शमशान घाट में अब भी उड़ रही कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां शमशान घाट में अब भी उड़ रही कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां , कफन के कपड़े लोगो के घरो के सामने पड़े बालाघाट में फिर बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या , पॉजिटिव मरीजो की संख्या मे फिर उछाल , बैड उपलब्धता पोर्टल की विश्वसीयनता संदेह के घेरे में लांजी विधायक हिना कावरे ने लिया कोविड केयर सेंटर का जायजा, मरीजों से की बात 1 बालाघाट शमशान घाट पर चिता जलाने पर चल रही लापरवाही के मामले में और कोरोना प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ाने की खबर प्रकाशित की थी। परंतु प्रशासन के कानो में अभी तक जू नही रेंगी है। अभी भी शमशान में जिस तरह से मृतको का अंतिम संस्कार किया जा रहा है उससे प्रोटोकाल की धज्जियां तो उड़ रही है बल्कि आसपास रहने वाले लेागो के स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा संकट खड़े होने का डर सामने आ रहा है। मृतको के शवो को अंतिम क्रिया करने के बाद शवो के कफन व अन्य सामाग्रियो का उचित निपटान न करके वहीं फेेका जा रहा है। जो उडकर या जानवरो द्वारा यहंा वहां ले जाया जा रहा है। वही ईएमएसटीवी ने सोमवार को वहां जाकर देखा तो कफन के कपड़े लोगो के घरो के सामने पड़े थे। 2 दो दिन के बाद फिर एक बार कोरोना पाजीटिव मरीजो की संख्या मेें उछाल देखने को मिली है। 25 अप्रैल की रात को दिए गए आकंडे मे 149 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जबकि ठिक होने वाले मरीजो की संख्या 138 है। बालाघाट में पिछले दो दिनों से संक्रमितो की संख्या कम और ठिक होने वाले मरीजो की संख्या ज्यादा आ रही थी। पाजीटिव मरीजो की संख्या मे उछाल आना यह बालाघाट के लिए अच्छे संकेत नही है। क्योकि बालाघाट मे उपलब्ध वेंटिलेटर ,आक्सीजन बेड, आई सी यू बैड सभी मरीजो से भरे पड़े है। सिर्फ आईसोलेशन वाले बिस्तर खाली है जिसकी उपयोगिता इस संक्रमण काल मेें कोई खास नही है और यही वजह है कि कोविड सेंटरो के बिना आक्सीजन वाले बेड खाली पड़े है। इसी तरह प्रशासन ने शासकीय अस्पताल और जनभागिदारी से बनाए गए आईसोलेशन सेंटर मे उपलब्ध बेडो की संख्या बताने के लिए एक पोर्टल बनाया है। जिसमें मरीज या उसके परिजन आनलाईन बेडो की उपलब्धता देख सकते है। पंरतु वास्तव में पोर्टल पर बताए जाने वाले बेडो की संख्या और उपलब्धता का वास्तविकता से काफी असमानता है। यहां तक की कई सेंटरो में जो कुल बेडो की संख्या बताई जा रही है वह भी कम है। 3 कोरोना की दूसरी लहर क्षेत्र में कहर बनकर अपना कालरूप दिखा रही है, ऐसे में सोमवार को लांजी की विधायक हिना कावरे ने कोविड सेंटर लांजी पंहुचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया ... साथ ही कोविड वार्ड में जाकर मरीजों से उनका हालचाल भी जाना। कावरे ने कहा कि समय रहते यदि मरीज अपनी जांच कराए तो सुधार का आंकड़ा बेहतर हो सकता है। इस अवसर पर लांजी ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष अजय अवसरे, पवन कावरे, आईटी सेल जिला उपाध्यक्ष लिखेंद्र उपराड़े, एसडीएम रविंद्र परमार, एसडीओपी दुर्गेश आर्मो, जिला पंचायत सीईओ रंजीत ताराम, बीएमओ डाॅ. प्रदीप गेडाम आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। 4 बालाघाट में बजरंग घाट, जागपूर, डेेंजर रोड़, मोतीतालाब एैसी जगह है जहां आम तौर पर मार्निंग वाक और इवनिंग वाक में बहुत बड़ी संख्या में लोग और उनके विभिन्न ग्रुप नजर आते थे। कोरोना संक्रमण फैलने के बाद एकाएक उनकी संख्या में कमी देखने को मिली। आमतौर पर अपनी सेहत को तंदरूस्त रखने के लिए लोग सुबह और शाम खुली हवा में सांस लेना पसंद करते है और इसलिए मार्निंग वाक और इवनिंग वाक करते है। आम दिनों मे बालाघाट के इन स्थानो पर स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने वाले लोगो की अच्छी संख्या देखने को मिलती है। पिछले दो हफ्तो में लोगो की संख्या में काफी कमी देखी गई है। 5 बालाघाट। नगर मु यालय के गुजरी बाजार में स्थित तीन दुकानों में सोमवार की शाम अचानक आग लगने से दुकान का लाखों रूपये का सामान जलकर राख हो गया। आगजनी की सूचना नगरपालिका को मिलते ही फायर बिग्रेड वाहन ने पहुंच आग बुझाया। दुकान से धुआं उठता देख गुजरी बाजार के आस-पास के लोगों ने जाकर देखा तो दुकान में आग लगी हुई थी जिसकी सूचना दुकान संचालकों को दी। 6 कल से वारासिवनी के बस स्टाप पर एक निजि बस मे सवार लगभग 60 यात्रि परेशान हो रहे है। यह बस नेपाल के श्रमिक लोगो के लेकर बैगलोर से उत्तरप्रदेश जा रही थी जो खराब होने के कारण दो दिवस से वारासिवनी मे ही रूकी है जिसके लाकडाउन व गर्मी मे सभी यात्रि परेशानीयो का सामना कर रहे है। गौरतलब है कि बैगलोर मे भी लाकडाउन होने के कारण डरे हुये यात्रि नेपाल जा रहे है लेकिन बस खराब होने के कारण उनकी परेशानी और बढते देखी गयी। नेपाल जाने के लिये बैगलोर से निकली श्री क्रश्णा बस सर्विस के चालक जावेद रटटी ऐडे ने बताया कि उनकी बस नागपुर होते हुये वारासिवनी पहुची थी कि उसमे खराबी आ गयी। बस को वारासिवनी के प्रसिद्व मिस्ती्र जहीर भाई के द्वारा सुधारा भी जा रहा है कितू बस के गेयर बाक्स की हंडी टूट जाने से बस खडी हो गयी है। 7 कोरोना के मरीजों को सिटी स्कैन कराने के लिए गोंदिया या बालाघाट शहर पर निर्भर रहना पड़ता है, लांजी अस्पताल परिसर में सिटी स्कैन की सुविधा नहीं होने के कारण अधिक सटिक रिजल्ट के लिए सिटी स्कैन को ज्यादा तरजीह दी जा रही है और परिवहन की सुविधाएं बंद होने के कारण एंबुलेंस से मरीजों को लाने ले जाने का खर्चा सारी हदे पार कर रहा था, जिसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक रमेश भटेरे ने निजी शिक्षण संस्थानों से स्थानीय स्तर पर निवेदन करके स्कूली वाहनों को बतौर एंबुलेंस सेवा में लगा दिया जिसके बाद अब लोगों को निर्धारित उचित दर पर एंबुलेंस मिल पाएगी जिसके कारण मरीजों की सिटी स्कैन या अग्रिम गहन उपचार हेतु निर्धारित अस्पताल में पंहुचाने का प्रबंध किया गया। 8 बिरसा जनपद पंचायत के अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों में निरीक्षण नहीं किया जा रहा है जिसके कारण ग्राम पंचायतों में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए लोगों में डर की स्थिति बनी हुई है.. जब तक जिम्मेदार व्यक्ति ग्राम पंचायत में जाकर आम जनता को शासन की जानकारी देंगे तक यह डर खत्म नहीं होगा । गौरतलब है कि ग्राम पंचायत अचानकपुर में 12 लाख की जनसंख्या है.. जिसमें 500 लोगों की उम्र 60 वर्ष से अधिक है।