क्षेत्रीय
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 18 दिसंबर को पूरे प्रदेश के 35 लाख 50 हजार से ज्यादा किसानों को 1,600 करोड़ रुपये की राहत राशि वितरित करेगें । इसमें पहले की बकाया राशि के अलावा सोयाबीन सहित अन्य फसलों को अतिवर्षा से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति की राशि भी शामिल रहेगी। मुख्यमंत्री विदिशा में होने वाले कार्यक्रम में किसानों के खातों में राशि वितरित करेंगे। इस कार्यक्रम ने स्थानीय विधायक और सांसद भी शामिल होंगे। सभी मंत्री जिलों में आयोजित होने इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।