जुन्नारदेव में पुरानी पेंशन की मुहिम को तेज करने के लिए ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन पेंशन अधिकार यात्रा का सम्मेलन किया गया है द्य कर्मचारियों ने बताया किनई पेंशन स्कीम में पेंशन नाम मात्र है ,अभी जो रिटायर हुए है या दिवंगत हुए है उनके परिवार को 1000 से 1500 रुपये तक पेंशन मिल रही है,द्य जबकि पुरानी पेंशन में वेतन से लगभग आधी पेंशन बनती थी। 11 शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने वाले एवं अवैध हथियार रखने वाले दो आरोपियों की जमानत को न्यायालय ने नामंजूर करते हुए जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार चांदामेटा में विवाद कर रहे आरोपी जिनेश को जब पकड़ा तो उसके पास से बकानुमा चाकू मिला। वहीं एक अन्य मामले में छिंदवाड़ा के ही गुरैया रोड में ट्रेक्टर फंसाकर शराब पीने के लिए पैसे की मांग करते चार लोगों द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट के मामले में न्यायालय के द्वारा उनकी जमानत निरस्त कर दिया गया।