क्षेत्रीय
21-Apr-2021

बिना कोरोना जांच के महाराष्ट्र से मजदूरो की बालाघाट हो रही इंट्री गोंगलई में तैयार हुआ 200 बेड का कोविड केयर सेंटरए सभी बेड पर रहेगी आक्सीजन की सुविधा कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए सादगीपूर्वक में मनाया भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव 1 बालाघाट जिले से गत माह हुए दूसरे राज्य पलायन में मजदूर अपने घरो की ओर अब लौट रहे है। महाराष्ट्र मे लाकडाउन होने के बाद भी रेलवे स्टेशन से मप्र की सीमा तक बसे और आटो का संचालन किया जा रहा है जिसमें सभी मजदूर बैठकर मप्र की सीमा और रजेगांव पहुच रहे है। लेकिन सीमा पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरो के द्वारा इन मजदूरो की कोरोना जांच के लिए किसी प्रकार की कोई सुविधा मुहैया नही कराई गई है। इससे यह साफ हो गया है कि अब कोरोना की इंट्री बालाघाट मे हो चुकी है। जबकि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दो लोगो को मजदूरो की कोरोना जांच के लिए तैनात किया गया था लेकिन उसमें भी एक चिकित्सक को बालाघाट बुला लिया गया और एक कार्यकर्ता के भरोसे सैकड़ो मजदूर को छोड़ दिया गया है। 2 राज्य मंत्री एवं बालाघाट जिले के कोविड प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे के निर्देश पर बालाघाट शहर से लगे ग्राम गोंगलई स्थित कन्या शिक्षा परिसर छात्रावास में 200 बेड का ऑक्सीजन सुविधा युक्त कोविड.केयर सेंटर प्रारंभ होने जा रहा है। गौरतलब है कि मंत्री कावरे अधिकारियों की लगातार बैठक लेकर बालाघाट जिले में कोविड.१९ सेंटर बढ़ानेए बेड की क्षमता बढ़ाने एवं ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के निर्देश देते रहे हैं। जिसका यह परिणाम है कि रिकॉर्ड समय में 200 बेड का ऑक्सीजन युक्त कोविड.केयर सेंटर ग्राम गोगलई स्थित कन्या शिक्षा परिसर के छात्रावास में शीघ्र प्रारंभ होने जा रहा है। संभावना है कि 22 अप्रैल की शाम से इस केन्द्र को प्रारंभ कर दिया जायेगा। 3 मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव राम नवमी पर्व बुधवार को नगर मु यालय सहित ग्रामीण अंचलों में धार्मिक आस्था व श्रद्धाभाव के साथ सादगीपूर्ण माहौल में मनाया गया। मंदिरों में पुजारी के द्वारा ही भगवान श्रीराम की पूजा आराधना कर भगवान श्रीराम का अभिषेक किया गया। इस दौरान मंदिर समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। 4 राज्य शासन के विमान से 20 अप्रैल को दोपहर में रेमडेसिविर के 2400 इंजेक्शन जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुँचे । जहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने50 बॉक्स में भरे इंजेक्शनों को प्राप्त किया ।इसमें बालाघाट जिले के लिए 150 डोज शामिल है। यह डोज आज 22 अप्रैल को बालाघाट पहुंच जायेंगें। 5 कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी अभिषेक तिवारी ने कटंगी में कोविड अस्पताल के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया। आपको बता दें कि कटंगी में प्रशांत वाटिका में 25 आक्सीजन बेड वाला कोविड़ अस्पताल बनाया जा रहा है। मेष देशमुख द्वारा अस्पताल बनाने के लिए प्रशांत वाटिका निशुल्क दिया गया हैण्ण् इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि जल्द ही जिले को मिलने वाली ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनों में से कटंगी अस्पताल के लिए भी कुछ मशीनें दी जायेगी। 6 20 अप्रैल को प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 157 मरीजों के सेंपल कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 1168 हो गई है। लेकिन राहत की बात है कि बड़ी संख्या में कोरोना पाजेटिव मरीज ठीक हो रहे है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा मनोज पांडेय ने बताया कि बालाघाट जिले में 20 अप्रैल तक कुल 5382 मरीज कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं। इनमें से4167 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 7 गर्मी का समय आते ही पानी के लिए लोगों की मशक्कत शुरू हो जाती हैए कही जलस्तर कम होने की बात आती है तो कहीं हैंडपंपो की मरम्मत ना होने के कारण सामने आते हैए ऐसे में यदि कोई हैंडपंप सड़क में ही दब जाए तो उसके लिए क्या करना चाहिएण्ण् मामला जनपद पंचायत लांजी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सुनार ककोड़ी का हैण्ण् जहां सड़क बनने के दौरान वार्ड नंबर 12 का पूरा हैंडपंप ही मिट्टी में दफन हो गया हैण्ण्ण् तो वहीं दूसरा हैंडपंप सूख गया है। जिससे यहां के वार्डवासी अब पानी के लिए तरस रहे है। 8 जगत जननी मां आदिशक्ति की पूजा उपासना का पर्व चैत्र नवरात्रि के नवमीं को माता मंदिर में स्थापित ज्योति कलश विसर्जन मंदिर के पुजारी व सदस्यों के द्वारा मंदिर प्रांगण में ही किया गया। नवरात्रि के अंतिम दिन मां दुर्गा के नौ रूपों में मां सिद्धिदात्री की विधि.विधान से पूजा अर्चना की गई। मंदिर में हवन.पूजन कर मंदिर प्रांगण में कुण्ड बनाकर ज्योति कलश विसर्जन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। 9 कोरोना संक्रमण की बढ़ती चैन को तोडऩे के लिए जिले में 9 अप्रैल से संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन को 10 दिन से अधिक समय बीत गया है। लॉकडाउन के चलते लोगों के काम धंधे बंद हैए जिससे गरीब तबके के लोगों को दो वक्त का चूल्हा जलाना भी भारी पड़ रहा है। जिससे एआईएमआईएम के पदाधिकारियों ने आर्थिक रूप से कमजोर ऐसे लोगों को खाद्यान सामग्री उपलब्ध कराने की मांग जिला प्रशासन से की है। इसके अलावा उन्होंने शासन से लॉकडाउन की समय सीमा निर्धारित करने और बिना लापरवाही के निजी अस्पतालों में सामान्य रोगों के उपचार किए जाने की मांग की है। इस दौरान एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष नकी शेखए जिला महामंत्री नाजिम खानए नगर अध्यक्ष लियाकत अलीए नगर उपाध्यक्ष सोहेल मेमनए जिला उपाध्यक्ष मो नवाबए सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे


खबरें और भी हैं