1. फटाखे फोड़ कर किसान ने टाइगर को भगाया 2 निगम कमिश्नर ने दिया लापरवाह इंजीनियरों को अल्टीमेटम, 15 दिसंबर तक सड़कों को दुरुस्त करने दिए निर्देश 3 नेशनल अचीवमेंट सर्वे को लेकर शिक्षा विभाग की तैयारी पूरी, 229 स्कूलों के विद्यार्थी होंगे सर्वे में शामिल 4 इमली खेड़ा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, निगम पर लगाया भाजपा नेताओं के इशारे पर काम करने का आरोप 5 पातालेश्वर में लगा मड़ई मेला, अहीरी नृत्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 1 बीसापुर कला के पास भांड़खापा में मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात एक टाइगर किसान विष्णु उइके के खेत मे आ गया। जहां पर चारागाह में बंधे एक बैल को टाइगर ने अपना शिकार बना लिया। टाइगर द्वारा बैल को चारागाह से 100 मीटर दूर तक खींच कर लाया गया।चारागाह से पशुओं की आवाज आने पर किसान विष्णु उइके जाग गया। जिसने टाइगर को देखते ही उसके आसपास पटाखे फोड़ कर उसे अपने घर और खेत से दूर भगाया। घटना के बाद वन विभाग द्वारा घटनास्थल पर कैमरे लगाने के साथ ही आसपास के नजदीकी गांवों में मुनादी कराई गई है। 2 नगर निगम सभाकक्ष में बुधवार को निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह द्वारा निगम अधिकारियों की सप्ताहिक समीक्षा बैठक ली गई।जिसमें उन्होंनेबारिश में बदहाल शहर की सड़कों के सर्वे और सुधार के लिए आदेश जारी होने पर भी सुधार कार्य पूर्ण नही होने पर इंजीनियरों को जमकर फटकार लगाई। निगम कमिश्नर में 15 दिसंबर तक सड़कों को भरवाने का अल्टीमेटम इंजीनियरों को दिया है। 3 नेशनल अचीवमेंट सर्वे को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा जिले में तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इस बार नेशनल अचीवमेंट सर्वे में 229 स्कूल शामिल हो रहे हैं।गौरतलब है कि स्कूली छात्रों के शिक्षा स्तर को जानने के लिए मानव एवं विकास मंत्रालय एनसीइआरटी और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के संयुक्त तत्वाधान में 12 नवंबर को नेशनल अचीवमेंट सर्वे किया जा रहा है।शुक्रवार को होने वाले इस सर्वे को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 4 नगर निगम द्वारा इमलीखेड़ा क्षेत्र में अवैध दुकानों का अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इसे लेकर ग्रामीण कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा जिला प्रशासन और निगम प्रशासन के नाम से ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओ के इशारे पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है जो गलत है। 5 पातालेश्वर में महादेवबाबा सेवा समिति के तत्वधान में मड़ाई मेला एवं अहिरी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू,जय सक्सेना,पंकज शुक्ला,पप्पू यादव,मनोज कुशवाहा,नरेश साहू सहित अन्य लोग मौजूद थे। 6 स्थानीय छोटा तालाब में बुधवार के दिन महिलाओं ने छठ पूजन किया। इस अवसर पर महिलाओं ने व्रत रखकर भगवान सूर्यनारायण की विधिवत पूजा अर्चना की।गौरतलब है कि संतान की प्राप्ति और उसके सुखी जीवन के लिए हर वर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पूजा होती है। यह व्रत तीन दिनों का होता है। इस दिन सूर्य देव की पूजा होती है, इसलिए इसे सूर्य षष्ठी भी कहा जाता है। 7 शहर के साथ जिले भर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने सख्त रवैया अख्तियार किया है। बुधवार को डीएसपी ट्रैफिक सुदेश सिंह की अगुवाई में पुलिस ने शहर के साथ परासिया, चांदामेटा और जुन्नारदेव क्षेत्रों में जाकर नियमों की अवहेलना करने वालों और ओवर लोडिंग वाहनों पर कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने 60 वाहन चालकों के चालान करते हुए 52 हजार रुपया का जुर्माना वसूला है। 8 सतपुरा लॉ कॉलेज में बुधवार को विधि के विद्यार्थियों के लिए कोर्ट की प्रक्रियाओं को समझाने के उद्देश्य से मूड फूड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें संस्था के भावी अधिवक्ताओं द्वारा हिस्सा लिया गया। 9 कलेक्ट्रेट में बुधवार को एडीजी अनिल सिंह द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में वर्चुअल क्राइम मीटिंग ली गई इस अवसर पर एसपी विवेक अग्रवाल सहित पुलिस महकमे के समस्त अधिकारी शामिल हुए। 10 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामाकोना की छात्रा कुमारी साक्षी कामडे ने सिंगल यूज प्लास्टिक थीम पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता का आयोजन पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन ऐप्को भोपाल द्वारा किया गया था। इस अवसर पर राष्ट्रीय हरित कोर के जिला नोडल अधिकारी विनोद तिवारी और संस्था प्राचार्य एएच खान ने साक्षी कामड़े को शुभकामनाएं दी है। 11 स्काउट गाइड का विशेष सात दिवसीय स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन फ्लॉक लीडर शिविर 10 नवंबर से 16 नवम्बर तक किया जा रहा है । बुधवार को शिविर का उद्घाटन शिक्षा विभाग के सहायक संचालक आई एम भिवानवार,भारत स्काउट गाइड जिला संघ अध्यक्ष विनोद तिवारी ,बीआरसी अशरफ खान और बीएसी गजेंद्र ठाकुर की उपस्थिति में हुआ। 12 मोहगांव हवेली स्थित अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में लायंस आई हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर परासिया के सहयोग से निरूशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी आंखों की निशुल्क जांच कराई।शिविर में चयनित मोतियाबिंद के मरीजों को उपचार के लिए परासिया भेजा गया है।जहां पर उनकी आंखों का निशुल्क ऑपरेशन होगा। 13 सीआरएस मद के अंतर्गत वेस्टर्न कोलफील्ड लिमेटेड कन्हान क्षेत्र डूंगरिया में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसका मुख्य महाप्रबंधक बी रामा राव द्वारा बुधवार को शुभारंभ किया गया स इस अवसर पर महाप्रबंधक संचालन श्रीनिवास लू, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक शैलेंद्र सेंड उपस्थित थे द्यप्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका वेद प्रकाश शर्मा, जी .एस. खान ,भुवनश्वर, आर .के .बैग ने निभाई द्य 14 जनपद पंचायत मोहखेड के अधिकारियों की निष्क्रिय कार्यप्रणाली से नाराज जनपद पंचायत मोहखेड अध्यक्ष समेत जनपद सदस्य बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे।जहां पर उन्होंने कलेक्टर सौरभ सुमन और जिला पंचायत सीईओ हरेंद्रनारायण को ज्ञापन सौपा। 15 जन अभियान परिषद के द्वारा बुधवार को दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मिस इंडिया हर्षल बजाज में शिरकत की। जन अभियान परिषद के द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह द्वारा की गई।जिसमे डॉ शशांक साहू, गोविंद चौरसिया,डॉ बजाज, राजेश डेहरिया, विनोद तिवारी सहित जन अभियान परिषद के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।