IPL क्रिकेट सट्टा खिलाता है युवक गिरफ्तार आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाते एक युवक को कोतवाली पुलिस ने चंदन गांव में गिरफ्तार किया है जिसके पास से कुल 4 लाख 70 हजार रुपए की सामग्री जप्त की गई है। कोतवाली टीआई सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि 19 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली थी कि सिद्धि विनायक काम्प्लेक्स चंदन गांव में एक व्यक्ति हौंडा सिटी कार पर बैठकर मोबाइल के माध्यम से आईपीएल मैच का क्रिकेट सट्टा खिला रहा है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने लोधीखेड़ा निवासी अननय पिता रामता प्रसाद विश्वकर्मा को क्रिकेट सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया है। जिसके पास से दो मोबाइल नगदी ₹10000 और हौंडा सिटी कार जब्त की है। नगर पालिक निगम में एमआईसी की बैठक नगर पालिक निगम में आज एमआईसी की बैठक हुई जिसमें 14 प्रस्तावों पर मुहर लगी हैं। एमआईसी की बैठक में महापौर विक्रम अहके निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मागो निगम कमिश्नर राहुल सिंह सहित सभी एमआईसी के सदस्य मौजूद थे। कलेक्टर ने ली शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर शीतला पटले के द्वारा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल ट्राइबल विभाग के सहायक आयुक्त सत्येंद्र सिंह मरकाम डीपीसी जेके इडपाचे सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने नवीन शिक्षा सत्र आरंभ जाति प्रमाण पत्रछात्रवृत्ति साइकिल वितरण मूल्यांकन सहित अन्य प्रकरणों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. 400 गुम हुए मोबाइल पुलिस ने लौटाए वापस पुलिस कंट्रोल रूम में आज 400 लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे दरअसल उनके मोबाइल महीनों पहले चोरी हुए थे एसपी विनायक वर्मा के निर्देश पर साइबर सेल की टीम ने मोबाइलों की पतासाजी कर इसे आवेदकों के सुपुर्द किया। मोबाइल की कीमत लगभग 70 लाख 88 हजार रुपए थी। छिंदवाड़ा में देर शाम चली तेज आंधी ब्लैक आउट शहर में आज देर शाम तेज आंधी चलने के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। तेज आंधी के कारण शाम को लगभग 1 घंटे बिजली भी बंद रही। बता दे कि आज सुबह 11:00 बजे के बाद अचानक तापमान में गिरावट आ गई थीदोपहर को ठंडी हवाओं के साथ रिमझिम बारिश होने से गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली। इस बीच जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भी तेज बारिश भी हुई। यातायात पुलिस ने की देर रात वाहन चेकिंग यातायात पुलिस के द्वारा एसपी विनायक वर्मा के निर्देश पर बुधवार की देर रात दो पहिया वाहन चालकों की चेकिंग की गई जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने सहित यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस ने कार्यवाही की। 50 से अधिक वाहन चालकों पर पुलिस ने चालानी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला। भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक पहुंचें छिंदवाड़ा भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल आज छिंदवाड़ा पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने जिला व्यापारी प्रकोष्ठ की बैठक ली। बैठक में जिला भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लवली मक्कड़ सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे। भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू ने इस अवसर पर भाजपा प्रदेश संयोजक का भाजपा कार्यालय में स्वागत किया। भक्तामर विधान की हुई पूर्णता धर्म नगरी सिंगोड़ी में चल रहे श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जिनालय के 7 वें वार्षिक महोत्सव के दूसरे दिन भक्तामर विधान की पूर्णता हुई। इस अवसर बड़ी संख्या में जैन बंधुओं ने धर्म आराधना करते हुए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। जबलपुर से पधारे बाल ब्रह्मचारी श्रेणीकजी जैन के मंगल प्रवचनों का लाभ लेकर जिनशासन की प्रभावना की। 17 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन कर्मचारी संयुक्त संघ के द्वारा अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि यदि सरकार के द्वारा उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है तो आगामी 29 अप्रैल को भोपाल में प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा। जमीनी विवाद पर मारपीट जमीनी विवाद पर मारपीट के मामले में जय भीम सेना सामाजिक संगठन के द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर आज राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि सतनूर तहसील उमरेठ में जमीनी विवाद पर 10-12 दबंग गुंडों के द्वारा रविदास समाज के एक ही परिवार के 6 लोगों पर हमला किया गया था इस मामले में पुलिस के द्वारा पीड़ित परिवार की शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उक्त मामले में न्याय की गुहार जय भीम सेना के द्वारा लगाई गई है। चोरी की 7 मोटरसाइकिल जप्त कोतवाली पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना के आधार पर उमरेठ से 7 चोरी गई मोटरसाइकिल जब्त की हैं। इस मामले में पुलिस ने आरोपी अतुल पिता नरेश टेटावारा को गिरफ्तार किया है।