क्षेत्रीय
कोरोना से छिंदवाड़ा के हालात चिंताजनक हो चले हैं. महाराष्ट्र सीमा से लगा होने के कारण यहां कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। छिंदवाड़ा की स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहाँ तीन दिन में 51 लोगों की मौत हो चुकी है. स्थिति पर नियंत्रण के लिए यहां आज रात से अगले 7 दिन तक लॉकडाउन कर किया जा रहा है. हालात की समीक्षा के लिए पूर्व सीएम और छिंदवाड़ा से विधायक कमलनाथ और उनके सांसद पुत्र नकुलनाथ आज यहां पहुंचे और अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा की.कमलनाथ ने यहां प्रशासन को रेमडेसिविर के 240 इंजेक्शन सौंपे।