क्षेत्रीय
किन्नरों के आपसी विवाद में आज शुजालपुर के मुख्य मार्ग पर करीब आधे घण्टे किन्नर ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन आज दोपहर करीब 1 बजे 1 किन्नर व सहायक ने करीब आधे घण्टे तक शुजालपुर के मुख्यमार्ग M G रोड पर प्रदर्शन किया पुलिस बल को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँचे और थाने लाकर की कायमी ।।