क्षेत्रीय
15-Apr-2021

कोरोना संक्रमण को लेकर राजगढ़ जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है । इसी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है सरकारी इंतजामों को लेकर जिला कलेक्टर पूरी तरह से चिंतित है। बुधवार को सारंगपुर के कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण कर स्थानीय अमले को आवश्यक दिशा निर्देश दिए इसके बाद अस्पताल पहुंचे और अस्पताल का भी निरीक्षण किया व्यवस्थाओं को लेकर उपस्थित स्टाफ के साथ औपचारिक चर्चा भी की इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि नगर में कोविड़ सेन्टर चालू कर दिया गया है अभी एक मरीज भर्ती है बाकी व्यवस्था की जा रही है फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है ।निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राकेश मोहन त्रिपाठी,एसडीओपी जॉयस दास,तहसीलदार सौरव वर्मा थाना प्रभारी विरेंद्र सिंह धाकड़, सीएमओ विनोद गिरजे,पटवारी आशीष पांडे सहित स्थानीय अमला मौजूद रहा।


खबरें और भी हैं