क्षेत्रीय
26-May-2022

सूबे में चार धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा अपने चरम पर है। चाराें धामों के दर्शन हेतु रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु पहुंच रहे हैंं। तो दर्शन करने के लिए भी पंक्तियों में लंबा इंतजार हो रहा है। वहीं श्री लोकपाल हेमकुंट साहिब में भी अबतक करीब 8 हजार श्रद्धालु पहुंचे है, आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो अबतक देश भर के नौ लाख से अधिक तीर्थ यात्रियों ने चारधाम के दर्शन कर लिए हैं। प्रशासन से जारी आंकड़ों के अनुसार बदरी पुरी मे अभी तक सर्वाधिक 3 लाख 20 हजार से अधिक तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं। यमुनोत्री में 1 लाख 32 हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों ने दर्शन कर लिया बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ,हरीश गौड़ ने बताया कि चारधाम में अभी तक नौ लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बुधवार को विधानसभा में देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक ली। शहरी विकास मंत्री के साथ बैठक में संबधित विधायक व देहरादून के मेयर मौजूद रहे। समीक्षा बैठक में अधिकारियों के द्वारा स्मार्ट सिटी के कार्यों की प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। स्मार्ट सिटी की बैठक में शहरी विकास मंत्री ने कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। गन्ना किसानों द्वारा लगातार गन्ने के पूर्ण भुगतान की मांग सरकार से की जा रही है। लेकिन बार-बार मांग करने के बाद भी सरकार द्वारा किसानों को पूर्ण भुगतान नही किया गया, जिससे किसानों में भारी आक्रोश है।बता दें कि मिल प्रशासन द्वारा किसानों को इस पेराई सत्र का 100 करोड़ रूपया भुगतान करना था, जिसमें से अभी तक सरकार केवल 49 करोड ही भुगतान कर पाई है। जिस कारण से बढ़ती महंगाई के बीच किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। किच्छा क्षेत्र में सत्ताधारी राजनीतिक संरक्षण में हो रहे अवैध खनन तथा लाखों घन मीटर अवैध खनन के भंडारण पर जिला एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा कार्रवाई ना किए जाने को लेकर कांग्रेसी विधायक तिलक राज बेहड़ सैकड़ों समर्थकों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना पर बैठ गए। विधायक तिलक राज बेहड़ ने जिला एवं स्थानीय प्रशासन पर अवैध खनन कराने का आरोप लगाया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बरेली रोड क्षेत्र में मोटाहल्दु के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 109 का निर्माण पूर्ण न होने तथा मार्ग में जगह-जगह गड्ढे होने के चलते सड़क में दोपहर की चिलचिलाती धूप के दौरान बैठकर 1 घंटे तक धरना दिया। तथा सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त धरने की जानकारी भी साझा की।


खबरें और भी हैं