क्षेत्रीय
08-Jun-2020

1 #जबलपुर में मंगलवार 9 जून से सभी धार्मिक स्थल अनलॉक होगें, इस आशय का निर्णय आज पुलिस कंट्रोल रुम में धर्मगुरुओं की उपस्थिति में निर्णय लिया गया है. बैठक में कलेक्टर भरत यादव, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा सहित सभी धर्मो के गुरु शामिल हुए. बैठक में कलेक्टर ने लॉकडाउन के फलस्वरूप मां नर्मदा के स्वच्छ हुए आँचल को बरकरार रखने के लिये सभी सम्प्रदायों के धर्मगुरुओं से नर्मदाभक्तों के लिये गाईड लाइन तय करने का आग्रह किया.कलेक्टर ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर प्रसाद चढाने एवं वितरित करने तथा भण्डारा एवं लंगर के आयोजन पर रोक रहेगी. इनकी वजाय जरूरतमंदों को सूखा राशन बांटा जा सकता है. 2 जबलपुर में दो कोरोना फाइटर ने कोरोना मत दी और करो ना से जंग जीत के अपने घर बेलबाग आए तो विनोद डांगे अधिवक्ता और समाज के लोगों ने उनका फूलों से और केक काटकर मुंह मीठा किया और फूलों से भव्य स्वागत किया।शहर के बेलबाग इलाके में रहने वाले कोरोना फाइटर गौरव अर्खेल को 25 दिन पहले कोरोना हो गया था जिसके बाद उसे अस्पताल में दाखिल किया गया था।कुछ दिनों बाद उसके छोटे भाई अभय को भी कोरोना हो गया था। महक सोमवार को दोनों भाई कोरोना से जंग जीतकर घर पहुंचे तो मोहल्ले वालों ने उनका जोरदार स्वागत किया। 3 करीब ढाई माह के लॉक डाउन के बाद अब 12वीं बोर्ड की परीक्षा मंगलवार 9 जून से शुरु हो रही है. जिसके चलते आज सोमवार को कई दिशा निर्देश जारी किए गए है, जिसके चलते किसी भी छात्र के पास रखी नकल पर्ची निकालने के लिए पर्यवेक्षक उसके जेब में हाथ नहीं डालेगें. यह निर्णय शासन स्तर पर कोरोना को देखते हुए लिया गया है. परीक्षा के दौरान नकलची छात्रों पर नजर रखने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा कार्यालय स्तर पर आठ उडनदस्ते बनाए है. 4 कम से कम किसी के द्वारा दान की गई वस्तु की तो कद्र करना ही चाहिए लेकिन कलेक्टर कार्यालय में अफसरों की अनदेखी के कारण दो सेनेटाइजर मशीनें बिना उपयोग के रखे-रखे धूल खा रही हैं। शहर में कोरोना के खतरे को देखते हुए रेडक्रास सोसायटी ने 40 हजार कीमत की एक सेनेटाइजर मशीन कलेक्टर कार्यालय को दान में दी थी जो कलेक्ट्रेट परिसर में जहां अधिकारियों के वाहन खड़े होते हैं वहां रखे-रखे धूल खा रही है। एक अन्य मशीन पनागर के अतिथि शिक्षकों ने अपनी मेहनत की कमाई से चालीस हजार रुपये जोड़कर कलेक्टर कार्यालय को दान में दी। दोनों ही मशीनों का कुछ दिन इस्तेमाल हुआ फिर उनको सडने के लिए छोड़ दिया। 5 लॉक डाउन करीब-करीब खत्म होने के 75 दिन बाद नर्मदा तट ग्वारीघाट में चहल-पहल नजर आई। मां नर्मदा के दर्शनों की खुशी में कुछ नर्मदा भक्त बैंड-बाजा लेकर आये और भाव-विभोर होकर उन्होंने नृत्य भी किया। लॉक डाउन खुलने के कारण पूजा-पाठ की दुकानें भी खुल गईं। निगमायुक्त की मनाही के बाद भी कई भक्त घाट तक अपने वाहन पर आ गये जबकि वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था पुराने रेलवे स्टेशन परिसर में की गई थी। सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए वहां कोई नजर नहीं आया। इसके साथ ही नर्मदा में आज लोग वह सब करते नजर आये जो नहीं किय जाना चाहिये। लोगों ने अपने घर में दो माह से जमा कर रखा निर्माल्य लाक डाउन में कंचन हो चुके नर्मदा के जल में प्रवाहित कर दिया। नर्मदा में आज किनारों पर फूल और कागज के अलावा पलास्टि के दोने भी नजर आए। कहा जा सकता है कि लॉक डाउन खुल रहा है तो नर्मदा के पुराने दिन फिर लौट आएंगे। 6 आज अनलाक वन के दूसरे चरण में शापिंग मॉल-होटल एवं रेस्टारेंट मे ढाई माह बाद थोड़ी चहल पहल दिखी। मल्टी प्लैक्स अभी नहीं खुलेंगे। जिला प्रशासन की टीम ने ओमती पुलिस के साथ सिविक सेंटर तथा यहां स्थित शापिंग माल का दौरा किया। चौपाटी और उसके आसपास के लगने वाले चाट वगैरह के ठेले वालों को एसडीएम ने हड़काया भी । एसडीएम मनीषा वास्कले, सीएसपी आरडी भारद्वाज, टीआई एसके सिह बघेल आदि के साथ सिविक सेंटर स्थित माल का दौरा किया। उन्होंने दुकानदार के अलावा संचालकगण से कोरोना के बचाव की जानकारी ली। कुछ व्यवस्था एसडीएम ने अपने सामने ही सुधरवाई। उसके बाद एसडीएम काफी देर सिविक सेंटर अमले के साथ घूमती रहीं। दुकानदारों को थर्मल स्कैनिंग, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजिंग आदि के बारे में सावधान किया। एक दो होटल रेस्टारेंट में भी चौकिंग की गई। चाय, समोसा, चाट वगैरह के ठेले वालों को सख्त हिदायत दी गई कि वे भीड़ न लगाये। साफ सफाई का विशेष ख्याल रखें। 7 बेलखेड़ा उडना मेढ़ी में गेंहू खरीदी में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया। खरीदी समिति के प्रबंधक, खरीदी प्रभारी और ऑपरेटर ने मिलीभगत कर ई-उपार्जन पर किसानों की फर्जी सूची अंकित कर 685 मैट्रिक टन गेहूं का गोलमाल कर 1.32 करोड़ की चपत लगाई है। पाटन थाने में तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार पाटन में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रांझी निवासी वसुंधरा पेन्ड्रो ने शिकायत पर यह कार्रवाई की है। 8 बरगी थानांतर्गत रमनपुर घाटी में शनिवार को हुए हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-7 की बड़ी खामी सामने आई। फोरलेन के निर्माण में कोशिश की गई थी कि एक्सीडेंट वाले प्वाइंट न के बराबर हों, लेकिन यहां एनएएचआई बड़ी चूक कर गया। यहां पर अंधा मोड़ होने के साथ ही लगभग 200 मीटर की तेज ढलान है। मोड़ के बायीं ओर खाई है। यहां 20 से अधिक स्पीड होने पर एक्सीडेंट की आशंका रहती है। यातायात डीएसपी संतोष कोल ने घटनास्थल की जांच के बाद ट्रैफिक एएसपी को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है। ट्रैफिक डीएसपी संतोष कोल ने एएसपी अगम जैन को रिपोर्ट में बताया कि एनएच-7 पर रमनपुर घाटी ब्लैक स्पॉट बन चुका है। यहां आए दिन हादसा हो रहा है। इसकी रिपोर्ट मिलने के बाद सोमवार को ट्रैफिक एएसपी अगम जैन भी घटनास्थल का निरीक्षण करने जाएंगे। डीएसपी की रिपोर्ट एनएचएआई को भी भेजी गई है। गौरतलब है कि चार जून को रमनपुर घाटी पर खराब ट्रक से एक-एक कर तीन ट्रक टकरा गए। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। 9 ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर डबलूसीआरईयू के तत्वाधान में अखिल भारतीय स्तर पर सोमवारको केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ मांग दिवस मनाया जा रहा है. हजारों कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इससे पहले 1 जून से 6 जून तक पूरे देश में रेल कर्मचारी जागरूकता सप्ताह के माध्यम से यूनियन कार्यकर्ताओं ने रेल कर्मियों से मेन-टू-मेन मिलकर सरकार द्वारा करोना वायरस महामारी की आड़ में मजदूर विरोधी फैसलों का पर्दाफाश किया गया. इसके पश्चात आज 08 जून को पूरे जबलपुर मण्डल में रेल कर्मचारी महंगाई भत्ते एवं महंगाई राहत फ्रीज करने, श्रम कानूनों में परिवर्तन करने, नई पेंशन स्कीम बन्द कर ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) लागू करने एवं रेलवे के निजीकरण, जैसे मजदूर विरोधी निर्णयों के विरुद्ध मांग दिवस के रूप में भारत सरकार को चेतावनी दी गई. 10 शनिवार को जबलपुर में बरेला टॉल प्लाजा पर कुछ वकीलों और प्लाजा के कर्मचारियों के बीच झगड़ा हो गया। जिसमें दोनों तरफ के लोग जख्मी हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह झगड़ा टिकट को लेकर हुआ था।बरेला पुलिस स्टेशन के एसएचओ सुशील चौहान ने कहा, ष्टिकट को लेकर टॉल प्लाजा के कर्मचारियों और वकीलों के बीच भिड़ंत हो गई। बाइटरू-सुशील चौहान (बरेला थाना प्रभारी) बाइटरू-अजय दुबे (युवकों का साथी) 11 पनागर अंचल के किसानों ने गेहूं के बकाया भुगतान के लिए मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसान कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर बकाया भुगतान की मांग की।संघ का आरोप है कि सोसायटी में गेहूं की तौलाई, वैगेरह किसान द्वारा पर्ची कटवाने के बाद होती है।लेकिन गेहूं जब वेयर हाउस पहुंच जाए तो ऐसे में उसकी सारी जवाबदारी प्रशासन की होती है न कि किसान की।लेकिन उसमे कमियां निकालकर किसानों को बकाया नही दिया गया।संघ ने प्रशासन से जल्द अपनी मांग पूरा करने की अपील की है साथ ही ऐसा न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। बाइट पहलाद सिंह पटेल किसान संघ जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट 12 21 मई  को जबलपुर के बम्हनौदा बायपास चौराहा  मोटर सायकिल में सवार एक ही परिवार के चार व्यक्तियों की मौत हो गयी थी। जिसके बाद अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पनागर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । तस्दीक के  दौरानतवेरा कार चालक  आरोपी चालक मनीष गिरि गोस्वामी  को गिरफ्तार किया गया है.  बाइट - आर के सोनी -----पनागर थाना प्रभारी 13 निजी स्कूलों की फीस को लेकर मनमानी और ऑन लाइन क्लासेस से बच्चों की आंखों में खतरा पैदा होने की बात का विरोध करने सोमवार को परिजन कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे। इनमें सौ से अधिक लोग शामिल थे। परिजनों का कहना था कि लॉकडाउन में पिछले तीन महीनों से स्कूलों की पढ़ाई ऑनलाइन कराई जा रही है। चार- चार घंटों तक मोबाइल लैपटॉप पर बच्चों को बैठाना उन्हें बीमार कर रहा है। इसके बाद उनको मिला होम वर्क बच्चों में तनाव पैदा कर रहा है। इतने के बाद अब स्कूलों ने फीस को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। जिसे पूरा करना परिजनों के लिए आसान नहीं है। कोरोना के चलते परिजनों की आए बहुत कम हो गई है। मध्यमवर्गीय परिवारों में घर चलाना मुश्किल हो रहा है। तब भी स्कूलों की मनमानी नहीं रुक रही है


खबरें और भी हैं