क्षेत्रीय
14-Jun-2021

इछावर विकलांगता किस तरह अभिशाप है इसकी बानगी देखनी हो तो इछावर क्षेत्र में देखिए। यहां एक विकलांग भाई की जमीन हथियाने के लिए उसके अपने बड़े भाई ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। जबकि पति पत्नी दोनों ही विकलांग है। लेकिन विकलांग के बड़े भाई ने उसकी जमीन पर बखर चलाकर उसकी जमीन छीन ली। इसी को लेकर आज विकलांग दंपत्ति ने इछावर पहुंचकर एसडीएम से लिखित शिकायत की। मामला इछावर तहसील के ग्राम खेजड़ा का है। जहाँ मुकेश पिता बलवंतसिंह जाति खाती ने एसडीएम से शिकायत करते हुए कहा कि मेरी भूमि पर लगभग 4 दिन पूर्व मेरे बड़े भाई नंदकिशोर पिता बलवंत सिंह ने जबरन बखर चलाकर कब्जा कर लिया है। मैं एवं मेरी पत्नी विकलांग है। वाइट् पीड़ित मुकेश वर्मा इछावर से Shivraj Singh राजपूत


खबरें और भी हैं