1 मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई जिले में शुरू की गई है। कलेक्टर के निर्देश पर नौ दुकानों से विभिन्न खाद्य सामग्रियों के नमूने लिए गए। दूध, केक, सरसों तेल, रबड़ी व पेड़ा की मिलावट जांच कराई जा रही है। प्रशासन का सबसे अधिक फोकस दूध और इससे निर्मित होने वाली खाद्य सामग्री है। इसमें मिलावट की सबसे अधिक आशंका रहती है। कलेक्टर ने इसके लिए जिले के पांचों एसडीएम की एक कमेटी बनाई है, जो मिलावटखोरों पर कार्रवाई की मॉनिटरिंग करेगी। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बीच दूषित खाद्य सामग्री के उपयोग से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी कमजोर होती है। ऐसे में मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को भी जिले के अलग-अलग कस्बों और बाजारों में पुरानी और दूषित खाद्य सामग्रियों को नष्ट कराया गया। 2 मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य की अधीनस्थ अदालतें आज से प्रायोगिक तौर पर खुल गईं। यह प्रक्रिया पांच दिसंबर तक जारी रहेगी। यदि यह अनुभव अनुकूल रहा, तो इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। जबलपुर में अजय कुमार सिंह, एचआर नायडू व एलके सोनी को प्रायोगिक सुनवाई सफल बनाने गठित समन्वय कमेटी में शामिल किया गया है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय यादव के आदेश पर रजिस्ट्रार जनरल राजेंद्र कुमार वानी ने उक्ताशय का परिपत्र जारी किया था। 3 इससे बड़ा आश्चर्य किन्तु सत्य क्या होगा कि हाई कोर्ट के निर्देश पर जनहित याचिकाकर्ता शहर में घूम-घूम कर अवेयरनेस फैलाने में जुटा है, किन्तु नगर निगम, जबलपुर अब भी हाथ पर हाथ धरे बैठा है। इस वजह से जनता खतरा उठाने की स्थिति में फंसी है। कोविड काल में ऐसे हालात चिन्ताजनक हैं। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने शहर में साफ-सफाई के मुद्दे को बेहद गंभीरता से लिया था। इसी के साथ नगर निगम, जबलपुर को दो-टूक शब्दों में चेतावनी दे दी थी कि आगामी सुनवाई तिथि 14 दिसंबर, 2020 तक स्टेटस रिपोर्ट पेश कर दी जाए। ऐसा न किए जाने की सूरत में नगर निगम के खिलाफ तगड़ा जुर्माना (कॉस्ट) लगाया जाएगा। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय यादव व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ के समक्ष मामला सुनवाई के लिए लगा। जलप्लावन रोकने के सिलसिले में ठोस उपाय नदारद हैं। शहर की साफ-सफाई भी कछुआ चाल से जारी है। कई जगहों पर गंदगी केढ़ेर आम हो गए हैं। 4 जबलपुर की सड़कों में यातायात नियमों का पालन करते मिले 150 ट्रैफिक हीरो हेलमेट, सीट बेल्ट पहनने और हादसे में घायलों की मदद करने वालो को युवा ट्रैफिक फोर्स के सदस्यों ने किया सम्मानित किया गया।। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए युवा भी स्वेच्छता से आगे आ रहे हैं। मुख्य चैराहों में तैनात यह युवा प्रहरी वाहन चालकों को जहां ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ा रहे हैं, वहीं जो बेहतर तरीके से ट्रैफिक नियमों का पालन कर रहे हैं, उन्हें प्रोत्साहित व सम्मानित भी कर रहे हैं। युवा ट्रैफिक फोर्स के सदस्यों ने ऐसे ट्रैफिक हीरो सम्मान की शुरुआत कर ऐसे ही ट्रैफिक हीरो का सम्मान किया है इस अवसर पर एएसपी यातायात संजय अग्रवाल और डीएसपी बीपी सालूकी भी सम्मान कायक्रम में पहुंचे और युवा फोर्स का उत्साह बढ़ाया। 5 शहर की जीवनदायिनी नर्मदा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए कई तरह के अभियान चल रहे हैं। नगर निगम ने भी इसको लेकर ग्वारीघाट में दो फिल्टर प्लांट लगा रखा है लेकिन तिलवारा और पंचवटी के पास मिलने वाले गंदे नालों की ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। शहर सीमा से जाकर नर्मदा में मिलने वाले इन गंदे नालों को रोकने नगर निगम लगातार उदासीन बना हुआ है। 6 मप्र कांग्रेस कमेटी का पूर्व सचिव रहे गजेंद्र सोनकर के भानतलैया स्थित कार्यालय और आलीशान बंगले का एक हिस्सा ढहा दिया गया। पुलिस-प्रशासन के साथ नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई में सुबह सात बजे से कार्रवाई शुरू हुई। कुल आठ करोड़ निर्माण पर खर्च हुए थे। कांग्रेस नेता ने कब्जा कर निर्माण कराया था। कार्रवाई के दौरान परिवार की महिलाओं से टीम की झड़प भी हुई। पूरी कार्रवाई ट्रेनी आईपीएस अगम जैन और एसडीएम रांझी दिव्या अवस्थी की अगुवाई में हुई। सहयोग में सात सीएसपी-डीएसपी, 10 टीआई, आरआई और लाइन बल सहित लगभग 500 का संयुक्त अमला लगाया गया था। 7 जबलपुर में 8 मिनट के अंतराल पर कोरोना संदिग्ध दंपती की मौत हो गई। दोनों को मेडिकल में बीमार होने के बाद भर्ती कराया गया था। पहले पति ने दम तोड़ा और इसके बाद पत्नी की सांसें थम गई। दंपती की यूं एक साथ मौत पर कई तरह की चर्चाएं होती रहीं। पत्नी जहां मेडिकल में ही चतुर्थ श्रेणी कर्मी थी वहीं, पति इसी विभाग से आठ वर्ष पहले रिटायर हुए थे। दोनों को कोरोना सस्पेक्टेड वार्ड में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। मौत का कारण क्या रहा, चिकित्सक भी स्पष्ट नहीं बता पाए। खास बात यह है कि दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 8 जबलपुर के बारदाना व्यापारी को सस्ते में बारदाना दिलाने का झांसा देकर भोपाल के दो ठगों ने 1.89 लाख रुपए की चपत लगा दी। दोनों बारदाना भिजवाने के एवज में व्यापारी से खाते में पैसे ट्रांसफर कराते गए, लेकिन उसे आज तक बारदाना नहीं मिला। अब जालसाज उसका फोन तक नहीं रिसीव करते। पीड़ित ने खितौला थाने में दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। 9 शहरी सीमा के बाहर हाईवे से लेकर अंदर नदी, सड़कों में बीते कुछ सालों में कई तरह के ब्रिजों, अंडर व्हीकल पास और फ्लाई ओवर बनाने का प्लान बनाया गया। इस पर अमल भी हुआ और निर्माण कार्य आरंभ भी हो गये, पर निर्माण की गति है जो जनता को राहत नहीं मिलने देती है। कई में निर्माण आरंभ हुआ तो पूरा होने के हालात ही नहीं बन पा रहे हैं तो कई में काम बेवजह अटका हुआ है, पैसा मिला, टेण्डर की सीमा पर काम थमा सा है। जिम्मेदार विभागों के पास इनको पूरा करने को लेकर सटीक उत्तर नहीं है। विशेष बात यह है कि ब्रिजों के निर्माण में बजट का कोई रोना नहीं है बस हौसलों की कमी नजर आती है। इन ब्रिजों का पूरा निर्माण हो तो पूरे 26 लाख की आबादी को यातायात को लेकर राहत मिल सकती है, लेकिन कार्य की गति, उबाऊ वर्किंग कल्चर के चलते जल्द यह राहत मिलती नहीं दिख रही है। 10 कटंगी के मुख्य मार्गों पर पुलिस की वाहन चैकिंग से बचने के लिए लोडिंग पिकअप वाहन के चालक ने गांव के भीतर का रास्ता पकड़ लिया। परंतु मजदूरों से खचाखच भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार 22 में से 17 मजदूर घायल हो गए।घटना आज सुबह करीब 10 बजे कटंगी के डुंगरिया गांव की है। 11 कोरोना से स्वस्थ होने पर रविवार को 58 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 624 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना के 47 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 58 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 12 हजार 863 हो गई है और रिकवरी रेट 93.28 प्रतिशत हो गया है ।