1 ग्राम पंचायत लवादा में अचानक टूटी तालाब की पार.. 5 एकड़ में फैली फसलें और खेतों की मेड़ हुई बर्बाद 2 जिले को मेमो ट्रेन की दरकार , सिर्फ ट्रेन को दुरुस्त रखने चलाई गई डेमो ट्रेन 3 एक ही परिसर मे कैसे लगेंगी तीन शाला, नियम विरूद्ध तरीके से हाईस्कुल को एक जगह पर लाने का किया जा रहा प्रयास 1 लालबर्रा तहसील अंतर्गत ग्राम लवादा में पिछले दिनों हुई बारिश से नदी-नाले और तालाब उफान पर आ गए हैं ..म लवादा में शनिवार की सुबह शिव मंदिर के पास स्थित तालाब की पार टूटने से तालाब का पानी खेतों में घुस गया। इससे किसानों की5एकड़ की फसलें औरखेती की मेड खराब हो गई। किसान धनसिंह बोपचे और घनश्याम बोपचे ने बताया कि आज सुबह अचानक से तालाब की पार टूटने से पास में स्थित खेतों में पानी तेजी से घुस गया जिससे फसलें खराब हो गई है जिसकी जानकारी ग्राम प्रधान सहित अन्य जिम्मेदार लोगों को दी गई... 2 कोरोना को लेकर रेलवे द्वारा जो नीति अपनाई जा रही है। वह स्पष्ट तौर से पक्षपात की दिखाई दे रही है। यहां एक ओर जबलपुर रेल जोन के अंतर्गत नई नई मेमू ट्रेन चलाई जाने की घोषणा की जा रही है। वही बिलासपुर जोन और नागपूर डिवीजन के अंतर्गत ट्रेन नई ट्रेन चलाने मे कोताही बरती जा रही है। शनिवार को जब गोंदिया से मेमू ट्रेन को जबलपुर के लिए रवाना किया गया... लेकिन जब रेल अधिकारियो से संपर्क किया गया तो पता चला कि यह डेमो मेमू ट्रेन रेलवे के रूटिन कार्यो के तहत चलाया गया । 3 मप्र शासन के द्वारा एक शाला एक परिसर का नियम लागू कर दिया है। इस दौरान 100 मीटर के दायरे में आने वाले स्कूलों को एक ही परिसर में लगाए जाने का नियम है... लेकिन यहां पर एक ही परिसर की बात नही बल्कि प्राथमिक और माध्यमिक एक ही परिसर मे लगाई जा रही है जो 500 मीटर के दायरे में है जो नियम विरुद्द भी है । । शाला प्रधानपाठक के द्वारा एक ही परिसर मे लगाने की तैयारी करने का मामला परसावाड़ा विधानसभा के ग्राम चालीसबोड़ी हाईस्कुल का सामने आया है। जिसकी शिकायत ग्राम के सरपंच धनलाल उइके के द्वारा शिक्षा मंत्री और कलेक्टर को करते हुए इस मामले की जांच कराने के की मांग की गई है। 4 भरवेली थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम बघोली में बीती रात चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात सहित 30 हजार रुपए पार कर दिए... जिसके बाद पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए अनिल कुमार नागेश्वर द्वारा की गई रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की थी लेकिन पुलिस को मुखबिर की सूचना पर शनिवार को चोरी के आरोप मे आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया। 5 नगर पालिका प्रशासन वारासिवनी में एक वर्षीय स्थाई लीज धारियों द्वारा आरसीसी स्लेब कॉलम बनाकर बहुमंजिला इमारत बनाने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है...लीजधारियों से 1-1 लाख रूपये लेकर उन्हें मरम्मत करने की अनुमति दे दी गई है जिसकी आड़ में लीजधारी पक्का निर्माण कर रहे है। नगर पालिका प्रशासक अवकाश पर है।इसके बावजूद मरम्मत के नाम पर पक्का निर्माण करने का सिलसिला फिर जोरों से शुरू हो गया है। नगर पालिका अधिनियम में यह उल्लेख है कि 1 साल की अस्थाई लीजधारियों को पक्का निर्माण करने का प्रावधान नहीं है। 6 लालबर्रा ब्लॉक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत पांढरवानी अब संपूर्ण रूप से स्व कराधान ऑनलाइन प्रारंभ करने वाली पहली ग्राम पंचायत बन चुकी है । ग्राम पंचायत पांढरवानी के युवा सरपंच अनीस खान ने बताया कि लगभग 2 वर्ष पूर्व से ग्राम पंचायत में ऑनलाइन बिजली बिल संग्रहण कार्य किया जा रहा है एवं वर्तमान में शासन के निर्देशानुसार अब नल -जल कर , मकान कर, प्रकाश कर,व्यवसाय करो को भी ऑनलाइन कर दिया गया है, इस व्यवस्था में आम जनता अब ग्राम पंचायत के काउंटर में राशि जमा कर ऑनलाइन पावती भी प्राप्त कर सकेंगे और ऐसी व्यवस्था भी की जा रही है कि पंचायत के कोई भी नागरिक अब ऑनलाइन अपने स्वकराधान इत्यादि राशि आनलाईन देख सकेगें। 7 ग्राम पंचायत पांढरवानी, लालबर्रा कार्यालय में 11 सितंबर को ग्राम के 3 हितग्राहियों को संबल योजना अंतर्गत अंत्येष्टि सहायता राशि वितरित की गई है। गौरतलब है कि शासन द्वारा पात्र मृतक परिवार को मृत्यु के बाद संबल योजना अंतर्गत 5000 हजार रुपए की अंत्येष्टि सहायता राशि के रुप में प्रदान की जाती है इसी क्रम में ग्राम प्रधान अनीश खान द्वारा 3 हितग्राहियों उनके मुखिया की मृत्यु होने पर 5 -5 हजार रुपए की अंत्येष्टि सहायता राशि उनके परिजनों को प्रदान की गई है। 8 जिले में शनिवार को जिला सत्र न्यायाधीश की उपस्थिति में लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान इस अदालत में विभिन्न प्रकार के मामलों का निराकरण किया गया इसी के साथ राजीनामा संबंधित मामले भी इस नेशनल लोक अदालत में आयोजन किए गए थे जिनका भी निराकरण आज किया गया है।