क्षेत्रीय
12-Dec-2020

1. बालाघाट में हुई एक मुठभेड़ में पुलिस ने दो महिला नक्सलियों को ढेर किया है। दोनों ही महिला नक्सली मध्य प्रदेश महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ की सीमा पर सक्रिय गढ़चरोली मलाजखंड एरिया कमेटी से जुड़ी हार्ड कोर माओवादी बताई जा रही है। मुठभेड़ में मारी गई माओ आतंकी महिलाओं के पास से अर्थ सैनिक बलों से लूटी गई अत्याधुनिक इनसास राइफल और अन्य नक्सली सामान मिला है।। पुलिस के अनुसार मध्य प्रदेश पुलिस के नक्सल उन्मूलन अभियान को बालाघाट में बड़ी सफलता मिली है छत्तीसगढ़ के बस्तर और गढ़चिरौली की रहने वाली दो सशस्त्र महिला नक्सली यह मुठभेड़ में मारी गई है। बालाघाट जिले के किरनापुर थाने की बोरगांव के जंगल में यह मुठभेड़ शुक्रवार की देर रात शुरू हुई और शनिवार के अलसुबह तक चली जिसमें मारी गई महिला नक्सलियों की पहचान शोभा और सावित्री नाम की हार्ड कोर नक्सलियों के रूप में की गई है। दोनों ही पिछले 15 सालों से नक्सल दलम में सक्रिय थी। 2 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश द्वारा सीएचओ को टीकाकरण करने का आदेश जारी करने पर विरोध जताया है। टीकाकरण करने का आदेश निरस्त करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक व स्वास्थ्य मंत्री के नाम १२ दिस बर को कलेक्टर कार्यालय पहुंच संयुक्त कलेक्टर मांझी को ज्ञापन दिया गया। 3 चांगोटोला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बटुआएबसेगांव उत्तर लामता परीक्षेत्र सामान्य बीट क्रमांक ११९६ में फरवरी माह में सुभाष मदनकर ग्रामीण की पालतू गाय जंगल में चरने के लिए गई थी गाय का जंगली तेंदुए के द्वारा शिकार कर दिया गया जिसमें पीड़ित के द्वारा वन विभाग को सूचित किया गया वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड हरीश रायकवार एवं चार चौकीदार मौके स्थल पर जायजा लेने पहुंचे पंचनामा बनाने के बाद हरीश रायकवार फॉरेस्ट गार्ड के द्वारा पीड़ित से पोस्टमार्टम रिपोर्ट लाने को कहा गया ।और नहीं ला सकते तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए दो हजार रूपए दे दीजिए ,पोस्टमार्टम रिपोर्ट कर मुआवजा बनवा देंगे नहीं तो लाल स्याही लगाकर आपके केस को हटा दिया जाएगा । 4 लांजी नगर में विवाह कार्यक्रमों की धूम के बीच चोर गिरोह की सक्रियता एक बार फिर सामने आयी है विगत दिनों चोरो द्वारा घर का ताला तो?कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया जिसके आरोपियों को पुलिस द्वारा पकडने में सफलता मिली लेकिन ११ दिसंबर की रात्रि से १२ दिसंबर की अलसुबह के बीच ४ घरों में चोरी की वारदात सामने आयी है इस घटना के बाद से पुलिस महकमा सरगर्मी से चोरो की तलाषी में जुट गया है। 5 बालाघाट नगर के वार्ड नंबर १७ जयहिन्द टॉकीज समीप निवासी प्रखर पिता प्रवीण जैन २१ वर्ष को एक अज्ञात मेटाडोर वाहन ने टक्कर मार घायल कर दिया। घायल प्रखर को १०८ बुलेंस वाहन से उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया। बताया गया कि घायल युवक १२ दिसंबर की दोपहर करीब १.३० बजे एक्टिवा वाहन से बाजार से सामान लेकर घर वापस लौट रहा था। इस दौरान जयहिन्द टॉकीज मैदान समीप ही एक मेटाडोर चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चला टक्कर मार फरार हो गया।


खबरें और भी हैं