1. कान्हा से भटक कर 180 किमी दूर जबलपुर पहुंचे राम-बलराम नाम के दो हाथियों में बलराम की मौत करंट से होने की पुष्टि हुई है। हाथी की मौत के मामले में दो शिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनो शिकारियों ने यह बताया कि उन लोगों ने जंगली सुअर का शिकार करने करंट बिछाया था। इस पूरे मामले में वन विभाग की हद दर्जे की लापरवाही सामने आई है। चार दिन से विभाग निगरानी के नाम पर सिर्फ रस्म अदायगी करती रही। पहली बार जबलपुर में आए दो जंगली हाथियों में एक को नहीं बचा पाई। बलराम हाथी के सूंड में करंट लगा था। कान्हा सहित वेटरनरी कॉलेज के पांच विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने गोसलपुर में मृत बलराम हाथी का पीएम किया। इसके बाद वहीं परिसर के अंदर ही उसे दफना दिया गया। 2 रांझी थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर उसका शव नाले में फेंक दिया गया। शनिवार सुबह सूचना मिलने पर टीआइ स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नाले से बाहर निकालकर पीएम के लिए भिजवाते हुए जांच शुरू की। वहीं युवक की गर्दन में चोट के निशान है। वहीं पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे। रांझी टीआइ राजेश मालवीय ने बताया कि कमला भंडार के पास अधारताल निवासी पप्पू ठाकुर ने शनिवार सुबह लगभग 10 बजे सूचना दी कि जीआइएफ गेट नंबर 2 के सामने अखाड़ा मोहल्ला रिछाई निवासी सोनू ठाकुर गत रात अपनी पत्नी नीतू सिंह से कुछ देर में घूमकर आने की बात कहकर निकला था। लेकिन वह रात को वापस नहीं आया। सुबह क्षेत्र में स्थित एक नाले में उसका शव पड़ा हुआ मिला है। 3 कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार माफिया के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज गोहलपुर में समदडिय़ा कॉम्प्लेक्स के पास स्थित जबलपुर मार्बल के करीब 1500 वर्ग फिट के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया । तहसीलदार प्रदीप मिश्रा के अनुसार प्रशासन द्वारा यह कार्यवाही पुलिस और नगर निगम के सहयोग से की गई । यह निर्माण रज्जाक पहलवान का बताया जा रहा है। दरबार रेस्टारेंट, कनिष्क होटल पर कार्रवाई बाद प्रशासन ने आज तीसरी बाजर रज्जाक पहलवान का निर्माण गिराया है। 4 केंद्रीय भंडारण निगम की स्वतंत्र डायरेक्टर अनुपमा सिंह का शहर आगमन हुआ इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वेयरहाउस एसोसिएशन द्वारा रखे गए मुद्दों को भी बोर्ड मीटिंग में रखेगी ताकि उन समस्याओं का निराकरण हो सके उन्होंने कहा कि भुगतान की प्रक्रिया को भी सरल बनाने की की बात भी सरकार के समक्ष रखेंगे । इस मौके पर निजी वेयरहाउस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने केंद्रीय भंडारण निगम की स्वतंत्र डायरेक्टर अनुपमा सिंह को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने निजी विहार हाउसों में धान भंडारण की विसंगतियों को दूर करने की मांग की। 5 मंदसौर के भानपुरा में पदस्थ उप पंजीयक पर एफआइआर के मामले में प्रदेश भर के पंजीयन कार्यालयों में शनिवार को काली पट्टी लगाकर उप पंजीयकों और कर्मचारियों ने काम किया। कलेक्टर कार्यालय स्थित पंजीयन कार्यालय में सुबह दफ्तर खुलने के बाद कर्मचारी-अधिकारियों ने काम तो प्रारंभ कर दिया, लेकिन काली पट्टी लगाए रहे। कुछ इसी तरह का नजारा ग्रामीण क्षेत्रों के उप पंजीयन कार्यालयों में भी देखने मिला। एक दिन पहले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने उचित कार्रवाई का भरोसा मध्यप्रदेश पंजीयन अधिकारी-कर्मचारी संघ को दिया था। जिसके चलते संघ ने काम बंद हड़ताल को स्थगित कर दिया। लेकिन विरोध जताने का बयान भी जारी किया था। जिला पंजीयक कार्यालय में सभी उप पंजीयकों द्वारा काली पट्टी धारण की गई। लेकिन पहले से रजिस्ट्री के लिए बुक स्लॉट पर काम भी किया। किसी व्यक्ति को लौटाया नहीं गया। सामान्य दिनों की तरह रजिस्ट्री का कार्य सुबह की पाली में प्रारंभ कर दिया गया था 6 मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने शासकीय चिकित्सालयों में पदस्थ चिकित्सकों को प्राइवेट प्रैक्टिस की अनुमति दिए जाने के रवैये को चुनौती देने वाली याचिका को गंभीरता से लिया। इसी के साथ राज्य शासन, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब-तलब कर लिया। इसके लिए चार सप्ताह का समय दिया गया है। न्यायमूर्ति नंदिता दुबे की एकलपीठ के समक्ष मामला सुनवाई के लिए लगा। इस दौरान याचिकाकर्ता शाजापुर निवासी स्मिता की ओर से अधिवक्ता आदित्य संघी ने पक्ष रखा। 7 सीएम हेल्पलाइन के बाद जो प्रकरण नहीं सुलझते है, उन्हें समाधान एक दिवस के जरिये निराकृत करने की जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की बनी हुई है। इस बार भी जिले में एक दर्जन से ज्यादा विभागों के समाधान एक दिवस से जुड़े प्रकरणों में कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारियों को अपने जवाब प्रस्तुत करने हैं। जिसके लिए संबंधित विभागों के मैदानी अधिकारी-कर्मचारी पीड़ित आवेदकों से संपर्क साध रहे हैं। क्योंकि गृह विभाग लंबित प्रकरणों में जवाब-तलब करता है। यदि प्रकरण में लापरवाही देखने मिली तो सीधी फटकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मिलती है। इसी फटकार और कार्रवाई से बचने वर्तमान में प्रकरणों को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर और एसपी कार्यालय द्वारा लंबित प्रकरण की जानकारी विभागीय अमले को भेजी जाती है। यदि पीड़ित आवेदक कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हुआ और उसकी समस्या जस की तस बनी हुई है। 8 जबलपुर मां वैष्णो देवी समिति के तत्वधान में 26 दिसंबर को यहां जबलपुर से रवाना होगी वैष्णो देवी के लिए ट्रेन जिसमें सारी व्यवस्था की गई है खाने-पीने से लेकर हर चीज की छाती में सोशल डिस्टेंसिंग और डॉक्टरों की भी व्यवस्था की गई है जो करो ना कॉल को चेक करते हुए हर 2 घंटे में जांच रिपोर्ट का प्रावधान भी रखा गया है 9 जबलपुर में बाइक सवार दो बदमाशों ने बैंक से पैसे लेकर घर लौट रहे फैक्ट्री कर्मी को पिस्टल अड़ा कर 50 हजार रुपए लूट लिए। फैक्ट्री कर्मी ने भेड़ाघाट चैराहा स्थित यूनियन बैंक से पैसे निकाले थे और स्कूटी से घर लौट रहा था। त्रिपुर सुंदरी मंदिर मोड़ से पहले बदमाशों ने ओवरटेक कर रोककर वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने पिस्टल अड़ा कर धमकाते हुए कहा कि जान प्यारी है या पैसे। जल्दी दो, नहीं तो गोली मार देंगे। फिर पैसे छीन कर जबलपुर की ओर भाग गए। भेड़ाघाट पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार गंगानगर गढ़ा निवासी उत्तमचंद तिवारी भेड़ाघाट स्थित जिलेटिन फैक्ट्री में काम करते हैं। 10 कोरोना से स्वस्थ होने पर 27 नवम्बर को 72 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 681 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना के 48 नये मरीज सामने आये हैं. 27 नवम्बर को डिस्चार्ज हुये 72 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 13 हजार 167 हो गई है और रिकवरी रेट 93.36 प्रतिशत हो गया है.