शिवपुरी जिला मुख्यालय पर स्थित जिला अस्पताल की हालत इस समय खराब है। गर्मी में यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस जा रहा है। वहीं जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों में पंखे बंद है जिससे यहां भर्ती होने वाले मरीजों को गर्मी से परेशानी हो रही है। पंखे बंद होने से जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड और अन्य वार्डों में यहां पर पंखे खराब पड़े हुए हैं। पंखे बंद होने से यहां भर्ती होने वाले मरीजों को परेशानी हो रही है। स्थानीय मरीजों ने बताया कि पिछले कई दिनों से इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी गई है लेकिन प्रबंधन के द्वारा कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। वहीं दूसरी ओर जिला अस्पताल प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इस बात की सूचना है और जल्द ही खराब पंखों को सुधरवाया जा रहा है।