क्षेत्रीय
सीहोर जिले में आज प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा प्राचीन गणेश मंदिर भगवान गणेश के दर्शनों के लिए आये जहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान रामेश्वर शर्मा ने लव जिहाद को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा की लवजिहाद पर प्रदेश सरकार बड़ा और शक्तिशाली कानून बनाने जा रही है इसमें आने वाले दिनों में ओर भी मसौदे जोड़े जायेगे दंगो का मुख्य आधार ही लव जिहाद है प्यार के नाम पर बेटियों को बहलाना फुसलाना बन्द करे लवजेहाद क़ानून ही हिन्दू मुस्लिम समस्या का ठोस हल है प्रदेश सरकार के इस कानून को माननीय न्यायालय के भी चुनोती नही दी सकती है इस कानून के आने से जिहादी मानसिकता , गुंडे बदमाशो में खोफ होगा ....