1 जो मन पवित्र है वही मंत्र है- आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज नए जिनालय का हुआ भूमिपूजन और शिलान्यास 2 अनंत धुर्वे होंगे भाजपा के महापौर प्रत्याशी भाजपा प्रदेश कार्यालय से जारी हुई 13 नगरीय निकायों की सूची 3 विश्व रक्तदाता दिवस पर एसपी विवेक अग्रवाल ने किया रक्तदान पुलिस कर्मियों के लिए लगा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 4 डेढ़ करोड़ की ठगी करने वाले गुलाबरा के मिज्जू लाला पर एक और मामला दर्ज जांच में जुटी कोतवाली पुलिस 5 नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा में हो रही अवैध वसूली एनएचएआई अधिकारी को मामले की हुई शिकायत जैन समाज के संत शिरोमणि, त्याग की मूर्ति आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज ने मंगलवार को शहर के बुधवारी बाजार में नए जैन मंदिर श्री पंच बालयति चौबीसी जिनालय का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। इस नई जिनालय का नाम सूर्योदय धाम होगा। शहर के नए जैन मंदिर के भूमि पूजन से पूर्व सुबह 8:00 बजे आचार्य विद्यासागर महाराज ने उपदेश दिए। उन्होंने कहा कि स्वार्थ से नहीं निःस्वार्थ से आत्म कल्याण होता है। मंत्र क्या है?जो मन पवित्र है वही मंत्र है। गौरतलब है कि पाटनी परिवार के द्वारा नए जैन मंदिर निर्माण के लिए पाटनी टॉकीज को तोड़कर इसकी जमीन जैन समाज में मंदिर निर्माण के लिए दे दी गई है। इस पर आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने कहा कि पहले यहां पर सिनेमा का काम होता था। पवित्र भावों की सिनेमा जीवन पर्यंत यहां पर देखी जा सकेगी। संत शिरोमणि 108 आचार्य विद्यासागर जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि धन कमाते समय ज़ब भाव रखते हैं तो वह संग्रह का भाव होता है। जबकि धार्मिक अनुष्ठान में संग्रहित धन अच्छे कार्य को लगाने के संकल्प के साथ किया जाता है। उन्होंने प्रवचन के दौरान बताया कि जब वे विहार के लिए निकले थे तो बड़ी संख्या में छिंदवाड़ा के लोगों ने उन्हें शहर में आने का आमंत्रण दिया था। जाते समय लोगों की आंखें पूछ रही थी कि महाराज जी का रास्ता क्या होगा। पूर्णिमा पर मंदिर निर्माण कार्य शुरू हुआ है छिंदवाड़ा का कार्य पूर्ण होगा। आचार्य श्री ने मंदिर निर्माण में अपव्यय नही करने और कंजूसी भी नहीं करने कि बात अपने प्रवचन में कहीं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। नए जैन मंदिर श्री पंच बालयति चौबीसी जिनालय का भूमिपूजन, शिलान्यास और आहार चर्या करने के बाद संत शिरोमणि छिंदवाड़ा से नागपुर मार्ग के लिए विहार पर निकले हैं। नागपुर रोड स्थित अभिषेक हुंडई में आचार्य विद्यासागर जी महाराज रात्रि विश्राम किया। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मंगलवार को 13 नगरीय निकायों के भाजपा प्रत्याशी की लिस्ट जारी की गई है। इस सूची में अब जितेंद्र शाह के नाम की जगह नगर पालिक निगम के सहायक कमिश्नर अनंत धुर्वे का नाम फाइनल किया गया है। बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी के द्वारा छिंदवाड़ा नगर पालिक निगम से जितेंद्र शाह को अपना प्रत्याशी बनाने की घोषणा संबंधित खबरें सामने आई थी। लेकिन इस बात पर फाइनल मुहर नहीं लग पाई थी। आज जो भाजपा की सूची आई है उसमें अनंत धुर्वे का नाम है। जितेंद्र शाह की जगह अनंत धुर्वे का नाम आने को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गरम है। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन अस्पताल में एसपी विवेक अग्रवाल सहित अन्य पुलिस अधिकारियों और जवानों के द्वारा रक्तदान किया गया। इस अवसर पर पुलिस के लिए निशुल्क जांच शिविर और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर उनकी टीम के द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था। एसपी विवेक अग्रवाल ने सभी युवाओं से रक्तदान करने की अपील की है। गुलाबरा क्षेत्र में अपने परिचितों से लगभग डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक की ठगी करने वाले मिराजुद्दीन उर्फ़ मिज्जू लाला के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने ठगी का एक और मामला दर्ज किया है। इसमें मिज्जू के साथ ही चार अन्य आरोपियों पर भी केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि एक महिला के द्वारा मिज्जू और अन्य आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसमें महिला ने बताया कि उसके जेवर और जमीन बेचकर जो रुपया आया था उसे आरोपियों के द्वारा महिला को बहला-फुसलाकर ले लिया गया है। अब आरोपी पैसे देने से इंकार कर रहे हैं। नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर अवैध तरीके से वसूली जारी है। इस वसूली से वाहन चालक परेशान है। फास्ट टैग होने के बाद टोल नगद लेकर हाथ से पर्ची काटकर दी जा रही। नेशनल हाईवे और टोल नियमों का यह खुला उलंघन है। जिसकी शिकायत एनएचएआई से की गई है। छिन्दवाड़ा- नागपुर नेशनल हाइवे पर स्थित केलवदा टोल प्लाजा पर वाहनों से टैक्स फास्ट टैग की बजाए नकदी हाथों से लिया जा रहा। इससे वाहन चालक को मजबूरीवश दोगुना टैक्स देना पड़ रहा है। जबकि एनएचएआई के नियमानुसार वाहन में फास्ट टैग लगा है तो उससे नकदी राशि नहीं ली जा सकती। लेकिन यहां सारे नियमों को दरकिनार करते हुए। नकदी रुपए लेकर हैंड मशीन से पर्ची दी जा रही। इससे वाहन चालक को दोगुना टैक्स भरना पड़ रहा है। इस मामले में एनएचएआई अधिकारी रामराव दाड़े का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली है। जांच के निर्देश दिए गए है। जांच में दोषी पाए जाने पर सम्बंधित टोल एजेंसी पर जुर्माना लगाया जाएगा। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। इसी क्रम में नगरीय निकाय चुनाव भी नगर पालिक निगम और नगरपालिका तथा नगर पंचायत में होंगे। निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगने वाले मास्टर ट्रेनर्स को आज प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सभी 11 नगरीय निकाय के मास्टर ट्रेनर्स को ईवीएम मशीन तथा निर्वाचन में क्या काम करना है इस संबंध में कार्यशाला के माध्यम से जानकारी दी गई एसपी विवेक अग्रवाल के द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में मंगलवार को जिले के सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर निर्वाचन संबंधी कार्य में कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में सभी एसडीओपी,थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी मौजूद थे पति की लंबी उम्र, संतान और सुख तथा सौभाग्य के लिए वट सावित्री पूर्णिमा की तिथि पर आज के दिन सौभाग्यवती महिलाओ ने व्रत रख कर नियामानुसार वट वृक्ष की पूजा की। वट वृक्ष में ब्रह्मा विष्णु और महेश तीनों देवताओं का वास माना जाता है। वट सावित्री पूर्णिमा के अवसर पर लक्ष्मी नारायण मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा। जहां पर महिलाओं ने विधिवत पूजा अर्चना करके वट वृक्ष की परिक्रमा की जिले में प्री मानसून ने दस्तक दे दी है। गर्मी से कुछ राहत अब लोगों को मिली है। मंगलवार को दिन भर छाये बादल देर शाम बरस पड़े। लगभग आधे घंटे शहर में जबरदस्त बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 120 घंटों के दौरान 15 से 19 जून तक मध्यम से घने बादल रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 34-38 डिग्री.सेन्टीग्रेट और न्यूनतम तापमान 20-25 डिग्री.सेन्टीग्रेट के मध्य होगा। आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र छिन्दवाड़ा द्वारा आगामी 5 दिनों के मौसम को देखते हुये जिले के किसानों को मौसम के अनुसार कृषि कार्य करने की सलाह दी गई है।