क्षेत्रीय
08-Dec-2020

1. बालाघाट केन्द्र सरकार द्वारा जारी तीन किसान बिल के विरोध में किसान कांग्रेस संगठन द्वारा सुबह से शहर में घूमकर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कराया गया। जिले में सुबह से १२ बजे तक बंद का मिला-जुला असर दिखाई दिया। दोपहर १२ बजे के बाद नगर में सभी दुकानें धीरे-धीरे खुलने लगी। गौरतलब हो कि किसान बिल के विरोध में किसान संगठन द्वारा ८ दिस बर को भारत बंद का ऐलान किया गया था। इस बंद को बहुजन क्रांति मोर्चा, ओबीसी महासंघ, आदिवासी विकास परिषद सहित अन्य संगठनों द्वारा भी अपना समर्थन देते हुये किसानों की मांगों को जायज बताया। किसान कांग्रेस संगठन द्वारा राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। 2 कोरोना महामारी के बीच आम यात्रियों के लिये एक सुखद खबर है इसमें जिला वाहन चालकध्परिचालक संघ ने अपने स्वयं की चार बसों का क्रय कर महासंघ के नाम से आज से जिलास्तर पर चलाया जायेगा। इन बसों के संचालन के लिये ८ दिस बर को वरिष्ठ बस चालक नत्थे खान के हाथों रिबन काट शुभारंभ किया गया। इसमें खास बात है यह है कि जिन मार्गो पर इन बसों का संचालन किया जायेगा शुभारंभ अवसर पर वाहन चालकध्परिचालक संघ अध्यक्ष योगेश यादव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। 3 आयुर्वेद चिकित्सकों को सर्जरी करने की कानूनी मान्यता मिलने के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व डेन्टल चिकित्सक एसोसिएशन के द्वारा ८ दिस बर को सांकेतिक रूप से आ बेडकर चौक में प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रव्यापी संगठन के आव्हान पर ११ दिसम्बर को संपूर्ण देश में एक दिवसीय हड़ताल किया जाएंगा। इसके अलावा जिला अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा भी इस अधिसूचना का विरोध करते हुये काली पट्टी बांधकर कार्य किया गया। 4 देश मे जहां कोरोना महामारी के चलते देश की जहां अर्थव्यस्था बिगड़ गई वही दूसरी ओर प्रदेश मे भी यही हाल रहने के कारण शासकीय स्कुलो से लेकर नीजि स्कुलो को खुलने से प्रतिबंध लगा दिया। जबकि नया शिक्षण सत्र के प्रांरभ होते हुए सरकार कक्षा ६ वी ९ वी तक के विद्यार्थियो को निरूशुल्क साईकिल वितरण करती थी जिसे इस वर्ष कोरोना का ग्रहण लग जाने के कारण साईकिल से विद्यार्थी वंचित रह गए और स्कुलो से भी वंचित रह गए। जिसका अच्छा खासा असर विद्यार्थियो पर देखने को मिल रहा है। 5 बालाघाट जिले के 18 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 07 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 07 दिसंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 2746 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 2540 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 165 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 30 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 11 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 349 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है। 6 राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग रामकिशोर कावरे ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ग्रामीण विकास से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में ग्रामीण विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की और आने वाले समय में कराये जाने वाले कार्यों के संबंध में निर्देश भी दिये। बैठक में जिला पंचायत प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन, कलेक्टर दीपक आर्य, अपर कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती उमा महेश्वरी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के महाप्रबंधक, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे। 7 बिरसा। वन परिक्षेत्र बिरसा-दमोह के अंतर्गत ग्राम बहेराभाटा में वन विभाग के द्वारा छापामार कार्रवाई करते हुये एक युवक के घर से सागौन, बीजा और चिचवा की २६ नग चिरान जब्त प्रकरण पंजीबद्ध किया है।जानकारी के अनुसार 7 दिसंबर को एसके यादव उप वनमंडलाधिकारी बैहर के निर्देशन में एवं सपन ताम्रकार वनपरिक्षेत्र अधिकारी बिरसा-दमोह सामान्य के नेतृत्व में वन विभाग की टीम के द्वारा कोपलाल पिता सावल मरार निवासी बहेराभाटा के घर की तलाशी ली गई, जिसमे सागौन, चिचवा, बीजा प्रजाति की चिरान 26 नग जप्ती कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।


खबरें और भी हैं