क्षेत्रीय
01-Apr-2021

1 बालाघाट में कोरोना संक्रमित दो और मरीजों की मौत,जिला प्रशासन हुआ चिंतित बालाघाट। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। जिला अस्पताल के कोविड आईसीयू वार्ड में भर्ती मरीजों में से गुरुवार को दो मरीजों की मौत हो गई है। यहां पर २७ मार्च को भी एक मरीज की मौत हो गई थी। बता दें कि पिछले वर्ष शासकीय रिकार्ड में मौत का आंकड़ा सिर्फ १४ था जो पिछले चार दिनों में बढकर १७ हो चुका है। गुरुवार को एक स्थानीय कोरोना पॉजिटिव मरीज व एक अन्य पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है। जिनका अंतिम संस्कार कोरोना गाइडलाइन के तहत किया गया है। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डा मनोज पांडेय ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट में जिले के २२ मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं १८ कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर १३९ हो गई है। 2 शासकीय भूमि में मकान बना सालों से किराये पर दिया मकान खाली करने दे रहा धमकी, पीडि़तों ने कलेक्टर-एसपी से लगाई गुहार बालाघाट। जिले के दुगलटोला उकवा में शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर उसे किराए से देकर राशि वसूलने व किरायादार से वाद-विवाद की स्थिति निर्मित होने पर मकान से निकाल धमकी दिए जाने की शिकायत पीडि़तों ने गुरूवार को कलेक्टर दीपक आर्य व पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी से मिलकर दी है। इस संबंध में शिकायतकर्ताओं ने बताया कि दुगलटोला उकवा निवासी मोहपतराय कटरे ने शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान बनाया था और मकान को किराया में देकर किराया वसूला जा रहा है। इस मामले की उकवा पुलिस चैकी में भी शिकायत की गई लेकिन पुलिस द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 3 पुरानी पेंशन योजना लागू करने कर्मचारी कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन नई पेंशन योजना का विरोध कर मनाया मूर्ख दिवस बालाघाट (जबलपुर एक्सप्रेस), मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस ने अंशदायी पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर १ अप्रैल को कलेक्टर कार्यालय पहुंच प्रधानमंत्री व मु यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर अशोक मांझी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान म.प्र कर्मचारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष सजल मस्की ने कहा कि नई पेंशन के विरोध में मूर्ख दिवस मना रहे है। २००४ में केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय कर्मचारियों को नई पेंशन योजना लागू की गई थी जिसके तारत य में राज्य शासन को भी नई पेंशन योजना लागू करना था। 4 सांसद ने तिरोड़ी तहसील के कोविड वैक्सीनेशन केन्द्रों का किया निरीक्षण तिरोड़ी- बालाघाट-सिवनी सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन ने बुधवार ३१ मार्च को तिरोडी तहसील के स्वास्थ्य केन्द्रों का अपने तय कार्यक्रम अनुसार दौरा किया. उन्होनें तिरोड़ी, बम्हनी, महकेपार तथा गोरेघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बनाए गए कोविड वैक्सीनेशन केन्द्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होनें ग्रामीणों से भी मुलाकात की तथा उनकी समस्याएं सुनी. सांसद ने वैक्सीनेशन केन्द्रों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सांसद ने कोरोना का टीका लगवाने आए ग्रामीणों से मुलाकात की एवं उनका हालचाल जाना 5 कोरोना संक्रमण को रोकने कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक रात्री ०९ बजे तक सभी दुकानों को बंद कराया जायेगा जिले में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या और कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज ०१ अप्रैल को कलेक्‍टर श्री दीपक आर्य की अध्‍यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई । बैठक में बताया गया कि ३०० से ज्‍यादा सेम्‍पल लेने पर पता चल रहा है कि कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे है । ये केसेज अर्बन एरिया, बिजनेस मेन में ज्‍यादा बढ़ रहे है । इसलिए बार्डर पर कड़ाई से चेकिंग किया जाना आवश्‍यक है । खासतौर से जो लोग कार से आ रहे हैं, उन्‍हें जरूर चेक किया जाये, उनका नाम, मोबाईल नम्‍बर आदि की जानकारी आवश्‍य नोट किया जाये । वैक्सिलनेशन अर्बन एरिया बालाघाट, वारासिवनी, खैरलांजी में अधिक हो । लॉकडाऊन नहीं किया जा सकता । रात्री ९ बजे के अंदर सभी दुकानें सख्‍ती से बंद कराई जायें । जो कोई भी रात्रि ९ बजे के बाद मोटर साईकिल से बिना वजह घूम रहा है, उसकी मोटरसाईकिल जब्‍त करने के निर्देश दिये हैं ।


खबरें और भी हैं