क्षेत्रीय
12-Jun-2021

1 गोसलपुर थाना अंतर्गत आज सुबह दोस्त के साथ नहाने गए एक किशोर की तलैया में ही जल समाधी बन गयी। दोस्तों ने जब डूब रहे किशोर की चीखें सुनी तो उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से शव को तलैया से बाहर निकाला गया। इधर परिजनों का अपने लाडले का शव देखकर रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है। 2 जबलपुर के बेलबाग थाना अंतर्गत गलगला चौक पर पुलिस की कार्यवाही परेशानी का कारण बन गई। यहां बाबी सोनकर नाम के व्यापारी से एक पुलिस कर्मी का विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा की पुलिस कर्मी ने व्यापारी को बुरी तरह धुन दिया। मामला इतना बढ़ गया कि व्यापारी विरोध प्रदर्शन पर उतर आए।आखिरकार पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच का भरोसा दिया।व्यापारियों का आक्रोश बढ़ता देख पुलिस कर्मी को लाइन अटैच कर दिया गया है।इधर व्यापारियों का कहना है कि मास्क न पहनने को लेकर पुलिस कर्मी ने इतना बवाल किया।जबकि इस मामले में जुर्माना लगाकर या समझाइश से भी काम चलाया जा सकता था। बाइट अशोक तिवारी सीएसपी 3 आपने अभी तक फिल्मों में नटवरलाल को देखा होगा या फिर सुना होगा लेकिन आज हम आपको जिस सख्स से मिलवा रहे हैं वह मध्यप्रदेश के जबलपुर का नटवरलाल केबीसी से जिसने की अपनी दिमाग का इस्तेमाल करते हुए एक ही जमीन को न सिर्फ कई लोगो को बेच दी बल्कि लोगो को उनके खुद के मकान का जगह दिखाते हुए लाखो रुपए ऐंठ लिए और लोगों के रुपए वापस ना करना पड़े इसलिए पुलिस की नजरों से बच कर यहाँ वहाँ घूमते हुए दिन काट रहे थे आरोपी कमरुद्दीन ने जहांगीराबाद निवासी जाहिद खान प्रार्थी को गोहलपुर थाना क्षेत्र के 40 फीट में एक प्लाट दिखाया और उनसे साठ हजार भी ऐंइ लिए लेकिन आखिरकर दो साल बाद जबलपुर पुलिस ने नरसिंहपुर से कमरुद्दीन उर्फ केबीसीको गिरफ्तार करने में एक बड़ी सफलता हासिल हुई बाइट अखिलेश गौर सीएसपी बाइट जाहिद खान प्रार्थी 4 रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय 12 जून से ओपन बुक पद्धति के अनुसार परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। शुक्रवार को देर शाम प्रश्न पत्र अपलोड किए गए। प्रश्न पत्र विद्यार्थियों के मोबाइल पर सीधे आएंगे इसके साथ ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी प्रश्न पत्र अपलोड रहेंगे। छात्रों के पास दोनों तरह के विकल्प होंगे जहां से वे प्रश्न पत्रों को डाउनलोड कर सकेंगे। एसआइएस सिस्टम से जिन विद्यार्थियों ने अपने मोबाइल रजिस्टर्ड कराएं हैं उनके मोबाइल पर प्रश्न पत्र चले जाएंगे। 12 जून को स्नाातक स्तर की बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीकॉम ऑनर्स, तृतीय वर्ष की परीक्षाएं शुरू होंगी। प्रश्न पत्र को अपलोड करने के बाद छात्र उत्तरपुस्तिकाओं को 15 जून से 17 जून के बीच अपने संग्रहण केंद्रों में जमा कर सकेंगे। आठ जिलों के 225 संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं। शुक्रवार को विवि प्रशासन ने परीक्षाओं की तैयारियों का जायजा लिया। अग्रणी महाविद्यालय के साथ बैठक कर समीक्षा की गई। 5 हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि प्रदेश में जिम खोलने के अभ्यावेदन पर कोविड प्रोटोकाल के अनुसार विचार कर 15 दिन में आदेश पारित करे। चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस सुजय पाल की युगलपीठ ने मुख्य सचिव को निर्देशित किया है कि याचिकाकर्ता द्वारा मुख्य सचिव के समक्ष अभ्यावेदन प्रस्तुत किया जाएगा। मुख्य सचिव अभ्यावेदन पर पारित आदेश से याचिकाकर्ता को भी अवगत कराएंगे। राइट टाउन जबलपुर निवासी एवं जिम ऑनर्स एसोसिएशन के संस्थापक डॉ. प्रशांत मिश्रा की ओर से याचिका दायर की गई थी । 6 कोरोना महामारी को लेकर शहर में जागरुक करने यातायात पुलिस ने महाभियान छेड़ दिया है। जिसके चलते पुलिस शहर के सभी ऑटो-बसों में पोस्टर लगाकर कोविड-19 को लेकर जागरुक कर रही है। ताकि कोरोना की तीसरी आने से पहले ही अंकुश लगाया जा सके। इतना ही नहीं कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने यातायाता पुलिस ने लॉकडाउन से अभी तक करीब चालीस हजार वाहनों के चालान काटे। ताकि लोग जागरुक हो सकें और सोशल डिस्टिेंसिंग का पालन करते हुए शासन के निर्देशों का पालन करें। एडी. एसपी यातायात संजय अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को कोरोना को लेकर जागरुक करने के लिए यह संदेश पोस्टर के माध्यम से दिया जा रहा है कि आपस में लोग एक-साथ खड़े न हों, हमेशा दूरी बनाकर अपने कार्य करें। देखने में आ रहा है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे है। 7 घमापुर में एक ऐसा मामला आया जिसमें सब हैरान है। दरअसल एक चोर ने घर के बाहर से स्कूटी तो चुरा ली और कुछ देर पैदल लेकर आ भी गया परंतु जब उससे स्कूटी चालू नहीं हुई तो वह उसे नाले में फेंककर भाग गया। पुलिस को घोड़ा अस्पताल के नाले में एक एक्सेस स्कूटी डूबी हुई मिली। जब गश्त कर रहे बेलबाग आरक्षक को यह जानकारी मिली तो उन्होंने राहगीरों की मदद से स्कूटी को निकाला और जब नंबर सर्च किया तो स्कूटी घमापुर निवासी महिला की निकली। जिसके बाद स्कूटी को घमापुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। अब पुलिस सीसीटीव्ही खंगाल कर शातिर चोर का पता लगा रही है, जिससे स्कूटी तो चोरी की, लेकिन डर के कारण स्कूटी को नाले में फेंककर रफूचक्कर हो गया। 8 गोहलपुर थाना अंतर्गत त्रिमूर्ति नगर में रहने वाला एक युवक रहस्यमयी तरीके से घर से गायब हो गया। युवक घर में आफिस जाने का कहकर निकला था और आज 9 दिन बीत जाने के बाद भी घर नहीं पहुंचा। आज एसपी आफिस पहुंचे युवक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस उनके पुत्र को खोज नहीं रही है और केवल कागजी कार्रवाई कर, खानापूर्ति करने में लगी हुई है। तो वहीं पुलिस का कहना है कि युवक घर से स्कूटी और पैसे लेकर निकला है, जिसको जल्द ही तलाश कर लिया जाएगा। फिलहाल कार्रवाई जारी है। 9 रेलवे ने रीवा-इतवारी (नागपुर) की ट्रेन को बंद करने का निर्णय लिया है। अब इसकी बजाय इसके कोच को मिलाकर फुल रैक के साथ महाराष्ट्र एक्सप्रेस को कोल्हापुर से वाया गोंदिया होकर रीवा तक चलाने की तैयारी है। वहीं, उत्तर-दक्षिण भारत की कई ट्रेनों को इस रूट से चलाने का प्रस्ताव रेलवे मंत्रालय के पास भेजा गया है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक कोल्हापुर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस को जबलपुर से होते हुए रीवा तक चलाने का निर्णय लिया गया है। 10 शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे बदमाश को टोकने गए एक 27 साल के युवक पर उसने चाकू से वार कर दिया। आरोपी ने युवक की जांघ पर वार किया था। युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजवाया गया। जहां 11 जून शुक्रवार की रात उसने दम तोड़ दिया। जबलपुर की रांझी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच में लिया है।


खबरें और भी हैं