क्षेत्रीय
रेहटी मे लोहा सीमेंट के व्यापारियों की मनमानी से गरीब हम्माल परेशान है। हम्माल हम्माली बढाने को लेकर चार दिन से काम बंद कर रखा है। व्यापारियों द्वारा हम्मालों की सुनबाई नहीं होने के बाद हम्मालों ने तहसीलदार को आवेदन दिया। चार दिन से काम बंद होने से हम्मालों के सामने घर चलाने का संकट खड़ा हो गया कुछ व्यपारी मान गए पर कुछ अब भी नहीं मान रहे है। करीव 10 वर्षों से बडी सीमेंट की बोरी की हिम्माली 4 रूपये लोहा की 20 रूपये है जिसे हम्माल बढ़ाने की मांग कर रहे है।