क्षेत्रीय
18-May-2021

1.राहत भरा रहा आज का दिन ,केवल 1 व्यक्ति का कोविड प्रोटोकॉल से किया गया अन्तिम संस्कार, 26 नए संक्रमित मिले वही 27 हुए संक्रमण से मुक्त 2. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवम नकुलनाथ के आह्वान पर यूथ कोंग्रेस ने किया रक्तदान 3. कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन पर एवं बिना मास्क घूमने पर नगर निगम ने ठोका जुर्माना 4 पात्रता पर्ची में बच्चो के नाम नही होने से राशन से हो रहे महरूम,समग्र आईडी में है बच्चो के नाम 5 कोरोना से ठीक हो चुके मरीजो के लिये पोस्ट कोविड केअर सेंटर का कलेक्टर सौरभ ने किया निरीक्षण 1 कोरोना महामारी संक्रमण की रफ्तार जिले में धीमी पड़ती जा रही है इसका अनुमान इस बात से लगाया जाता है कि आज केवल 1 व्यक्ति का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल से किया गया वही सरकारी आंकड़ों में आज किसी की भी मौत कोरोना संक्रमण से नही हुई है।आज जारी मेडिकल बुलिटिन के अनुसार जिले में 26 नए कोरोना संक्रमित मिले है वही राहत भरी खबर है कि इससे ज़्यादा 27 व्यक्ति उपचार के बाद संक्रमण से मुक्त हुए है। 2 जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा के ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए सांसद नकुलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आह्वान पर छिंदवाड़ा जिला युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया , युवक कांग्रेस अध्यक्ष उमेश चौहान ने बताया कि आज संजू ढाबा के सामने कैम्प लगाकर 120 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया, इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे समेत जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता और युवक कॉंग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहे। 3 कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर निगम आयुक्त हिमांशु सिंह के आदेशानुसार निगम राजस्व अमले द्वारा शहर के मुख्य बाजार गांधी गंज की दुकान पर आपदा प्रबंधन नियमों का उल्लघंन करने पर कार्रवाई की गई एवं दुकानों से जुर्माना वसूल किया गया। इसके साथ ही चिल्हर समान बेचने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर विगत दिनों गांधी गंज की सील की गई एक दुकान की सील खोली गई एवं बिना मास्क के घूम रहे 140 लोगो पर कुल 22,000 रुपये का जुर्माना किया गया। उक्त कार्यवाही में मौके पर राजस्व अधिकारी साजिद खान, वार्ड प्रभारी अमित सारवान, धर्मेन्द्र माहोरे शेखर पटेल, सहायक राजस्व निरीक्षक ऋषभ स्थापक एवं दुर्गेश रघुवंशी आदि कर्मचारी एवं पुलिसकर्मी शामिल रहे। 4 वार्ड नं 18 राजेन्द्र नगर के रहवासियों को पर्चियों में अपने बच्चों का नाम नही होने से राशन नही मिल पा रहा है ,परिवार की समग्र आई ड़ी मे बच्चो का नाम होने के बाद भी उन्हें राशन नही मिल रहा है। एक परिवार मे दो बच्चे है तो उनका इस विपत्ति के समय मे तीन महिने 30 किलो अनाज बनता है,जो उन्हें नही मिल पा रहा है, शहर मे ऐसे कई परिवार है ,जो पात्रता रखने के बाबजूद उनके हक का अनाज उनके बच्चो का नही मिल रहा है।उनके द्वारा प्रशासन से मांग रखी है कि पात्रता रखने बाले परिवार को सर्वे करके अनाज उप्लब्ध करवाया जाए। 5 कोरोना से उपचार के बाद ठीक हो चुके मरीजो के लिये पोस्ट कोविड केअर सेंटर का आज कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने निरीक्षण किया और साथ ही जानकारी साझा करते हुए कहा कि जो लोग पिछले डेढ़ से दो माह से बीमारियों से जूझ रहे थे और अब ठीक होकर जाने के बाद भी यदि वर्तमान समय में उनमें किसी तरह की कुछ भी परेशानी होती है तो वह छिंदवाडा में बनाए गए पोस्ट कोविड केयर सेंटर में अपना प्राथमिक उपचार जांच के साथ ले सकते हैं । कलेक्टर ने यह भी कहा कि ऐसे ही सेंटर बहुत ही जल्द छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा और सौंसरक्षेत्र में भी बनाए जाएंगे। बाइट - सौरभ सुमन, कलेक्टर 6 गेंहू खरीदी के लिये किसान सोसायटी के चक्कर लगा -लगा कर परेशान है ,वही 1 हफ्ते से एसएमएस आने के बाद भी किसानो का अनाज नही तुल पा रहा है , ऐसे में हजारों क्विंटल अनाज सोसाइटी में खुले में 10 दिन से पड़ा हुआ है,जो बे मौसम बारिश में भीग रहा है , संबंधित अधिकारी किसानों को गुमराह कर रहे है और किसी भी प्रकार की कोई समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है। ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत मानकादेही खुर्द सोसाइटी के उपार्जन केंद्र का है जंहा किसानों का गेंहू रखा जा है अब किसानों को गेंहू मोठार सोसायटी ले जाने की बात कही जा रही है इससे समस्त किसानो को यातायत परिवहन का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ेगा। 7 जंहा एक ओर शासन प्रशासन कोरोना की दूसरी लहर को काबू में करने गांव गांव जा कर किल कोरोना अभियान चला रहा है वही ,सेवा सहकारी समिति घोघरी में कोरोना गाडलाइन की धज्जियां उडाई जा रहीं हैं, अधिकारी की लापरवाही से यहां संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है ,आलम ये है कि यंहा कोई भी कर्मचारी 1 बजे से पहले कार्य स्थल पे नहीं आतें,जिससे यंहा भीड़ एकत्र हो जाती है जिससे न तो कोरोना गाइडलाइन का पालन हो पाता है ना ही सोशल डिस्टेंसिग का। 8 असंगठित कामगार कांग्रेस ने तामिया जनपद के ग्राम मलालढाना में वैवाहिक कार्यक्रम में की गई पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए गिरफ्तार ग्रामीणों को रिहा करने की मांग की। इसके साथ ही आज असंगठित कामगार का एक जांच दल तामिया पहुच जंहा ग्रामीणो और पीड़ित परिवार की आप बीती सुनी। जिसकी रिपोर्ट पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को सौंपी जायगी। कामगार कांग्रेस के जांच दल ने लौट के मांग की है कि 12 मई की घटना की न्यायिक जांच होना चाहिये,और गिरफ्तार लोगो को तत्काल रिहाई की जानी चाहिये, साथ ही पुलिस एवं प्रशासन को आदिवासी समाज से घटना के लिए माफी मांगना चाहिए । 9 कोरोना से लड़ेंगे, नहीं रुकेंगे, कुछ इसी तरह के ध्येय वाक्य को लेकर सेवा ही संकल्प ग्रुप और मजिस्ट्रेट प्रकाश सिंह उईके चल रहे हैं, एवं कोरोना काल में लोगों की सेवा कर रहे हैं।अभी भी इनके द्वारा लगभग 168 आंगनवाड़ी केंद्रों पर स्टीम पॉट प्रदान किया जा रहा है। इसकी शुरुआत करते हुए आज शहर के लगभग 25 आंगनवाड़ी केंद्रों पर स्टीम पॉट का वितरण किया गया। उन्होंने बताया की जिस तरह संभावना व्यक्त की जा रही है की तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरा हो सकती है, इसको देखते हुए उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों पर भाप के लिए स्टीम पॉट देने का संकल्प लिया और इसकी शुरुआत भी कर दी । उन्होंने बताया इससे ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में न केवल बच्चों को भाप दी जा सकेगी बल्कि अन्य लोग भी आंगनवाड़ी जाकर इसका लाभ ले सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इसके साथ साथ वह आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका जो कि कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में कार्य कर रहे हैं उन्हें इम्यूनिटी बढ़ाने के उद्देश्य से चवनप्राश के डब्बे भी प्रदान किए जा रहे है।


खबरें और भी हैं