क्षेत्रीय
11-Nov-2020

1 क्रमोन्नति से वंचित अध्यापकों द्वारा जिला शिक्षा विभाग के सामने, सोमवार को जो सभा, प्रदर्शन एवं उपवास किया गया उसमें अब एक नया मोड़ आ गया है। क्रमोन्नति की मांग करते हुए मप्र कर्मचारी कांग्रेस एवं जिला शिक्षा विभाग आमने सामने आ गया है। जहां मुख्य मुददा क्रमोन्नति को ही दरकिनार कर अब शिक्षा विभाग एक अलग ही नियम के चक्कर में पड़ गया है। जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी ने समस्त संकुल प्राचार्यों को पत्र जारी करते हुए कथित तौर पर भूख हड़ताल में शामिल शिक्षकों की सूची के साथ, ड्यूटी पर मौजूद एवं ड्यूटी पर अनुपस्थित शिक्षकों की जानकारी मांगी है वहीं मप्र कर्मचारी कांगे्रस प्रांतीय महामंत्री हेमंत चांद ने कहा कि क्रमोन्नति की मांग क ो लेकर वे सिर्फ अन्न त्याग करते हुए शाम चार बजे तक सभा का नेतृत्व किए। 2 यह मंडी है, यहां थोडा बहुत तो चलता है। यह कहना है कृषि उपज मंडी कुसमेली के प्रभारी सचिव का। जीं हा जब ईएमएस टीवी के द्वारा मंडी में हो रहे निर्माण कार्यों के लिए बिजली पानी की उपलब्धता पर बात की गई तो उन्होने यह बात कैमरे के सामने कह डाली। दरअसल मंडी के कार्यालय क ी ऊपरी मंजिल पर चल रहे काम के लिए पानी मंडी के बोर से लिया जाता है बोर को चलाने से लेकर, लोहा आदि को काटने के लिए भी बिजली का प्रयोग मंडी के खर्च से ही किया जा रहा है। हालांकि मंडी सचिव एसडी अहिरवार ने बताया कि जिस बोर से वे पानी का इस्तेमाल कर रहे हैँ वह निर्माण एजेंसी का ही है हालांकि जिस बोर की वह बात कर रहे है वह कई दिनों से खराब ही है। और बिजली के हाई पावर कटर के इस्तेमाल से सचिव कार्यालय का एक बोर्ड भी खराब हो चुका है। 3 कोरोना के आज 13 सक्रिय मामले मिलने के बाद कुल संख्या 1942 हो चुकी है। जबकि लगातार उपचार के बाद छुट्टी मिलने के कारण आंकड़ों में सक्रिय मामले 58 और 59 के आसपास स्थिर है।विगत चार दिन पहले तक कोरोना संक्रमण की दर बेहद कम थी लेकिन एक बार फिर दर बढऩे के बाद आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। बता दें कि अभी भी 223 सैंपलो की रिपोर्ट आना बाकी है। 4 दीपावली के त्यौहार के चलते बाजारों में व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज पुलिस राजस्व एवं नगर निगम की टीम ने शहर में घूम कर दुकानदारों और लोगों को समझाइश दी। एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि आने वाले तीन-चार दिनों तक पुलिस विभाग ट्रैफिक बल निगम एवं राजस्व यातायात को ठीक रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे 5 सिल्लेवानी घाटी में जाम की समस्या एक बड़ी मुसीबत बनती जा रही है। जिसके निदान के लिए भाजपा नेताओं ने निगम सभापति संतोष राय के नेतृत्व में पहुंचकर कलेक्टर सौरव कुमार सुमन से मुलाकात करते हुए कई ऐसे सुझाव दिए जिससे घाटी की जाम की समस्या के निदान हो सकता हे। 6 रेलवे स्टेशन परिसर में कीर्ति केयर फाउण्डेशन के तत्वावधान में रेलवे जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर के द्वारा रेलवे स्टेशन में कार्यरत सफाई कर्मचारियों, कुली, रनिंग रूम में कार्यरत कर्मचारियों तथा स्टेशन के आसपास रह रहे गरीबों को दीपावली का उपहार दिया गया। इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक संतोष श्रीवास,हेल्थ इंस्पेक्टर आशीष अल्ढक,वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर विनय तिवारी एवं मोहम्मद आमिर,कर्मिदल नियंत्रक महेश पाल, रेलवे यूनियन सचिव राज किशोर तिवारी, रेलवे पिछड़ा वर्ग सचिव प्रदीप कुमार उपासे,मुख्य रिजर्वेशन पर्यवेक्षक राजू निरापुरे, मोहन पी,योगेश तिवारी,गोविंद सनोडिया आदि उपस्थित रहे। 7 छिंदवाड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत बीजेपानी के लीगल ऐड क्लिनिक में जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया।इस अवसर पर पैरालीगल वालेंटियर श्यामल राव ने जरूरतमंद लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं में घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के तहत महिलाओं को मिलने वाली विधायक सेवाओं ,सहित कई विधिक सेवाओ की जानकारी दी एवं विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के पाम्पलेट ग्रामीण जनों को दी । 8 नगरपालिका परिषद जुन्ना्रदेव द्वारा दीऐं, पूजन सामग्री लक्ष्मी जी की मूर्ति आदि सामग्री बिक्री पर शुल्क नहीं लिया जाएगाद्यग्रामीणों, रेहडी लगाकर बेचने वालों, छोटे व्यापारियों से दीपावली के त्योहार तक किसी भी प्रकार का बैठकी शुल्क या बाजार शुल्क नही लिये जाने की घोषणा की अध्यक्ष श्रीमति पुष्पा रमेश साहू ने कियाद्य नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया की क्षेत्रीय विधायक सुनील उईके का पत्र प्राप्त हुआ जिसमें उन्होने छोटे व्यापारियों से किसी भी प्रकार का शुल्क दीपावली के त्यौहार में न लिये जाने का आग्रह किया है। 9 जुन्नारदेव मे पर हम फाउंडेशन के स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रगान का गायन जुन्नारदेव श्यामा प्रसाद मुखर्जी चैक पर किया गया द्य उक्त कार्यक्रम में हम फाउंडेशन के जिला महामंत्री संजय जैन वरिष्ठ रिटायर्ड गार्ड रेलवे हफीज खान, संरक्षक अधिवक्ता तरुण जैन शाखा अध्यक्ष राहुल अमूल्य, सचिव विवेक चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष जितेंद्र सूर्यवंशी सहित हम फाउंडेशन के अधिवक्ता जितेंद्र कुशवाह हरी सूर्यवंशी मोहम्मद इसराइल रवि चतुर्वेदी धर्मेंद्र नागवंशी माजिद खान मो.मुजजमिल सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेद्य 10 भाजपा नेता रमेश पोपली ने उपचुनाव में भाजपा की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए लोगों को शुभकामनाएं दी हैं । 11 राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर आज ‘‘कोरोना संक्रमण के समय में ऑनलाईन शिक्षण की चुनौतियां‘‘ विषय पर परिचर्चा संपन्न हुई । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न इस ऑनलाईन परिचर्चा में अपर जिला न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार गोयल, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चैरागढ़े, प्राचार्य अब्दुल हक खान, राष्ट्र्पति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक दिनेश भट्ट व शाहिद अंसारी, शिक्षक सुनील चैरसिया और विद्यार्थी तनय सोनी ने भाग लिया। परिचर्चा का संचालन धीरेन्द्र दुबे ने किया । 12 सौंसर सिल्क, लोधीखेड़ा का कॉटन, एवं गोबर के दीयों की प्रदर्शनी विगत सौंसर के हथकरघा बुनकरों के द्वारा विगत 8 नंवबर से क ी जा रही है। जिला पंचायत के आजीविका केन्द्र के तत्वाधान में आयेाजित सौंसर की साडिय़ों का कलेक्शन, काटॅन के कपड़ों के स्टॉल में लगे हुए हैं। साडिय़ों के स्टाल में करीब 14 सौ से 6000 तक की सिल्क साडिय़ा हैँ एक अन्य स्टाल जैविक खाद से पैदा किए गए उपजों की भी लगाई गई है। स्टाल 13 नवंबर तक ही लगेंगे। 1 क्रमोन्नति से वंचित अध्यापकों द्वारा जिला शिक्षा विभाग के सामने, सोमवार को जो सभा, प्रदर्शन एवं उपवास किया गया उसमें अब एक नया मोड़ आ गया है। क्रमोन्नति की मांग करते हुए मप्र कर्मचारी कांग्रेस एवं जिला शिक्षा विभाग आमने सामने आ गया है। जहां मुख्य मुददा क्रमोन्नति को ही दरकिनार कर अब शिक्षा विभाग एक अलग ही नियम के चक्कर में पड़ गया है। जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी ने समस्त संकुल प्राचार्यों को पत्र जारी करते हुए कथित तौर पर भूख हड़ताल में शामिल शिक्षकों की सूची के साथ, ड्यूटी पर मौजूद एवं ड्यूटी पर अनुपस्थित शिक्षकों की जानकारी मांगी है वहीं मप्र कर्मचारी कांगे्रस प्रांतीय महामंत्री हेमंत चांद ने कहा कि क्रमोन्नति की मांग क ो लेकर वे सिर्फ अन्न त्याग करते हुए शाम चार बजे तक सभा का नेतृत्व किए। 2 यह मंडी है, यहां थोडा बहुत तो चलता है। यह कहना है कृषि उपज मंडी कुसमेली के प्रभारी सचिव का। जीं हा जब ईएमएस टीवी के द्वारा मंडी में हो रहे निर्माण कार्यों के लिए बिजली पानी की उपलब्धता पर बात की गई तो उन्होने यह बात कैमरे के सामने कह डाली। दरअसल मंडी के कार्यालय क ी ऊपरी मंजिल पर चल रहे काम के लिए पानी मंडी के बोर से लिया जाता है बोर को चलाने से लेकर, लोहा आदि को काटने के लिए भी बिजली का प्रयोग मंडी के खर्च से ही किया जा रहा है। हालांकि मंडी सचिव एसडी अहिरवार ने बताया कि जिस बोर से वे पानी का इस्तेमाल कर रहे हैँ वह निर्माण एजेंसी का ही है हालांकि जिस बोर की वह बात कर रहे है वह कई दिनों से खराब ही है। और बिजली के हाई पावर कटर के इस्तेमाल से सचिव कार्यालय का एक बोर्ड भी खराब हो चुका है। 3 कोरोना के आज 13 सक्रिय मामले मिलने के बाद कुल संख्या 1942 हो चुकी है। जबकि लगातार उपचार के बाद छुट्टी मिलने के कारण आंकड़ों में सक्रिय मामले 58 और 59 के आसपास स्थिर है।विगत चार दिन पहले तक कोरोना संक्रमण की दर बेहद कम थी लेकिन एक बार फिर दर बढऩे के बाद आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। बता दें कि अभी भी 223 सैंपलो की रिपोर्ट आना बाकी है। 4 दीपावली के त्यौहार के चलते बाजारों में व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज पुलिस राजस्व एवं नगर निगम की टीम ने शहर में घूम कर दुकानदारों और लोगों को समझाइश दी। एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि आने वाले तीन-चार दिनों तक पुलिस विभाग ट्रैफिक बल निगम एवं राजस्व यातायात को ठीक रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे 5 सिल्लेवानी घाटी में जाम की समस्या एक बड़ी मुसीबत बनती जा रही है। जिसके निदान के लिए भाजपा नेताओं ने निगम सभापति संतोष राय के नेतृत्व में पहुंचकर कलेक्टर सौरव कुमार सुमन से मुलाकात करते हुए कई ऐसे सुझाव दिए जिससे घाटी की जाम की समस्या के निदान हो सकता हे। 6 रेलवे स्टेशन परिसर में कीर्ति केयर फाउण्डेशन के तत्वावधान में रेलवे जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर के द्वारा रेलवे स्टेशन में कार्यरत सफाई कर्मचारियों, कुली, रनिंग रूम में कार्यरत कर्मचारियों तथा स्टेशन के आसपास रह रहे गरीबों को दीपावली का उपहार दिया गया। इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक संतोष श्रीवास,हेल्थ इंस्पेक्टर आशीष अल्ढक,वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर विनय तिवारी एवं मोहम्मद आमिर,कर्मिदल नियंत्रक महेश पाल, रेलवे यूनियन सचिव राज किशोर तिवारी, रेलवे पिछड़ा वर्ग सचिव प्रदीप कुमार उपासे,मुख्य रिजर्वेशन पर्यवेक्षक राजू निरापुरे, मोहन पी,योगेश तिवारी,गोविंद सनोडिया आदि उपस्थित रहे। 7 छिंदवाड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत बीजेपानी के लीगल ऐड क्लिनिक में जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया।इस अवसर पर पैरालीगल वालेंटियर श्यामल राव ने जरूरतमंद लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं में घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के तहत महिलाओं को मिलने वाली विधायक सेवाओं ,सहित कई विधिक सेवाओ की जानकारी दी एवं विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के पाम्पलेट ग्रामीण जनों को दी । 8 नगरपालिका परिषद जुन्ना्रदेव द्वारा दीऐं, पूजन सामग्री लक्ष्मी जी की मूर्ति आदि सामग्री बिक्री पर शुल्क नहीं लिया जाएगाद्यग्रामीणों, रेहडी लगाकर बेचने वालों, छोटे व्यापारियों से दीपावली के त्योहार तक किसी भी प्रकार का बैठकी शुल्क या बाजार शुल्क नही लिये जाने की घोषणा की अध्यक्ष श्रीमति पुष्पा रमेश साहू ने कियाद्य नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया की क्षेत्रीय विधायक सुनील उईके का पत्र प्राप्त हुआ जिसमें उन्होने छोटे व्यापारियों से किसी भी प्रकार का शुल्क दीपावली के त्यौहार में न लिये जाने का आग्रह किया है। 9 जुन्नारदेव मे पर हम फाउंडेशन के स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रगान का गायन जुन्नारदेव श्यामा प्रसाद मुखर्जी चैक पर किया गया द्य उक्त कार्यक्रम में हम फाउंडेशन के जिला महामंत्री संजय जैन वरिष्ठ रिटायर्ड गार्ड रेलवे हफीज खान, संरक्षक अधिवक्ता तरुण जैन शाखा अध्यक्ष राहुल अमूल्य, सचिव विवेक चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष जितेंद्र सूर्यवंशी सहित हम फाउंडेशन के अधिवक्ता जितेंद्र कुशवाह हरी सूर्यवंशी मोहम्मद इसराइल रवि चतुर्वेदी धर्मेंद्र नागवंशी माजिद खान मो.मुजजमिल सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेद्य 10 भाजपा नेता रमेश पोपली ने उपचुनाव में भाजपा की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए लोगों को शुभकामनाएं दी हैं । 11 राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर आज ‘‘कोरोना संक्रमण के समय में ऑनलाईन शिक्षण की चुनौतियां‘‘ विषय पर परिचर्चा संपन्न हुई । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न इस ऑनलाईन परिचर्चा में अपर जिला न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार गोयल, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चैरागढ़े, प्राचार्य अब्दुल हक खान, राष्ट्र्पति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक दिनेश भट्ट व शाहिद अंसारी, शिक्षक सुनील चैरसिया और विद्यार्थी तनय सोनी ने भाग लिया। परिचर्चा का संचालन धीरेन्द्र दुबे ने किया । 12 सौंसर सिल्क, लोधीखेड़ा का कॉटन, एवं गोबर के दीयों की प्रदर्शनी विगत सौंसर के हथकरघा बुनकरों के द्वारा विगत 8 नंवबर से क ी जा रही है। जिला पंचायत के आजीविका केन्द्र के तत्वाधान में आयेाजित सौंसर की साडिय़ों का कलेक्शन, काटॅन के कपड़ों के स्टॉल में लगे हुए हैं। साडिय़ों के स्टाल में करीब 14 सौ से 6000 तक की सिल्क साडिय़ा हैँ एक अन्य स्टाल जैविक खाद से पैदा किए गए उपजों की भी लगाई गई है। स्टाल 13 नवंबर तक ही लगेंगे।


खबरें और भी हैं