सीहोर के ग्राम उलझावन के अशिक्षित किसान की बेटियों ने जिस कुएं के लिए पुलिस वाहन पर बैठकर प्रदर्शन किया था उस कुएं को वर्तमान नायब तहसीलदार ने बिना आदेश के हीं आरोपी के हवाले कर दिया। कलेक्ट्रेट पहुंचकर इस मामले की शिकायत अर्पिता ने डिप्टी कलेक्टर विष्णू प्रसाद यादव को की है। जानकारी के मुताबिक राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी और पुलिस बल की उपस्थिति में अवैधानिक रूप से सीहोर निवासी मांगीलाल राय ने गलत तरीक से उस किसान और उसके परिवार को धमकिया देकर पानी की मोटर उनके कुएं में लगा दी और नक्शे में अवैध रूप से गलत सीमांकन करवा कर पिछले साल प्रार्थी ताराचंद को जेल में बंद करा दिया था जिस के बाद प्रशासन के द्वारा की गई एक तरफा कार्यवाहीं के विरुद्ध उसकी पुत्रियों ने विरोध दर्ज कराया था।