क्षेत्रीय
13-Mar-2021

1 वारासिवनी थाना क्षेत्र के टिहलीबाई स्कूल के पास ट्रक की टक्कर से बाईक सवार रेलवे कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बंदर झिरिया कोसमी निवासी गजानंद यादव को उपचार के लिये वारासिवनी अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर रैफर कर दिया जिसे परिजनों ने गोंदिया अस्पताल लेकर गये। 2 बढ़ती बस दुर्घटना पर नियंत्रण करने की मांग को लेकर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के द्वारा राज्यपाल के नाम कलेक्टर कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में संगठन के जिलाध्यक्ष राहुलसिंह बैस ने बताया कि बालाघाट से इंदौर जा रही वर्मा ट्रेवल्स की बस १२ मार्च की रात मैनीखापा के पास खाई में गिर गई जिससे दो महिलाओं की मौत हो गई। 3 सालों से शहर की पर्यावरण प्रेमी, सैर करने वाली जनता और तैराकी संघ के सदस्य सुबह और शाम को वनविभाग के रेंजर्स कॉलेज और बजरंग घाट जाते है सालों से यह क्रम अनवरत रूप से चला आ रहा था। जिसमें तैराकी संघ द्वारा भी क्षेत्र को हराभरा रखने के लिए अपनी ओर से न केवल पौधारोपण किया अपितु वन महोत्सव में वनविभाग के साथ सहभागिता निभाते हुए पौधारोपण कार्य में सहयोग कर वनविभाग द्वारा रोपे गये लेकिन बजरंग घाट में वर्षाे पुराने सिद्ध हनुमान मंदिर होने से उसके प्रति लोगों की आस्था भी जुड़ी है। लेकिन जनभावनाओं के विपरित विगत कुछ समय से वनविभाग द्वारा रेलवे क्रार्सिंग मार्ग पर कोरोना की आड़ में गेट लगा दिया गया है। 4 बालाघाट जिले में वन क्षेत्र अधिक होने के साथ साथ उत्तर और दक्षिण वन मंडल के द्वारा जंगलो मे गर्मी के दिनों में वन्य प्राणियो और जंगलो की सुरक्षा दूर दूर तक करने के लिए वन कर्मीयेा के लिए जगह जगह वाच टावर बनाया गया है। जिस पर खड़े होकर जंगल और वन्य प्राणी पर निगरानी रखेंगे। इसी तरह जिले के उत्तर सामान्य वनमंडल के अंतर्गत वनमंडाधिकारी के मार्गदर्शन व निर्देशन में वॉच टॉवर वन बनाया गया है। जो वन्य प्राणियों की सुरक्षा की चुनोती में मददगार बनते हुए दिखाई देंगे। यही नही वर्तमान गर्मी के समय में इस वॉच टॉवर से वन महकमा को दूर-दूर तक निगरानी करने में सहुलियत हो रही हैं। जिससे वन अपराध को रोकने में भी मदद मिल रही हैं। उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र लामता में भी वॉच टॉवर बने हुये हैं। जिसके माध्यम से वन व वन सम्पदा तथा वन्य प्राणियों को सरंक्षण मिल रहा और निगरानी भी हो रही हैं। 5 बिरसा वनपरिक्षेञ अंतर्गत मछुरदा सर्किल में इन दिनों इमारती लकड़ी की कटाई जोरो से हो रही है, फिर भी वनविभाग के अधिकारियों का चुप्पी साधे रहना समझ के परे है। वनविभाग एक ओर जहां वन सम्पदा व वन प्राणियों की सुरक्षा की बात करता है तो वही दूसरी ओर विभागीय कर्मचारियों के लापरवाह रवैये के चलते वन सम्पदा का कत्लेआम होते आ रहा है। विभागीय कर्मचारीयों की लापरवाही की ये दास्तान, मछुरदा सर्किल के प्रभारी बी.डी खांडेकर के कारण सुर्खियां बटोर रही है, जिस पर उच्च अधिकारी ताली बजाते नजर आ रहे है। यही वजह है कि मामला अधिकारियों के संज्ञान में होने पर भी, दोषी कर्मचारी पर कार्यवाही नही की जा रही है।


खबरें और भी हैं