क्षेत्रीय
25-Mar-2021

उत्कृष्ठ विद्यालय में पदस्थ शिक्षक के खिलाफ छात्राओं ने खोला मोर्चा, शिक्षक के व्यवहार और कार्यशैली से नाराज छात्रों ने गेट के सामने टायर जलाकर जताया विरोध पिपरिया में नहर किनारे तिरोड़ी पुलिस ने 45 बोरी महुआ लहान नष्ट किया अज्ञात वाहन की टक्कर से तिरोडी चेक पोस्ट पर तैनात प्राइवेट कर्मचारी की मौत 1 उत्कृष्ठ विद्यालय में पदस्थ शिक्षक के व्यवहार और कार्यशैली से नाराज छात्रों ने गेट के सामने टायर जलाकर शिक्षक के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। मामला किरनापुर के उत्कृष्ठ विधालय का है, जहां कक्षा ९वीं और १२वीं के छात्र छात्राओं ने शिक्षक के हटाने को लेकर नारेबाजी की। सूचना मिलने के बाद एसडीएम किरनापुर, तहसीलदार, एंव जिला शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों से शिकायत सूनी गई। इस दौरान पुलिस ने छात्रों को आक्रोशित देख समझाईश दी और शांत कराया। जिला शिक्षा अधिकारी ने शिकायत के बाद शिक्षक सतीष तारण को जिला कार्यलय में अटैच कर दिया। जिसके बांद मामला शांत हुआ।उत्कृष्ठ विद्यालय में पदस्थ शिक्षक के खिलाफ छात्राओं ने खोला मोर्चा 2 तिरोड़ी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पिपरिया में तिरोड़ी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी चौन सिंह उइके के नेतृत्व में उप निरीक्षक चंद्रशेखर कुशवाहा एवं आरक्षक नीरज सनोडीया व अन्य ने छापामार कार्रवाई कर नहर किनारे जंगल से ४५ बोरी महुआ लहन जप्त कर मौके पर ही नष्ट किया। उल्लेखनीय है कि तीरोड़ी तहसील के कई ग्रामीण इलाकों में कच्ची शराब का अवैध निर्माण कर पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में परिवहन किया जाता है पुलिस व आबकारी विभाग अवैध कच्ची शराब निर्माण एवं परिवहन के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही भी करता है किंतु इसके बावजूद इस काले कारोबार में पूरी तरह अंकुश नहीं लग पा रहा है 3 तिरोड़ी बोथवा के बीच तिरोडी में संचालित आरटीओ चेक पोस्ट पर तैनात प्राइवेट कर्मचारी को बुधवार रात्रि करीब १रू४५ बजे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है इस हादसे में कर्मचारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक राहुल पिता महिपाल सेंद्रे उम्र २५ वर्ष हरदौली निवासी है जो आरटीओ चेक पोस्ट तिरोड़ी पर करीब १ साल से प्राइवेट कर्मचारी रूप में कार्य कर रहा था। रात्रि में घटना कि जानकारी चालीसवा कार्यक्रम से लौट रहे हजरत फौजुल अजीम कादरी खपड़िया ने देखा रोड पर कोई व्यक्ति पड़ा है तब उन्होंने अपनी कार रोककर उतर कर देखा तो वहां २४- २५ वर्षीय लगभग व्यक्ति रोड पर पड़ा दिखा और खून से लथपथ था तब उन्होंने तुरंत डायल १०० को कॉल किया और स्थानीय थाने में सूचना दि जिसके बाद तिरोड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक को जन सहयोग से सरकारी अस्पताल कटंगी ले जाया गया। 4 म.प्र. राज्य अधिवक्ता संघ, जबलपुर के आव्हान पर जिला अधिवक्ता संघ बालाघाट के द्वारा कल दिनांक २५ मार्च को सभी अधिवक्तागण के द्वारा न्यायालयीन कार्य से विरत रहते हुए प्रतिवाद दिवस मनासा गया। अधिवक्ताओं के द्वारा काफी लंम्बे समय से एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किये जाने हेतु सरकार से मंाग की जा रही है इसके पश्चात भी पूर्व सरकार तथा वर्तमान सरकार के द्वारा अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू नही किया जा रहा है। म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा भोपाल मेें अधिवक्त ाओं की महापंचायत बुलाई गई थी, जिस पर उनके द्वारा घोषणा की गई थी कि एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट जल्द ही लागू किया जायेगा लेकिन मुख्यमंत्री के द्वारा अधिवक्ताओं के पक्ष में एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू नही किया गया। एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू नही होने से पुर्व में भी अधिवक्ताओं पर हमले हुए है एवं निकट समय में २३ मार्च २०२१ को नकाबपोश बदमाशों द्वारा युवा अधिवक्ता सूर्यभान सिंह को सिहोरा न्यायालय परिसर में गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया गया है एवं उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। 5 नगर में हुई चोरी व लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुये आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर सोना-चांदी के जेवरात व नगदी 7 हजार रूपये जुमला करीब 9 लाख रूपये बरामद किया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने पत्रकार वार्ता की उन्होने बताया कि वार्ड नंबर 32 नर्मदा नगर निवासी शिक्षिका प्रीति श्रीवास्तव के सूने घर से 21 मार्च की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की थी। इसके पूर्व सिविल लाईन बालाघाट से एलआईसी एजेन्ट दयाराम बाजनघाटे से अज्ञात तीन लोगों ने 30 हजार रूपये नगदी की लूट और पूर्व में वन विभाग से करीब 45 लोहे का आरा चोरी हुआ था। इन तीनों मामले में पुलिस को सफलता मिली है। इस दौरान एएसपी गौतम सोलंकी, सीएसपी कर्णिक श्रीवास्तव, थाना प्रभारी एमआर रोमडे मौजूद रहे।


खबरें और भी हैं