क्षेत्रीय
06-Jun-2021

पुलिया के निर्माण को लेकर स्थानीय निवासियों में रोष व्याप्त नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 38 समर्थ रामदास वार्ड पाठाढाना में नगर निगम द्वारा पुलिया जो पुलिया के निर्माण किया जा रहा है उसको लेकर स्थानीय निवासियों में रोष व्याप्त है,पुलिया के निर्माण में तकनीकी खामियां दिखाई पड़ रही है ,साथ ही जो आने जाने का मार्ग भी पुलिया के निर्माण से बंद हो गया है ,स्थानीय निवासियों ने बताया कि पिछले 6 महीनों में निर्माण कार्य पूरा नही हो पाया है और कहा पूर्ति के लिये पाइप डाल के उस के ऊपर डस्ट डाल दी गई है जिससे कि मानसून में लोगो को आने जाने में दिक्कत का सामना करना होगा,साथ ही पुलिया के पहले बनाई गई वाल से सरकारी दस्तावेजो में जो रास्ता है वो बंद कर दिया गया है कई बार मौखिक निवेदन पर भी वो रास्ता बंद कर दिया गया है,साथ ही जो निर्माण कार्य किया जा रहा है वो नाले के ऊपर न किया जा कर कही और ही किया जा रहा है जिससे नाले का पानी पुलिया के पास भरा ही रहेगा। हरियाली के रक्षक वन विभाग द्वारा किए वृक्षरोपण की सुध नही ले रहे, पर्यावरण दिवस पर जंहा एक पूरा शासकीय तंत्र ओर समाजसेवी संगठन वृक्षारोपण कर हरियाली बढ़ाने में लगा है वही दूसरी ओर हरियाली के रक्षक वन विभाग द्वारा किए वृक्षरोपण की सुध नही ले रहे,मामला है दक्षिण वनमंडल के सिल्लेवानी रेंज के जंहा 2016 में किए वृक्षारोपण में आज मात्र वृक्षों को गार्ड करने वाले गार्ड बस खड़े दिखाई पड़ रहे है उन में से ट्री नदारद है। छिन्दवाड़ा से नागपुर यदि आप जाए , तो ज़रा संभलकर जाए छिन्दवाड़ा से नागपुर यदि आप जाए , तो ज़रा संभलकर जाए,क्योकि न तो आप को यंहा संकेतक जगह जगह गायब हो गए है या टूट गए है साथ ही रोड के किनारे की रैलिंग भी टूटी हुई है जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है,इसके साथ ही पहाड़ीयों पर लगे पेड़ मिट्टी के कटाव के कारण आधे लटके हुए है जो कभी भी टूट का गिर सकते है और हादसे की संभावना बढ़ जाती है,मानसून के पहले ये हाल है तो मानसून में ये दिक्कते और बढ़ जायँगी।जिससे कि बड़े हादसे से इनकार नही किया जा सकता. टोटल लोक डाउन का शहर में मिला जुला असर दिखाई दिया रविवार टोटल लोक डाउन का शहर में मिला जुला असर दिखाई दिया, जंहा एक ओर बाजार पूरा बन्द रहा वही लोगो की दिन भर आवाजाही दिखाई दी।वही पुलिस प्रशासन आने जाने वालों से पूछताछ करता दिखाई दिया। जिला प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्यवाही की। रविवार को सम्पूर्ण लॉक डाउन होंने पर भी प्रतिष्ठान खोलने पर एक इलेक्ट्रिक दुकान एवं एक अन्य दुकान पर शनिवार को जिला प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्यवाही की। इस दो कार्यवाही में दुकानदारो पर 7000 रुपये का जुर्माना किया गया। इसके साथ ही बिना मास्क घूम रहे 92 लोगो पर 9200 रुपये जुर्माना किया गया। इस कार्यवाही में तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला , नायाब तहसीलदार ,थाना प्रभारी, निगम राजस्व अधिकारी साजिद खान, वार्ड प्रभारी गोपाल कराड़े, नरेंद्र मोहोड ,धर्मेंद्र माहोरे, अमित सारवान, शेखर पटेल, सहायक राजस्व निरीक्षक ऋषभ स्थापक, शेख हसन, अनिरुद्ध बैस, दुर्गेश रघुवंशी,नीलेश भट्ट, अब्दुल माजिद अंसारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। दिव्यांगों के साथ खुशियां बांटकर शादी की वर्षगांठ एवं जन्म दिवस मनाया रविवार को सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश सयोंजक दीपकराज जैन के नेतृत्व में सकल जैन समाज के अहिंसा प्रेमी मनमोहन ठाकुर मुन्ना भैया, प्रभात जैन, नितिन जैन, अनुभव गोयल, प्रशांत जैन, अर्पित जैन, अंतिम जैन, यशराज जैन सपरिवार दिव्यांगों के बीच छिन्दवाड़ा के आधार फाउंडेशन पहुंचे और दिव्यांगों के साथ खुशियां बांटकर श्रीमती अर्पिता अर्पित जैन की शादी की वर्षगांठ एवं मास्टर अवध बाकलीवाल का जन्म दिवस मनाया। शुभ प्रसंग पर अहिंसा प्रेमियों ने अपने हांथों से सभी दिव्यांगों बच्चों को नए वस्त्र, वर्तन, पानी का कंटेनर, फल, मिष्ठान, मॉस्क, जलपात्र के साथ अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया। कोरोना टीकाकरण की सौ प्रतिशत सफलता के लिए जनपद सभागृह में बैठक संपन्न हुई जुन्नारदेव में कोरोना टीकाकरण की सौ प्रतिशत सफलता के लिए जनपद सभागृह में बैठक संपन्न हुई | जिसमें तहसीलदार सुश्री रेखा देशमुख ने समस्त एएनएम सेक्टर सुपरवाइजर को कोविड 19 टीकाकरण के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए |बैठक में सीईओ सुरेंद्र साहू, टीकाकरण प्रभारी एसपी ढंडोरे की उपस्थिति में रूपरेखा तैयार की गई | इस बैठक में मलेरिया उन्मूलन के लिए मलेरिया इंस्पेक्टर ने बताया कि 1 जून से 30 जून तक जून माह में मलेरिया निरोधक गतिविधियां की जाती है | जिसके तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा भ्रमण कर मलेरिया की जांच की जाएगी तथा प्रभावित लोगों दवाइयां प्रदान की जावेगी| रविवार टोटल लोक डाउन का शहर में


खबरें और भी हैं