क्षेत्रीय
31-Mar-2021

शेल्बी अस्पताल फिर विवादों में शहर का फाइब स्टार शैली का शैल्बी अस्पताल एक बार फिर विवादों में आ गया है। यहां पर उल्टी के एक मरीज की मौत विवादों में घिर गई है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि मरीज से लंबी रकम वसूलने के बाद उसकी जान नही बच सकी है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि हनुमानताल निवासी संदीप तिवारी को मौत के बाद कोरोना पाजीटिव बताया गया है। इससे पहले यह कहा गया था कि उन्हें माइन अटैक आया हैऔर उन्हें वेंटीलेटर पर रख लिया गया था। मृतक स्वयं होम्यौपथी का डॉक्टर था। घर में घुसकर मारने का प्रयास घमापुर के प्रेमसागर इलाके में एक ही समाज के लोगों द्वारा पानी के विवाद पर घातक हथियारों से लैस होकर हमला करने का प्रयास किया गया । इस मामले में एक युवती ने एसपी आफिस में पहुंचकर शिकायत की और जान बचाने की गुहार लगाई है। अधिकारी, कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव शहर में बढ़ता कोरोना वायरस रेलवे तक पहुंच गया है। पश्चिम मध्य रेलवे और जबलपुर रेल मंडल के कई विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कोरोना वायरस से ग्रसित हो गए हैं । यहाँ पर लगातार हालात बिगड़ रहे हैं । बावजूद इसके जबलपुर रेल मंडल में ना तो शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है और ना ही सैनिटाइजर का उपयोग। जानकारी के मुताबिक तकरीबन 30 से 40 रेल अधिकारी और कर्मचारी कोरोना की चपेट में गए हैं। सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पमरे जोन और डीआरएम कार्यालय में दहशत का माहौल निर्मित है। रेलकर्मी चाह के भी अपनी जान सुरक्षित नहीं कर सक रहे है। विश्वविद्यालय ने परीक्षा तिथि बढ़ाई नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के अंतर्गत आने वाले प्रदेश के पांच वेटरनरी डिप्लोमा कॉलेज के छात्रों की मांग को विश्वविद्यालय ने मान लिया है। दरअसल छात्रों की मांग थी कि एक अप्रैल से होने वाली परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया जाए और इन्हें ऑफलाइन कराने की बजाय ऑनलाइन कराया जाए। इसको लेकर जबलपुर, रीवा , महू, मुरैना और भोपाल के विद्यार्थी प्रदर्शन कर रहे थे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी तिवारी ने विद्यार्थियों की समस्या को देखते हुए तत्काल इस पर संज्ञान लिया और परीक्षाओं को आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है । कोविड गाइडलाइन का पालन कराने बरती जा रही सख्ती शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए हाई कोर्ट व जिला अदालत में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने की दिशा में ध्यान दिया जा रहा है। हाई कोर्ट बार अध्यक्ष रमन पटेल व सचिव मनीष तिवारी ने बताया कि जिला बार अध्यक्ष सुधीर नायक व सचिव राजेश तिवारी के साथ बैठक की गई। इसमें तय किया गया कि किसी भी वकील या पक्षकार को बिना मास्क प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी अनिवार्य होगा। बेवजह अदालत परिसर में घूमने वालों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। कोविड को लेकर कोई भी लापरवाही एक बार फिर भौतिक सुनवाई बंद करा सकती है। लिहाजा, सावधानी आवश्यक है। पैसा लेकर भागी चिटफंड कंपनी छह साल पहले अधिक ब्याज के लालच में पति की आखिरी जमा पूंजी एक चिटफंड कंपनी में जमा करना एक वृद्धा को भारी पड़ा। चिटफंड कंपनी एक साल पहले पैसे लेकर कार्यालय बंद कर भाग गई। वृद्धा के मुताबिक एजेंट भी अब फोन नहीं उठाता है। पनागर पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। किसानों के अरमान स्वाहा जिले में मंगल का दिन अमंगल साबित हुआ। किसानों की खून-पसीने की कमाई खेतों में ही स्वाहा हो गया। खेतों के ऊपर से गुजरे बिजली के झूलते तार हवा के थपेड़ों के बीच आपस में टकरा गए। इससे निकली चिंगारी ने देखते ही देखते 50 एकड़ गेहूं की फसल को राख कर दिया। वहीं मझौली में 100 एकड़ गेहूं की फसल जल गई। अग्नि हादसे के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी देरी से पहुंचने को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा भी किया। माफिया का कब्जा जमींदोज अधारताल क्षेत्र के गर्दा में प्रशासन ने पुलिस और नगर निगम की मदद से माफिया का एक करोड़ की लागत से निर्मित 10 ड्यूप्लैक्स को जमींदोज कर दिया। खाली कराए गए जमीन की कीमत दो करोड़ रुपए के लगभग है। आरोपी कज्जू उर्फ कदीर शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ कुल 24 आपराधिक मामले दर्ज हैं। कलेकटर कर्मवीर शर्मा और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर प्रशासन, पुलिस और नगर निगम का अतिक्रमण अमला शाम 4.30 बजे मौके पर पहुंचा। करंट से युवक की मौत जिले के कुंडम इलाके में मछली मारने के लिए हिरन नदी के कुंड में लगाए गए करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक का शव कुंड में उतराता हुआ मिला। जानकारी के अनुसार बटुआ गांव निवासी प्रदीप उर्फ दिली मरावी गांव के मकरंद सिंह व लक्ष्मण सिंह के साथ हिरन नदी के महुआ धार में मछली मारने गया था। लक्ष्मण मरावी ने कुंड के पास लालजी के खेत में बोर के लिए लगे बिजली कनेक्शन से तार जोड़कर कुंड में लगाया था। वे करंट से मछली का शिकार कर रहे थे। उसी दौरान प्रदीप करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। उसका शव कुंड में उतराता हुआ मिला। मकरंद सिंह ने प्रदीप के घर पहुंच कर उसके पिता रामप्रसाद मरावी को खबर दी। 700 थानों में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क प्रदेश के सभी जिलों में 700 थानों में अब ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क स्थापित हो जाएगा। महिला अपराधों में त्वरित मदद पहुंचाने की ये बड़ी पहल शुरू की जा रही है। हाईकोर्ट के प्रशासनिक जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव वर्चुअल कार्यक्रम में शाम 4.30 बजे इसका शुभारंभ किया। जबलपुर के 33 थानों में महिला हेल्प डेस्क शुरू हो रहा है। अन्य थानों में पहले से ये संचालित है। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार के आर्थिक एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की मदद से प्रदेश के सभी जिलों के 700 थानों में श्श्ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क्य्य स्थापित की जा रही है। महिला अपराध के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए इस तरह की पहल की जा रही है।


खबरें और भी हैं