क्षेत्रीय
20-May-2022

जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन कराएगा निवेशको की राशि वापस करीब चार घंटे चला प्रदर्शन, लाठी चार्ज के बाद तितर.बितर हुये प्रदर्शनकारी आईजी ने सड़क पर उतर संभाला मोर्चा बालाघाट प्रभारी बनाये जाने तरूण भनोत का पहली बार हुआ बालाघाट आगमन पिछले दिनों लांजी क्षेत्र में रुपए डबल करने के मामले में आरोपियों के विरूद्ध जहां पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर 10 करोड़ रूपए की राशि की बरामद की है ठिक उसी तरह जिला कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा और जिला पुलिस अधीक्षक सौरभ समीर ने निवेशकों से यह अपील की है कि वह चिटफंड कंपनियों में राशि निवेश ना करें और कम समय में राशि दोगनी करने या अधिक लाभ देने संबंधी प्रलोभन में ना आए। लांजी प्रकरण में जिन लोगों द्वारा राशि जमा की गई है उनकी राशि उन्हें वापस दिलाई जाएगी । जिला प्रशासन द बैनिंग ऑफ अनरेगुलेटेड डिपॉजिट स्कीम्स अधिनियमए 2019 के तहत कार्यवाही कर रहा है । जिन लोगों ने भी इस प्रकरण में अपनी राशि निवेश की है वह अपने दस्तावेज के साथ लांजी एवं किरनापुर में बनाई गई हेल्प डेस्क में राशि जमा करने संबंधी जानकारी 10 दिनों के भीतर प्रस्तुत करें । रकम दुगुनी करने के मामले में बंद आरोपी के समर्थको ने बाईक निकाली रैली मुख्यालय बालाघाट पहुचकर की नारेबाजी, पुलिस अधिकारियो के खिलाफ जमकर नारे लगाए,भाजपा कार्यालय के सामने पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन के खिलाफ भी की जबरदस्त नारेबाजी । सभी समर्थको की भीड़ बालाघाट शहर के काली पुतली चौक पहुची जहां पर सोमेन्द्र को जेल से बाहर निकालने के लिए कहते हुए दिखाई दिए जिन्हे रोकने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद होने के बाद भी उनके समक्ष पहुचकर एसपी के खिलाफ नारेबाजी की। जिसके चलते काली पुतली चौक से यह भीड़ आम्बेडकर चौक पहुची जहां पर शहर की यातायात व्यवस्था को रोकते हुए नारेबाजी करने लगे। इसी बीच पुलिस ने आंसु गैस छोड़े और लाठी चार्ज भी किया लांजी किरनापुर के आस-पास क्षेत्र में रकम दोगुनी करने के अवैध कारोबार में गिर तार सोमेन्द्र कंकरायने की रिहाई करने की मांग को लेकर शुक्रवार को लांजी और किरनापुर क्षेत्र के करीब पांच सैकड़ा समर्थक बाईक रैली निकालकर जिला मु यालय पहुंचे। मु यालय में हनुमान चौक, आ बेडकर चौक व जयस्तंभ चौक व कालीपुतली चौक में प्रदर्शनकारियों ने एसपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 3.30 बजे प्रदर्शनकारियों ने आ बेडकर चौक में एकत्रित होकर जमकर हंगामा किया और रास्ते से गुजरने वाले एक चौपहिया वाहन पर पथराव करने से पुलिस का आक्रोश फूट पड़ा और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी भांजना प्रारंभ कर दिया और आंसू गैस के गोले में छोड़े जिससे ५ मिनट में पूरी भीड़ तितर-बितर हो गई। इस दौरान पुलिस पुलिस महानिरीक्षक आशुतोष राय भी आ बेडकर चौक पहुंचे और एएसपी विजय डाबर समेत पुलिस बल के साथ हाथ में लाठी लेकर पैदल गोंदिया रोड होते हुए हनुमान चौक, रेल्वे स्टेशन तक भ्रमण कर आंदोलन की गतिविधियों का जायजा लिया और पुलिस बल का हौंसला बढ़ाया। कांग्रेस के जिला प्रभारी पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत का शुक्रवार को बालाघाट आगमन हुआ। जिन्होंने जिला काग्रेस कार्यालय में कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जिसमें आगामी नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव को लेकर सभी मिल-जुलकर कार्य कर कांग्रेस प्रत्याशी को जीताने की बात कहीं। जिला प्रभारी भनोत ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने जो जि मेदारी सौंपी है कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में बालाघाट के कांग्रेसियों के साथ कार्य करने की उसे बखूबी निभाया जाएगा। हम संगठन को कैसे मजबूत कर सकते है इस पर जोर दिया जाएगा। कांग्रेस के युवा व बुर्जुगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है कि जनता को प्रदेश व बालाघाट जिले से भाजपा के कुशासन से जल्द से जल्द छुटकारा दिलाये। वनपरिक्षेत्र समनापुर बफरजोन वनमण्डल कान्हा टाईगर रिजर्व मण्डला के अंतर्गत पण्ड्रापानी वृत्त के पण्ड्रापानी बीट में १९ मई को रात में घेराबंदी कर बत्ता तालाब के पास विद्युत लाईन 11 के व्ही के नीचे जीआई तार द्वारा बांस खूंटिया गाड़कर करंट जाल बिछाने एवं वन्यप्राणी का करंट लगाकर अवैध शिकार करने का प्रयास करने वाले लोगों को वन अमले ने घेराबंदी कर पकडऩे प्रयास किया है। जिसमें धनसिंह पिता पुनऊ सिंह पन्द्रे उम्र ग्राम पण्ड्रापानी बिरसा का स्थाई निवासी है। जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय बैहर के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया। भारत सरकार गृह मंत्रालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार 21 मई को आंतकवाद विरोधी दिवस मनाया जाना है। दिनांक 21मई 2022 को शासकीय अवकाश होने के कारण २० मई को प्रात: ११ बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में सभी शासकीय सेवकों को आंतकवाद विरोधी दिवस की शपथ दिलायी गई। अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि हम भारतवासी अपने देश की अंहिसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ विश्वास रखेंगें और सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेगे। मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शांति, सामाजिक सद्भावना तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ेंगें।


खबरें और भी हैं