क्षेत्रीय
17-Nov-2020

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के आवास की चाह में घर के जेवर तो बिके ही साथ ही कर्जदार भी हो गए हैं। इतना सब करने के बावजूद अभी भी मकान में कुछ कार्य शेष ही है। महंगाई के इस दौर में ढाई लाख से परिवार के लिए पक्का मकान बना पाना संभव नहीं है। जबकि जिन्हें योजना के तहत किस्तों में ढाई लाख रूपए मिल चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद उनके आवास पूर्ण नहीं हो पाए हैं। इन हितग्राहियों का कहना है कि पक्के आवास की चाह में उन्होंने उनके पुर्खो का हवादार व होलसोल कच्चा मकान ढहा दिया और अब डिब्बेनुमा छोटे से आवास में जीवन यापन करना पड़ रहा है। इधर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर के ३३ वार्डो में प्रथम बार में ६७८ फिर २४४ कुल ९२२ मकान स्वीकृत किए गए हैं। बालाघाट जिले के परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोतेगांव के आदिवासी गोंड समाज के करीब १४ परिवार को दुर्गाजी का चंदा नहीं देने पर सामाजिक बहिष्कृत किया गया है। जिससे बहिष्कृत गोंड समाज के पीडि़त परिवार के लोगों ने १७ नवम्बर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंप न्याय दिलाने की मांग की है।इस दौरान ज्ञापन सौंपने पहुंचे धनसिंह परते ने बताया कि ग्राम मोतेगांव में १४ अक्टूबर को सार्वजनिक दुर्गा उत्सव का आयोजन के लिये ग्राम में बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें दुर्गाजी की प्रतिमा के लिये समिति के पदाधिकारियों द्वारा बैठक में हर घर से २०० रूपये चंदा देने का प्रस्ताव रखा गया। जिससे हमारे द्वारा कोविड १९ के चलते रोजगार बंद होने से २०० रूपये चंदा देने में असमर्थता व्यक्त किया गया। मनरेगा के अंतर्गत जिले के समस्त धान खरीदी केन्द्रों पर प्लेटफार्म-शेड बनाये जा रहे है। कलेक्टर दीपक आर्य ने मंगलवार को ग्राम नाहरवानी में बनाये जा रहे शेड का निरीक्षण किया। शेड का कार्य अब तक पूर्ण नहीं किये जाने एवं कार्य प्रारंभ करने में विलंब किये जाने को लेकर कलेक्टर श्री आर्य ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और मौके पर ही ग्राम पंचायत के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक को चेतावनी दी कि १० दिनों के भीतर शेड का कार्य पूर्ण नहीं किया जायेगा तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। खैरलांजी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिटोड़ी में ग्राम पंचायत सरपंच सचिव जनपद सदस्य द्वारा भूमि स्वामी की पैतृक भूमि पर कब्जा करने का आरोप एक पीडि़त परिवार ने लगाया है। इस मामले की जांच कर अपनी कब्जे की भूमि दिलाने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।इस संबंध में महिला उर्मिला के पति लड़सड़ा निवासी विनोद कुमार चिखले ने बताया कि मेरे ससुर बिटोड़ी निवासी कोल्हूराम उपवंशी का कब्जा काफी वर्ष से था लेकिन ग्राम पंचायत बिटोड़ी के सरपंच सचिव सहित अन्य के द्वारा उस जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। लामता थाना प्रभारी सहित दो पुलिस कर्मी निकले कोरोना पाजीटिवठंड का असर दिखने के साथ साथ देश में जिस तरह कोरोना ने अपनी बढ़त बना रहा है उसी तरह जिले के लामता थाने में भी पुलिस कर्मी कोरोना पाजीटिव आ गए है। जिसकी पुष्टि लामता खंड चिकित्सा अधिकारी ने की है। हालांकि पाजीटिव पुलिस कर्मीयो में थाना प्रभारी के साथ साथ अन्य कर्मी शामिल है जिन्हे होम क्वारिंटाईन कर दिया गया है।जानकारी अनुसार १७ नवंबर को लामता प्राथमिक स्वास्थ्य लामता के कोविन सेंटर में रेपिएंटीजन जांच में दिनेश रावत थाना निरीक्षक लामता ,सुरेन्द मीणा आरक्षक , अखिलेश पचेंश्वर आरक्षक को कोरोना पाजेटिव होने की पुष्टि लामता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद में पदस्त पितेश बेल ,आयुष मेडिकल अधिकारी एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी पंकज महाजन के द्वारा की गई है। मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री आयुष स्वतंत्र प्रभार एवं जल संसाधन विभाग रामकिशोर कावरे ने मंगलवार को बैहर रोड स्थित अपने कार्यालय में अपनी समस्यायें लेकर पहुंची क्षेत्र की जनता से मुलाकात की। उन्होने उनसे उनका हाल चाल पुछते हुये क्षेत्र के विकास को लेकर भी अनेक मुद्दों पर चर्चा भी की । इस दौरान उन्होंने समस्यायें लेकर आये फरियादियों की समस्याओ को ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा । बालाघाट जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत नगर के वार्ड नंबर ३२ मोतीनगर में किराये के मकान में रहने वाली एक २६ वर्षीय युवती रजनी पिता लिखीराम तिडके ने १७ नवम्बर की दोपहर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतिका का शव बरामद कर पंचनामा व पोस्टमार्टम कार्यवाही कर मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।


खबरें और भी हैं