क्षेत्रीय
05-Apr-2021

एमपी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान लोगों को जागरूक करने लिए आज सड़क पर उतरेंगे। इसके साथ ही इस संकट से निपटने के लिए उन्होंने कांग्रेस पार्टी से भी मदद मांगी है। सीएम शिवराज ने इसके लिए एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ को फोन मिलाया है। उन्होंने फोन पर कोरोना की स्थिति को लेकर चर्चा की है। सीएम ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कमलनाथ से मदद मांगी है। साथ ही प्रदेश में कोरोना की स्थिति से पूर्व सीएम को शिवराज ने अवगत कराया है। कमलनाथ से सीएम ने कोरोना के नियंत्रण को लेकर सुझाव भी मांगे हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि जब मानवता पर संकट हो, तो सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को एकजुट होकर जनसेवा में लगना चाहिए।


खबरें और भी हैं