क्षेत्रीय
31-Mar-2022

भोपाल एक्सप्रेस 1.कटनी में कव्वाल के द्वारा राष्ट्र विरोधी कव्वाली करने पर शिवराज सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है । सरकार की ओर से कव्वाल नबाज शरीफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है । गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि उनके खिलाफ धारा 153 , 505 और 218 के तहत केस रजिस्टर्ड कर लिया गया है ।और पुलिस कानपुर भी पहुंच गई है कानपुर पुलिस भी सहयोग कर रही है । और जल्द ही राष्ट्र विरोधी कव्वाल को राउंडअप कर लिया जाएगा । गृह मंत्री ने कहा कि यह राष्ट्र वादियों की सरकार है । गौरतलब है कि कव्वाल ने कहा था कि अगर गरीब नवाज चाह ले तो हिंदुस्तान का पता नहीं चलेगा । 2.गुरुवार को सीएम शिवराज ने कैबिनेट की बैठक ली। कैबिनेट में किसानों को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया। उन्होंने कैबिनेट के निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि खरीफ की फसल हेतु लिए गये ऋण को चुकाने की अवधि आज 31 मार्च को समाप्त हो रही है। कई किसान भाई-बहन इस लोन को चुका नहीं पाये हैं। अवधि समाप्त होने के बाद वे डिफाल्टर हो जायेंगे। इसलिए हमने ऋण चुकाने की तिथि को बढ़ाकर 15 अप्रैल करने का फैसला किया है। खरीफ फसल की ऋण चुकाने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 अप्रैल करने से किसानों को ऋण चुकाने में सुविधा होगी और वे डिफॉल्टर नहीं होंगे। इस अवधि के लोन के ब्याज की कुल राशि 60 करोड़ होगी, जिसका भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा। 3.भोपाल नगर निगम का सालाना बजट बुधवार देर शाम को आया । यह बजट तीसरी बार नगर निगम के प्रशासक द्वारा पेश किया गया है । गौरतलब है कि पिछले 2 वर्षों से कोरोना के कारण नगर निगम के चुनाव नहीं होने के चलते नगर निगम प्रशासक द्वारा बजट जारी किया जा रहा है । और इस बार भोपाल नगर निगम का कुल बजट 3104 करोड़ का बजट पेश किया गया । नगर निगम के बजट को लेकर पूर्व पार्षद और कांग्रेस नेत्री शबिस्ता जकी ने सवालिया निशान खड़े किए हैं उन्होंने बयान देते हुए कहा कि उनके वार्ड और शहर की हालत दयनीय है बावजूद इसके कमिश्नर ने पूर्व जनप्रतिनिधियों से एक बार भी चर्चा करना उचित नहीं समझा और जनता के साथ धोखा करते हुए बोगस बजट पेश कर दिया इतना ही नहीं जो छोटे-छोटे ठेकेदार सड़क नाली जैसे कामों को करते हैं उनका तक नगर निगम द्वारा पेमेंट नहीं किया जा रहा है इसके लिए उन्होंने आरटीआई भी लगाई है । 4.1 अप्रैल से मध्यप्रदेश में शराब सस्ती मिलेगी । नई आबकारी नीति के तहत शिवराज सरकार ने सस्ता करने का निर्णय लिया था । वहीं 31 मार्च को दुकानों के ठेके खत्म होने पर दुकानदारों द्वारा 50% कम दामों पर शराब बेची जा रही है जिससे कई दुकानों के बाहर ग्राहकों की लंबी लाइन लगी हुई है सरकार द्वारा शराब को लेकर लिए गए इस तरह के निर्णय पर कांग्रेस ने सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि प्रदेश में दूध महंगा हो रहा है और शराब सस्ती हो रही है यही भाजपा सरकार की नीति है । 5.हिंदू नव वर्ष के अवसर पर राजधानी भोपाल में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है यह कवि सम्मेलन कर्म श्री संस्था के द्वारा 2 अप्रैल को आयोजित होगा रात 8:00 बजे से शुरू होने वाले इस कवि सम्मेलन में देश प्रदेश के ख्याति प्राप्त कवि शिरकत करेंगे । आयोजन की जानकारी देते हुए पूर्व प्रोटेम स्पीकर एवं भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि भारतीय नव वर्ष पर कर्म श्री संस्था द्वारा परंपरागत रूप से आयोजित किए जाने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का यह लगातार 22 वां वर्ष है । पिछले 2 वर्षों से कोविड के चलते यह आयोजन वर्चुअल हुआ था ‌। इस बार यह भव्य आयोजन प्लेटिनम प्लाजा माता मंदिर टीटी नगर स्थित अटल पथ पर होगा ।


खबरें और भी हैं