1 बालाघाट मुख्यालय से बैहर मार्ग पर बंजारी उद्घाटी के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में करीब 4 लोगों की मौत हो गई वहीं आधा दर्जन से अधिक घायल हो गये है। सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिये जिला अस्पताल में ले जाया गया । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल और कलेक्टर दीपक आर्य भी मौके स्थल पर पहुंचे। 2 बालाघाट शहर के मुख्य मार्ग हो या फिर रिहायसी ईलाके हर जगह आवारा पशुओं का आतंक छाया हुआ है। नगरपालिका प्रशासन ने कई बार पशुपालकों को हिदायत देने के बाद भी ये लोग अपने पालतु गौवंश और अन्य जानवर सडक़ों पर खुला छोड़ देते है, जिसकी वजह से वाहन चालक भी दुर्घटना का शिकार हो रहे है। ऐसे पशु पालकों पर नकेल कसने के लिये नगर पालिका प्रशासन और राजस्व के अमले के द्वारा गुरूवार और शुक्रवार को लगातार कार्रवाई की गई और लगभग २० जानवरों को कांजी हाउस लेजाया गया। 3 ईसाई समुदाय द्वारा प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिवस क्रिसमस आज बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। बूढ़ी स्थित मेथोडिस्ट चर्च और नगर के कैथोलिक चर्च को आर्कषक रंग-बिरंगी लाईटिंग से सजावट की गई। क्रिसमस पर्व पर सुबह साढ़े 9 बजे चर्च में प्रभु यीशु की आराधना की गई। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। चर्च के सामने आतिशबाजी कर प्रभु यीशु के जन्म की खुशियां मनाई गई। कोविड 19 को देखते हुये चर्च को आराधना के लिये सुबह 9 से 12 बजे तक और शाम 6 से 8 बजे तक श्रद्धालुओं के लिये खोला गया। प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिवस मसीह समुदाय द्वारा घर पर ही मनाया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा भी प्रभु यीशु के गीत प्रस्तुत किये गये। प्रभु यीशु के जन्म दिवस पर आतिशबाजी कर बच्चों को उपहार भी बांटा गया। 4 पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में नगर भाजपा मंडल बालाघाट ने ज़िला भाजपा कार्यालय में सुशासन एवं सेवा दिवस के रूप में बहुत ही हर्साेल्लास के साथ मनाया । इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता ऑर नेताओ ने अटल बिहारी वाजपेई के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया । इस दौरान आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कैम्प लगाकर लगभग 220 लोगों को निःशुल्क कार्ड बनाकर दिए गए। आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत नगर के लगभग 80 स्ट्रीट वेंडरो का निःशुल्क पंजीयन कराया गया। 4. दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे नागपुर मंडल के डीआरएम मंनिन्दर सिंह उप्पल ने रेल्वे के अधिकारियों के साथ तिरोड़ी रेल्वे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कटंगी तिरोड़ी रेल परियोजना के प्रगति कार्य को देखा और परियोजना पर कार्य कर रहे गुजरात इंफ्रा के जीएम शैलेश त्रिवेदी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीआरएम ने कहा कि 2021 में इस परियोजना को हर हाल में पूर्ण किया जाएगा। इस दौरान डीआरएम ने नागपुर से तिरोड़ी होते हुए तुमसर टाउन, मिटेवाणी, गोबरवाही, डोंगरी बुजुर्ग, महेकेपार एवं सुकली रेल्वे स्टेशन का जायजा लिया। इस दौरान रेल्वे संघर्ष समिति तिरोड़ी अध्यक्ष प्रभाकर नायडू ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के नाम समस्याओं और मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा । 5. मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर दीपक आर्य एवं अपर कलेक्टर नोबेल फ्रैंक ए के निर्देशानुसार चलित खाद्य प्रयोगशाला द्वारा सतत रूप से मिलावट की मौके पर जांच की जा रही है इसी कड़ी में आज बालाघाट के बच्चूमल कवर मल किराना ,आनंद किराना , अप्सरा एजेंसी ,श्रीराम अनाज भंडार, पल्सेस हाउस, बागरेचा किराना भंडार ,संतोष एजेंसी ,एसके ट्रेडर्स ,साजनदास किराना भंडार, पूजा ट्रेडर्स से विभिन्न चावल, दाल, तेल ,मसाले, वनस्पति चाय ,खड़े मसाले, ड्राई फ्रूट इत्यादि खाद्य पदार्थों के 122 नमूने जांच हेतु दिए गए एवं शंका के आधार पर 8 रेगुलेटरी नमूने जांच हेतु लेकर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच करते हुए 11 प्रतिष्ठानों को सुधार सूचना नोटिस जारी किए गए।