कोरोना वैक्सीन को लेकर जहाँ ग्रामीण इलाकों के लोगों मैं भय की स्थिति बनी हुई और लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे है वही मध्यप्रदेश के सीहोर जिले से अच्छी खबर निकलकर आई है, जिले से 180 किमी दूर सीएम शिवराज सिंह चौहान की बुधनी विधानसभा के तीन ग्राम पचांयत पहाड़खेडी, सीगांव और इटारसी अपनी जागरुकता और सूझबूझ की वजह से सौ प्रतिशत वैक्सीनेट हो गए है.. इसमें सभी लोगो को वैक्सीन का फर्स्ट डोज लग चुका है। लगातार इस गांव में जिला प्रशासन और समूह की महिलाएं की सूझबूझ से सभी ग्रामीणों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया गया। ईएमएस टीवी की टीम ने पहाड़खेडी गांव पहुंचकर सौ प्रतिशत हुए वैक्सीनेशन को लेकर ग्रामीणों ओर पचांयत सचिव महिला बालविकास की कार्यकर्ता से बातचीत की ।