आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि 26 जनवरी को लाल किला परिसर में भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर हिंसा की गई। आप पार्टी ने कहा है कि किसानों को बदनाम करने की नीयत से लाल किला के परिसर में संवेदनशील समय में भी लोगों को जाने दिया गया जहां सामान्य स्थिति में भी किसी को गुजरने नहीं दिया जाता। विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सिंघु बॉर्डर पर हुई हिंसा के मामले में भी साफ हो गया है कि यह हिंसा सामान्य लोगों की भीड़ ने नहीं की, बल्कि भारतीय जनता पार्टी के जाने-पहचाने चेहरे भीड़ के साथ खड़े थे जिनके इशारे पर हिंसा को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो इस बात के सबूत हैं कि शुक्रवार की हिंसा में भाजपा के लोग शामिल थे। इन वीडियो की जांच कर आरोपी लोगों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए।