शराब दुकान में झंडा देख भड़की उमा भारती भगवे झंडे को तत्काल हटाने का दिया निर्देश पुलिस की मौजूदगी में कब्र खोदकर निकाली लाश अब होगा शव का पोस्टमार्टम लापरवाह कर्मचारियों को सीएमएचओ ने दिया नोटिस उप स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण मानसून की दस्तक शहर में खुली व्यवस्था की पोल सब्जी मंडी से टूटा शहर का संपर्क गोवंश तस्करी करते वाहन पकड़ाया 12 गोवंश जा रहे थे कत्लखाने 1 प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती सोमवार को श्री चमत्कारिक जामसांवली मंदिर में दर्शन करने पहुंची थी जहां पर उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की और प्रदेश के मंगल की कामना की। भाजपा नेता उमा भारती के जामसांवली मंदिर पहुंचने की खबर लगते ही बड़ी संख्या में क्षेत्रीय भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनसे मुलाकात करने जामसांवली पहुंचे। जहां से लौटते वक्त पिपलानारायणवार ग्राम में ग्रामीणों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस बीच क्षेत्र की शराब दुकान में भगवा झंडा लगा देख उमा भारती भड़क गई। उन्होंने तत्काल पुलिस कर्मियों को दुकान से झंडा निकालने के लिए कहा। इसके बाद उमा भारती भोपाल के लिए रवाना हो गई। 2 तामिया थाना अंतर्गत ग्राम साजकुही में सोमवार को तहसीलदार और थाना प्रभारी की मौजूदगी में नवविवाहिता के शव को कब्र खोदकर बाहर निकाला गया। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। डॉक्टरों की टीम द्वारा शव का पीएम कराया जाएगा। गौरतलब है कि तामिया थाना क्षेत्र में रहने वाली नवविवाहिता के पिता ने ससुराल पक्ष पर बेटी की हत्या करने और घर के सामने शव दफनाने का आरोप लगाते हुए दोबारा जांच की मांग की थी। पिता की दोबारा मामले की जांच कराने की मांग पर पुलिस उक्त नवविवाहिता का शव रविवार को कब्र खोदकर निकलवाने वाली थी, लेकिन रविवार को अधिकारियों के न आने से शव कब्र से नहीं निकाला जा सका था। 3 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार को उपस्वास्थ्य केन्द्र उमरिया कला, मेघासिवनी और बोहनाखैरी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में कई तरह की लापरवाही पाई गई। निरीक्षण के दौरान बोहनाखैरी स्वास्थ्य संस्था में कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जबकि उपस्वास्थ्य केन्द्र बोहनाखैरी में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां भी नहीं थी। साथ ही यहां बीपी मशीन और ओपीडी, एएनसी रजिस्टर उपलब्ध नहीं थे। इसके अलावा संस्था में हितग्राहियों की एएनसी ब्लड, यूरिन, बीपी शुगर की जांच भी नहीं होना पाया गया। वहीं संस्था में मौजूद एएनएम राष्ट्रीय कार्यक्रम के बारे में कोई जानकारी दे पाई। निरीक्षण में लापरवाही और कर्मचारियों की अनुपस्थिति के बाद सीएमएचओ भड़क गए और उन्होंने बीएमओ डॉ. अजय राजपूत को कारण बताओं नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। 4 रविवार शाम से जिले में मानसून की दस्तक हो गई है।लगभग 1 घंटे की बारिश ने ही शहर को पानी पानी कर दिया। मानसून की शुरुआती बारिश में ही शहर की व्यवस्था की पोल खुल गई। कई जगह पर पानी की निकासी नहीं होने से लोगों के घरों में पानी भर गया। जबकि संचार कॉलोनी के पास निर्माणाधीन नाले की बाईपास सड़क पहले मानसून में ही बह गई। जिसके चलते उक्त क्षेत्र में जाने वाले राहगीरों को परासिया रोड तरफ से जाना पड़ा। ग्राम खजरी में भी सड़कों का पानी बहकर लोगों के घर तक आ गया। खजरी क्षेत्रवासियों ने बारिश के बाद चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इसी प्रकार सोमवार को भी कुछ घंटे शहर में बारिश हुई है। जिसके बाद धूप निकलने से देर शाम तक उमस बढ़ गई थी। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक जिले में आगामी 4 दिन अच्छी बारिश होने का अनुमान है। 5 अवैध गौवंश तस्करी करते राष्ट्रीय हिंदू सेना के द्वारा एक पिकअप पुलिस के सहयोग से पकड़ी गई है। जिसमें 12 गौवंश को छिंदवाड़ा जिले की बॉर्डर से होते हुए महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय हिंदू सेना के जिला गौरक्षा प्रमुख विजय सिंह ठाकुर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि लिंगा बायपास से नागपुर में एक पिकअप जा रही है जिसमें गौवंश है। सूचना के आधार पर राष्ट्रीय हिंदू सेना की टीम ने पिकअप वाहन एमएच 40 सीडी 6036 को उमरानाला में पुलिस के सहयोग से पकड़ा था जिसमें 12 गौवंश मिले है। जबकि पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। इस मौके पर राष्ट्रीय हिंदू सेना के जिला अध्यक्ष यमन साहू, विजय सिंह ठाकुर, सुजीत विश्वकर्मा, राजाराम वानखेड़े सहित अन्य लोग शामिल थे। break कलेक्ट्रेट में आज नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन पत्र दर्ज करने के बाद कलेक्टर सौरभ सुमन द्वारा स्कूटनी की कार्रवाई की गई। जिसमें महापौर पद से लेकर वार्ड प्रत्याशियों के नामांकन और आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई। अदालत ने मारपीट के आरोपी को एक साल के सश्रम कारावास से दंडित किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 2 फरवरी 2016 को प्रार्थी पार्वती किरार के द्वारा आरोपी पितरु किरार के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। प्रार्थी महिला ने बताया था कि आरोपी द्वारा उसके साथ घर खाली करने की बात को लेकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई थी। इस मामले में मोहखेड़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया था। जिस पर न्यायायिक दंडाधिकारी महताब सिंह बघेल के द्वारा आरोपी पितरु किरार के खिलाफ आरोप सिद्ध होने पर उसे एक साल के सश्रम कारावास और 1 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया है। प्रकरण में शासन की ओर से सहायक जिला अभियोजन अधिकारी शंकर पाल के द्वारा पैरवी की गई थी। जिले में स्वच्छ भारत मिशन फेस-2 के अतर्गत सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कार्य ग्रामों में किया जा रहा है। जिले में अब तक 250 स्वच्छता परिसर का निर्माण हो चुका है जबकि शेष 180 स्वच्छता परिसर का निर्माण कार्य फिलहाल जारी है। गौरतलब है कि सामुदायिक स्वच्छता परिसर की निगरानी करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के द्वारा नई पहल की गई थी जिसके तहत ग्रामीण अंचल के स्वच्छता परिसर के नजदीक स्वच्छता मार्ट बनाया जा रहा है। जिसमें स्वच्छता ग्राही को इसका जिम्मा दिया जा रहा है। यहां स्वच्छता ग्राही छोटी सी दुकान खोलकर स्वच्छता सामग्री जैसे झाडू, फिनाइल, सैनेटाइजर, हेंडवास, साबुन, शैंपू बेचने के साथ ही स्वच्छता परिसर की देखरेख भी कर रहा है। इसकी क्रियान्वयन एजेंसी ग्राम पंचायत है जहां पर 15वें वित्त की राशि से मार्ट का निर्माण किया जा रहा है। आगामी चुनाव को लेकर प्रशासन अपनी तैयारियां पूरी करने पर जुटा हुआ है। लगातार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।मास्टर ट्रेनरो द्वारा चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को मतदान से संबंधित सभी बारीकियां बताई जा रही है ताकि चुनाव में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना कर्मचारियों को ना करना पड़े इसी को लेकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनरो के द्वारा मतदान दल प्रभारियों को ईवीएम मशीन को संचालित करने का प्रशिक्षण दिया गया इस दौरान ईवीएम से जुड़ी हुई सभी जानकारी उन्हें प्रदान की गई