1 शहर के वार्ड 24 में बनाए गए सोनपुर आवास ने छिंदवाड़ा को देश में पीएम आवास के मामले में दूसरा स्थान तो दिला दिया परंतु पेयजल के मामले में दोयम दर्जे की व्यवस्था से पीएम आवास रहवासी आज तक परेशान है। विगत दो महीने से पानी की किल्लत झेल रहे सोनपुर के रहवासियों ने कांग्रेस के नगर महामंत्री रूपेश तिवारी के नेतृत्व में निगम में धावा बोला। और पानी सप्लाई की मांग की। उन्होने कलेक्ट्रेट में चल रही जनसुनवाई में भी पहुंचकर अपनी शिकायत कलेक्टर से बताई। जिसके बाद कलेक्टर सौरव सुमन द्वारा तत्काल निगम कार्यपालन यंत्री एनएस बघेल को सोनपुर की जल समस्या दूर करने के लिए निर्देश दिए। आनन फानन मल्टी को सप्लाई करने वाले कुंए में करीब डेढ़ सौ से अधिक टैंकरों से पानी डाला गया। यहां तक कि फायर वाहनों को भी भेजा गया।हालांकि देर शाम तक पानी की सप्लाई नहीं हो सकी थी। बता दें कि चार मंजिल तक बनाए गए सोनपुर के पीएम आवासों में पानी के लिए झगड़े, दुर्घटना, मारपीट यहां तक कि पानी की खरीद बिक्री तक हो चुकी है। 2 ग्राम पंचायत खुनझिर कला के सरपंच एवं सरपंच पति पर जमीनों क ो बेचने के गंभीर आरोप लगे हैं। आज कलेक्टर पहुंचे कई ग्रामवासियों ने बताया कि दोनों के द्वारा सरकारी जमीनों को बाहरी लोगों को बेचा जा रहा है उनके दस्तावेज ग्राम के तैयार कर जबरन पात्र बनाया जा रहा है जबकि असली पात्रों को पट्टा नहीं दिया जा रहा। 3 11 फरवरी को सांसद नकुलनाथ स्थानीय प्रियदर्’ानी इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान मे सांसद कप क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम मे उपस्थित होंगे जहां वे कप विजेता टीम को 11हजार 1 सौ 11 रू. तथा उप विजेता टीम को 55हजार 5 सौ 55 रू. की पुरूष्कार राशि प्रदान करने के साथ ही विजेता टीम को जालंधर मे निर्मित की गयी ट्राफी प्रदान करेंगे।सांसद कप टूर्नामेंट मे मैन आफ द सीरीज के खिलाडी को उपहार स्वरूप 150 सीसी पल्सर मोटर सायकल प्रदान की जावेगी साथ ही हर क्षेत्र के बेस्ट प्लेयर को एक एक आधुनिक सायकल भी प्रदान की जावेगी। 4 अचानक ही रास्ते में रूककर बाइक चालकों को लड़कियों ने गुलाब देना शुरू किया। तो पहले तो बाइक सवार चैंक गए, लेकिन बाद में वे अपने यातायात नियमों का पालन करने पर काफी खुश भी हुए। सडक़ों पर वी स्टैंड फार आल की टीम ने यातायात नियमों का पालन करने वालों को गुलाब देकर उन्हे प्रोत्साहित किया। टीम ने हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले लोगों को गुलाब दिया इस दौरान यातायात डीएसपी सुदेश सिंह मौजूद रहे। उन्होने बताया कि यातायात महीने के 18वें दिन भी लोगों को जागरूक किया गया। 5 आज जिला अशासकीय शाला संघ के तत्वधान में शिक्षा विभाग के आयुक्त के नाम से जिला शिक्षा अधिकारी को नर्सरी से आठवीं तक के समस्त विद्यालयों को खोलें जाने की मंशा को लेकर ज्ञापन सौंपा।जिला अशासकीय शाला संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी से भेंट की। जिसमें जिलाध्यक्ष आन्तनु दासगुप्ता विकासखंड अध्यक्ष आशीष ताम्रकार सचिव मनीष तिवारी, ममता धामनकर, मीना जैन, नलिनी गायकवाड, अंजना भाटिया, दीपा रघुवंशी, इंदिरा उपाध्याय प्रदीप बैस , शामिल थे 6 40 प्रतिशत से नीचे रिजल्ट लाकर अपना नाम खराब कर चुके शासकीय विद्यालयों की आज उत्कृष्ट विद्यालय में बैठक आयोजित करके उन्हे अच्छा रिजल्ट लाने का पाठ पढ़ाया गया। प्रशिक्षण जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चैरग डे के नेतृत्व में आईएम भीमनवार ने दिया । बता दें कि पिछले माह 40 प्रतिशत से कम रिजल्ट लाने वाले स्कूलों के शिक्षकों की भी दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी जिनके 70 प्रतिशत से कम रिजल्ट आने पर प्रत्येक शनिवार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 7 बिना ड्राइवर का एक ऑटो अचानक चल पड़ा जिसके बाद देखने वालों में कौतूहल सा मच गया। लेकिन कुछ दूर जाने के बाद एक 25 किमी स्पीड लिमिट वाले साइन बोर्ड से टकराकर रूक गया। बोर्ड से टकराने के कारण ऑटो के सामने के सीसे टूट गए। लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार ऑटो का हैंडब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। 8 पातालेश्वर महाकाल मंदिर के समीप त्रिलोकी नगर में पूर्व पार्षद अभिनय मनोज कुशवाहा द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 8 फरवरी से 16 फरवरी तक किया जा रहा है। भागवत कथा दूसरे दिन सुखदेव परीक्षित जन्म कथा पंडित जितेंद्र जी महाराज द्वारा सुनाइ गई। 9 जुन्नारदेव में मुख्य बाजार गांधी चैक पर संपत्ति विवाद को लेकर दो पक्षों में आपसी विवाद की स्थिति बन गई, दुकानों को न्यायालय के आदेश अनुसार दुकान खाली करवाना था द्यजिसको लेकर हाथापाई हो गई । पुलिस ने तत्काल दुकानदार एवं उसके लड़कों को पुलिस थाना ले गई। दुकान के कब्जे को खाली कराने को लेकर बड़ी संख्या पर लोग, मौके पर उपस्थित होकर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे स तहसीलदार रेखा देशमुख, एसआई रमेश दुबे, नगर पालिका प्रशासन एलपी सक्सेना, एवं पुलिस बल की उपस्थिति में दुकान के संपूर्ण सामान की जब्ती बनाकर दुकान खाली कराई गईद्य श् 10 जुन्नारदेव तहसील कार्यालय में पेयजल व्यवस्था नहीं होने से पक्षकारों को दर-दर भटकना पड़ रहा है द्यइस कार्यालय से लगे हुए रजिस्ट्री कार्यालय, एसडीएम कार्यालय में प्रतिदिन हजारों की संख्या में शहरी एवं ग्रामीण जनता पहुंचती है द्यद्य जुन्नारदेव तहसील कार्यालय में एक हैंडपंप लगा है जिससे लोग अपनी प्यास बुझाते हैं द्य कुछ अधिवक्ता अपने ऑफिस में पानी की बॉटल से लोगों को पानी उपलब्ध कराते हैं द्य तहसील कार्यालय में सार्वजनिक पेयजल व्यवस्था की मांग क्षेत्र की जनता ने की है। 11 नवेगांव पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम बिंदरई मे भैसाई नदी से महेश यदुवंशी निवासी ग्राम बिंदरई का ट्रेक्टर को नदी से अवैध रेत के परिवहन में जब्त किया गया। थाना प्रभारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेक्टर ट्राली पर नम्बर प्लेट भी नही है । जिसे धारा 379 का प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । 12 जुन्नारदेव में बीच बाजार में खुलेआम मुर्गे मुर्गियों को काटा जाता है और जुन्नारदेव विशाला दातलावादी डूंगरिया गुड़ी अंबाडा सहित अन्य क्षेत्रों में भी चिकन दुकाने अवैध रूप से संचालित की जा रही है द्यजिसके विरोध में नगर के युवाओं ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जुन्नारदेव को ज्ञापन सौंपकर बाजार क्षेत्र सहित मुख्य मार्गों पर संचालित हो रही चिकन दुकानों पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है द्यज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व विधायक प्रतिनिधि महेंद्र सूर्यवंशी युवा मोर्चा अध्यक्ष रोहित मिश्रा युवा मोर्चा महामंत्री राजेंद्र रजक उपाध्यक्ष अभिषेक पारे अमित शर्मा पवन टांडेकर धीरज बरैया सहित अन्य युवा उपस्थित थे। 13 तीरले कुनबी समाज जिजाई महिला समिति द्वारा आयोजित हल्दी कुंमकुंम का कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की मनोहारी प्रस्तुति दी। इस दौरान कई प्रकार को रंगोली भी सजाई गई। 14 पूर्व सीएम कमलनाथ, सांसद नकुलनाथ, कांगे्रस जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना की अनुसंसा से राजेन्द्र बीरबल डोंगरे को जिलाध्यक्ष अरविंद डाहाके द्वारा भारतीय राष्ट्ीय मजूदर कांगे्रस का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। 15 समानता के अधिकार और निजीकरण के विरोध में युवा विद्युत कर्मियों का धरने के नवे दिन पहली सफलता मिली। पॉवर इंजीनियर्स एवं एम्प्लाईज एसोसिएशन द्वारा युवा विद्युत कर्मियों के समानता के अधिकार और विद्युत कंपनियों के निजीकरण के विरोध में चलाए जा रहे आंदोलन के तृतीय चरण में 1 फरवरी से 1 घंटे का प्रतिदिन धरना प्रतिदिन किया जा रहा है जिसमे शासन एवं प्रबंधन द्वारा प्रशिक्षण अवधि उपरांत वेतन वृद्धि की मांग मान ली गयी एवं इसके आदेश प्रसारित कर दिए है।